Google Task Mate क्या है? पूरी जानकारी!

Last Updated on 4 महीना by websitehindi

Google Task Mate Kya Hai In Hindi: आज के समय में Google Play Store पर Tast Mate App तहलका मचा दिया है. जब से Beta Version में ऐप को लौंच किया गया है तभी से लोग इस ऐप के दीवाने हो गए है.

यदि आप पंजीकरण करने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही जगह है. क्यूंकि यहां पर आपको Referral कोड प्राप्त होता है जिससे आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इस लेख में गूगल टास्क क्या होता है के बारे में बताने वाला हूं.

google-task-mate-kya-hai-hindi

Google Task Mate क्या है?

Task Mate एप्लीकेशन से छोटे – छोटे टास्क पुरे किये जाते है. यह एक Task Management Mobile Application है. जिसको Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है.

टास्क एंड्राइड एप्लीकेशन द्वारा आपके लोकेशन और यूजर के हिसाब से टास्क दिया जाता है. अगर आप पैसे कमाई कर लेते है तो Upi के माध्यम से डायरेक्ट बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

इसे भी पढ़ें: नजरी नक्शा कैसे बनाया जाता है? (Najri Naksha Kaise Banye)

Task Mate Download कैसे करें?

गूगल टास्क मेट (Google Task Mate) एप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाये.

गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद Task Mate सर्च करें.

इसके बाद Install पर क्लिक कर फोन में इनस्टॉल कर सकते है.

इसे भी पढ़ें: जॉइंट अकाउंट क्या होता है? (Joint Account Kya Hota Hai Hindi)

टास्क एप में टास्क कैसे मिलता है?

गूगल टास्क के माध्यम से Survery कम्प्लीट करना, दूकान का इनफार्मेशन दर्ज करना इस तरह के टास्क कम्प्लीट करने पर घर बैठे पैसे कमा सकते है.

 

Task Mate Join Kaise Kare

गूगल टास्क मेट ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले Google Task Mate डाउनलोड कर इनस्टॉल करें.

ऐप इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें.

ऐप  को ओपन करने के बाद ईमेल आईडी सेलेक्ट करना होगा.

अगले पेज पर Language का चुनाव करना होगा. भाषा सेलेक्ट करते ही Referral Code की जरुरत होती है. जिसके बाद Google यूजर आसानी से पैसे कमाई कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: न्यू वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करे? (New Voter Card Download Kaise Kare)

गूगल टास्क मेट पर किस तरह के टास्क दिए जाते है?

Google द्वारा जारी किए गए ऐप के माध्यम से अलग – अलग प्रकार के टास्क दिए जाते है जो इस प्रकार है.

  • प्रश्नों का उत्तर देकर टास्क कम्प्लीट करना.
  • किसी मॉल, दुकान, घर का फोटो अपडेट करना.
  • ट्रांसक्रिप्शन करना.
  • Survey को कम्प्लीट करना.
  • दुकान के डिटेल्स चेक करना.
  • भाषा को ट्रांसलेट करना

 

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में Google Task Mate क्या है? और इनको डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है. इस लेख में यह भी बताया गया है की ज्वाइन करते समय Referral Code का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

यदि आप हर दिन पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है तो गूगल टास्क एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करना होगा. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को भी Subscribe कर सकते है.

*Your Query

1- Earn money by completing tasks

2- How to use and earn money from Google Task Mate

3- task mate ios

4- google task mate login

5- google task mate apk

6- is task mate app safe

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top