Post Office Me Aadhaar Centre Kaise Khole आधार सेंटर कैसे खोले?

Last updated on December 23rd, 2023 at 10:55 am

Post Office Me Aadhaar Centre Kaise Khole: बेरोजगार युवा को पोस्ट ऑफिस से जुड़कर कमाई करने का सबसे बढियां मौका है. अगर आपको कंप्यूटर से संबंधित Basic Knowledge है तो आप आधार कार्ड का सेंटर खोल सकते है.

आधार कार्ड का सेंटर खोलने से संबंधित अलग प्रोसेस है लेकिन इस लेख में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आधार केंद्र (Aadhaar Centre) खोलने का तरीका बताने वाला हूँ. जिसके बाद पोस्ट पढ़कर SERVICE REQUEST FORM – PARTNERSHIP WITH US फॉर्म को भर सकते है.

Post Office में Aadhaar Card Centre लेने के लिए पोस्ट ऑफिस से पार्टनरशिप फॉर्म भरना होगा. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस (ब्रांच) में जाकर ऑफलाइन फॉर्म के बारे में बात कर सकते है.

Post Office Me Aadhaar Centre Kaise Khole (2)

Post Office Me Aadhaar Centre हेतु ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?

स्टेप 1

आधार कार्ड सेंटर के लिए फॉर्म भरने के लिए पोस्ट ऑफिस के ऑफिसियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाना होगा. अगर आपके स्क्रीन पर फॉर्म का लिंक ओपन नहीं होता है तो आप वर्शन को अपडेट करें.

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये.

Apply Online Form For Adhar Center

स्टेप 2 

आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन होगा. इस फॉर्म में दिए गए सभी डिटेल्स को भरें.

Salutation

Mobile No.

Email

Address First Line

Mandatory Disclaimer

Captcha

फॉर्म में सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.

postoffice

इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े (Aadhaar Card Se Mobile Number Link Kaise Kare)

इसके बाद आपके फॉर्म सबमिट हो जायेगा. इसके बाद यह जरुरी नहीं है की फॉर्म भरे जाने पर आपका सिलेक्शन हो ही जायेगा. जहाँ पर aadhaar कार्ड बनाने व edit करने वाले की जरुरत होती है उसी लोकेशन के अनुसार सेलेक्ट किया जाता है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में पोस्ट ऑफिस में आधार सेंटर कैसे खोले? (Post Office Me Aadhaar Centre Kaise Khole) और आधार कार्ड बनाकर पैसे कमाने के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूं. इस लेख में यह भी बताया हूं की Aadhar Card Centre के लिए फॉर्म कैसे भरे.

यदि आप फॉर्म भरने से संबंधित पूरी जानकारी जानना चाहते है तो यूटूब पर बनाये गए विडियो को देखिए. आप हमारे Website Hindi चैनल को Subscribe भी कर सकते है.

Scroll to Top