Last Updated on 7 months by Abhishek Kumar
How To Stop Facebook From Tracking Me Android In Hindi: फेसबुक यूज करते हो तो फेसबुक के एक्टिविटी पर आपको ध्यान देना होगा | फेसबुक आपके द्वारा किए गए सभी एक्टिविटी पर नजर रखता है |
इसके अलावा आपके कॉल, Sms, गैलरी के सभी फोटो पर नजर रखता है | अगर आप अपनी फ़ोन के सभी गतिविधि को सिक्योर रखना चाहते है तो Facebook Settings को Turn Off जरुर करें |
अगर आप फेसबुक के ट्रेकिंग फीचर को बंद करना चाहते है (How Do I Stop Facebook From Tracking My Phone? ) तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |

How To Stop Facebook From Tracking Me Android In Hindi
फेसबुक के ट्रैकिंग एक्टिविटी को Off करने के लिए बताये गए स्टेप को फॉलो करें |
स्टेप 1
सबसे पहले Facebook App को ओपन करें |
फेसबुक एप्प को ओपन करने के बाद टॉप में लेफ्ट साइड में तीन पड़ी लाइन (प्रोफाइल) पर क्लिक करें |

स्टेप 2
इस पेज पर Settings & Privacy > Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 3
अगले स्टेप में Security के अंदर Off Facebook Activity पर क्लिक करें |

स्टेप 4
इस पेज पर जितने भी Facebook द्वारा एक्टिविटी चेक किया जाता है वो सभी दिखाई देगा |
यहां पर पहले से रिकॉर्ड एक्टिविटी को क्लियर करना होगा | यहां से आगे बढ़ने के लिए Clear Activity पर क्लिक करे |
अगले पेज पर भी Clear Activity पर क्लिक करें |

स्टेप 5
पहले से रिकॉर्ड सभी एक्टिविटी डिलीट हो गए है | अगर आप चाहते है भविष्य में फेसबुक आपके डाटा को ट्रैक न कर सके, तो Disconnect Future Activity पर क्लिक करें |
अगले स्टेप में Facebook के इस फ्यूचर को Off करने के Future Off Facebook Activity के सामने वाली बटन को Off करें |
इसके बाद Turn Off के बटन पर क्लिक करें |

Facebook Tracking एक्टिविटी को ऑफ करने के फायदे
फेसबुक के ट्रैकिंग एक्टिविटी को Off करने से आपका डाटा कभी भी लोस नहीं होगा |
आप अपने फ़ोन से क्या एक्टिविटी कर रहें है इन सभी को फेसबुक दूर रखा जा सकता है |
फेसबुक अपने User के हर एक्टिविटी के बारे में जनता है |
अगर आप अपना डिटेल्स अपने पास रखना चाहते है तो फेसबुक के इस सेटिंग को Turn Off करें |
निष्कर्ष : इस पोस्ट में फेसबुक के ट्रैकिंग एक्टिविटी को ऑफ कैसे करें? (How To Stop Facebook From Tracking Me Android In Hindi) के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |
अगर आप अपना डिटेल्स Facebook से छिपाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें व वेबसाइट हिंदी के यूटूब चैनल को Subscribe करें |
Change your off-Facebook activity settings – Youtube Video
यह भी पढ़ें
Leave a Reply