Last Updated on 7 महीना by Abhishek Kumar
Sneha Foundation KYC Update Kaise Kare: यदि आप स्नेहा फाउंडेशन एप का इस्तेमाल कर रहें है तो policy के अनुसार केवाईसी वेरीफाई करना अनिवार्य हो जाता है.
आज के समय में Sneha Coin बहुत तेजी से लोगो के बिच जगह बना रही है. वहीं भविष्य में टीडीएस प्राप्त करना चाहते है तो आपको आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर अपडेट कर देना चाहिए.
Sneha Foundation KYC को Updates करना बहुत ही आसान है. इसके लिए स्नेहा फाउंडेशन ऐप में Login करना होगा. अगर आप “Sneha Coin Kyc” का विडियो देखना चाहते है तो Youtube का पूरा विडियो देखें.
Sneha Foundation KYC Update Kaise Kare
स्नेहा फाउंडेशन ऐप में Kyc Update, Profile Filled, Nominee, Bank Account Update (https://snehacoin.io) करने से संबंधित पूरा प्रोसेस बताया गया है.
स्टेप 1
सबसे पहले स्नेहा फाउंडेशन एप (Sneha Foundation App) ओपन करें.
ऐप के Homepage के सबसे निचे Profile के आइकॉन (मुंडी) पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 2
यहां पर Manage Profile के पेज दिखाई देगा. इस पेज पर Manage Kyc, Manage Profile, Manage Nominee, Manage Bank Accounts जैसी ऑप्शन दिखाई देगा.
सभी ऑप्शन को बारी – बारी से अपडेट करना होगा. अगर आप Profile अपडेट करने के बारे में विडियो के माध्यम से समझना चाहते है तो यूटूब विडियो को जरुर देखिए.
इसे भी पढ़ें: NEET UG Registration 2023 Form Kaise Bhare / नीट फॉर्म भरिए?
स्नेहा फाउंडेशन के सभी जरुरी ऑप्शन को जानिए
Manage Kyc: इस ऑप्शन से ऑनलाइन केवाईसी वेरीफाई करना होता है. Kyc Verification करते समय Aadhaar Card नंबर और Pan Card नंबर दर्ज करना होता है.
Manage Profile: प्रोफाइल अपडेट करते हुए अकाउंट होल्डर से संबंधित जानकारी अपडेट करना होगा.
Manage Nominee: यहां पर Nominee Name अपडेट करना होगा.
Manage Bank Accounts: कमाई के पैसे बैंक में प्राप्त करने के लिए बैंक डिटेल्स ऐड करें. अगर आप बैंक अकाउंट नंबर ऐड करते है तो आप बैंकों में पैसे भेज सकते है.
इसे भी पढ़ें: Sports Betting से लाखों रुपये कैसे कमाए?
Sneha Foundation KYC अपडेट करने फायदे?
किसी भी कंपनी या बैंक से लाभ लेने के लिए Kyc Verify करना आवश्यक है. अगर आप Verify नही करते है तो कुछ सुविधाएं से वंचित रहना पड़ सकता है.
- Kyc Update करने से भविष्य में अकाउंट सक्रीय रहता है.
- Kyc करने के बाद ही टीडीएस का पैसा लेने के लिए दावा किया जा सकता है.
- केवाईसी वेरीफाई करने का मतलब आपको कंपनी जान रही है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में स्नेहा फाउंडेशन केवाईसी अपडेट कैसे करे? (Sneha Foundation KYC Update Kaise Kare) और केवाईसी करने के फायदे भी बताया हूं. इस लेख में यह भी बताया गया है की Kyc Update क्यों करें.
अगर आप स्नेहा फाउंडेशन से रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में बताये या Whatsapp Number: 9470837870 पर संपर्क कर सकते है. आप हमारे यूटूब चैनल को Subscribe जरुर करें.
*Your Query
1- what is sneha india foundation
2- Contact details of New Life Sneha Foundation
3- Sneha Foundation NGO
4- sneha foundation customer care number near rohtas, bihar
5- From Sneha Foundation in hindi
6- sneha foundation kyc update kaise kare