Last Updated on 1 year by Abhishek Kumar
What Is Winzo App In Hindi: यदि आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाई करने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दूं यह पोस्ट आपके लिए ही है. इस ऐप के माध्यम से Winzo App Se Paise कमा सकते है.
वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर अनेकों ऐप मौजूद है . जिसमें भरमार Game मिल जाता है. उसी तरह Winzo Android App को Install कर पॉकेट मनी निकाल सकते है. इसके अलावा अन्य तरीका है जिससे पैसे कमाया जा सकता है.
इस पोस्ट में विंजो ऐप डाउनलोड व इनस्टॉल करने से लेकर पैसे कमाने का प्रोसेस भी बताऊंगा. इस पोस्ट में यह भी बताऊंगा की Winzo Account Create करने का तरीका क्या है. आइये जानते है Winzo App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में फुल जानकारी.
विंजो एप क्या है (What Is Winzo App In Hindi)
Winzo App एक प्रकार के गेमिंग प्लेटफार्म है. जिसको Install कर गेम खेलने के साथ पैसे भी कमाई कर सकते है. Winzo Gold App को पैसे कमाने वाला एप्प भी कहा जाता है.
सबसे मुख्य बात यह है की इस ऐप में Contest भी चलते रहते है, यदि आप भाग लेना चाहते है तो Winzo Application का यूज करना होगा.
इस ऐप को 4.4 का रेटिंग भी प्राप्त है जिसको डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है.
जिस तरह से Dream 11 में Game खेलने का ऑप्शन मौजूद रहता है उसी तरह इस ऐप से भी Game Play कर पैसे कमा सकते है. पैसे कमाई करने के बाद बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करने का भी Features मिल जाता है.
Winzo App को कैसे इनस्टॉल करें (How To Install Winzo App)
विंजो ऐप को डाउनलोड करने के लिए किसी भी Browser का सहारा लेना होगा. क्यूंकि यह Play Store पर मौजूद नहीं है. जिस प्रकार से Apk डाउनलोड किया जाता है उसी प्रकार विंजो को डाउनलोड व Install करना होता है.
सबसे पहले गूगल में Winzo App सर्च कीजिए.
आपके स्क्रीन पर सबसे पहले जो Website दिखाई देगा. उस Website पर जाये.
winzogames.com पर विजिट करने के बाद Mobile Number टाइप करने का बॉक्स दिखाई देगा.
बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज कर GET APP LINK SMS पर क्लिक करें.
आपके मोबाइल नंबर पर Sms के जरिये एक लिंक प्राप्त होगा. इस लिंक के माध्यम से Winzo APPS डाउनलोड व Install कर पायेंगे.
Winzo App में अकाउंट बनाने का तरीका (Create Account On Winzo App In Hindi)
यदि आप विंजो पर Account बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोंच रहें है तो सबसे पहले आपको एक Account बनाना होगा. इस Account के जरिये गेम खेलकर पैसे कमाई कर सकते है.
स्टेप 1
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.winzogames.com से विंजो अप्प इनस्टॉल करें.
ऐप को ओपन करते ही भाषा सिलेक्ट कर Continue बटन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 2
अगले स्क्रीन पर बॉक्स में Mobile Number टाइप कर Send A Code के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
कॉल के द्वारा Account का वेरिफिकेशन किया जाता है.
स्टेप 3
इसके बाद Apply Referral Code के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Account होल्डर का नाम और Avtar सिलेक्ट कीजिए. इस तरह से Account Create कर सकते है.
Winzo एप्प से Game कैसे खेलें?
गेम खेलने के लिए सबसे पहले Account बनाये. अकाउंट बनाने के बाद Wallet में पैसे ऐड करें. इसके बाद ही गेम खेलने का ऑप्शन मिलता है.
यदि आप गेम खेलकर जित हासिल करते है और App को रेफ़र करते है तो आपको पैसे मिलता है.
इन्हें भी पढ़े
- किसी भी चैनल का विडियो अपलोड कर पैसे कैसे कमाए?
- विज्ञापन से पैसे कैसे कमाए. Ads Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
- Real11 App Se Paise Kaise Kamaye
- Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: Pinterest से पैसे कैसे कमाए
- Cash4Offers क्या है Cash4Offers से पैसे कैसे कमाये
- पोस्ट ऑफिस बैंक से वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें.
Winzo App से पैसे कैसे कमाए – Earn Money From Winzo App
विंजो ऐप से पैसे कमाने के कुछ तरीका बताने वाला हूं जिसको इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे कमाई कर सकते है.
(1.) Spin To Win : स्पिन बटन पर क्लिक कर 1000 रुपये तक पैसे कमाई कर सकते है.
(2.) Daily Puzzle : अगर आप गेम खेलकर पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दूं आपके पास बढियां मौका है. फ्री में अलग – अलग प्रकार के गेम खेलकर 1000 रुपये तक जीत सकते है.
(3.) WINZOBAAZI : जिसको सामान्य गेम पसंद है वो लूडो, रमी जैसी गेम खेलकर पैसे Earn कर पायेंगे. इस सेक्शन में अनेकों केटेगरी होते है जिसको सिलेक्ट कर अलग – अलग प्रकार के गेम खेल सकते है.
(4.) Fantasy League: अगर आप क्रिकेट, फुटबॉल , कब्बडी जैसी गेम खेलना पसंद करते है तो इस ऑप्शन की ओर जा सकते है. उदाहरण के लिए My11Circle App को यहीं से प्ले कर पायेंगे.
(5.) Winzo TV Winzo App: मनोरंजन करके पैसे कमाने के बारे में सोंचने वाले यूजर के लिए यह सेक्शन बढियां है. इसमें आपको विडियो देखकर Point इकठा करना होता है जिसके बाद पैसे कमा सकते है.
(6.) Promotion: प्रमोशन करके पैसे कमाने का मौका यूजर को ही मिलता है. यहां पर एप्प को प्रमोशन कराने पर पैसे दिए जाते है.
(7.) Referral Program: रेफरल के माध्यम से पैसे कमाने का मौका मिलता है. यदि आप इस ऐप को किसी फ्रेंड के पास भेजते है और वो Sign Up करता है तो आपको Rs. 100 क्रेडिट व अकाउंट बनाने वाले यूजर को 50Rs. दिए जाते है. इस अताढ़ से ऑनलाइन ऐप से पैसे कमाई कर सकते है.
वॉलेट में पैसे ऐड कैसे करें (Add Money In Winzo App)
विंजो एप्प में पैसे ऐड करने के लिए Account में Login पर Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
Add Money पर क्लिक करने के बाद Winzo App में पैसे डाल सकते है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में विंजो एप क्या है (What Is Winzo App In Hindi) और पैसे कमाई करने का तरीका बताया हूं. इस पोस्ट में यह भी बताया हूं की ऑनलाइन अकाउंट बनाने के लिए प्रोसेस क्या है. यदि आप पूरा पोस्ट पढ़ते है तो App Install करने के बारे में भी जानकारियां मिल जायेगा.
गूगल में अनेकों लीगल और Unligal प्रकार के App मौजूद है. जिसमें से सही App का चुनाव करना आपका काम है. किसी भी App को यूज करने से पहले छोटी से छोटी गलती से सावधान रहना पड़ता है. आप हमारे Website Hindi यूटूब Channel को Subscribe कर सकते है.
Leave a Reply