Correction Form In Bpsc 68th Combined Competitive Examination

Last updated on July 26th, 2023 at 08:11 pm

Correction Form In Bpsc 68th Combined Competitive Examination: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बी.पी.एस.सी) की ओर से 68th कंबाइंड कॉम्पेटेटिव एग्जामिनेशन के लिए एप्लीकेशन प्रकाशित किया गया है.

अगर आप स्नातक डिग्री योग्यता के उम्मीदवार है तो 68th Combined Competitive Examination का फॉर्म भर सकते है. वहीं फॉर्म में सुधार व बदलाव करना हो तो ऑफिसियल वेबसाइट से करेक्शन कर सकते है.

फॉर्म भरने के बाद किसी भी पर्सनल डिटेल्स में गलती हो जाता है तो आसानी से आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते है. (Correction Form In Bpsc 68th Combined Competitive Examination)

Correction Form In Bpsc 68th Combined Competitive Examination

Bpsc 68th कंबाइंड कॉम्पेटेटिव एग्जामिनेशन फॉर्म में करेक्शन कैसे करे.

Correction Form In Bpsc 68th Combined Competitive Exam

“Bpsc 68th Combined Competitive Examination” फॉर्म में सुधार या बदलाव करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home पर जाये.

ऑफिसियल साईट पर जाने के बाद Username, Password और Captcha दर्ज कर Login कीजिए.

Login करने के बाद UPDATE YOUR REGISTRATION INFORMATION के बटन पर क्लिक कीजिए.

आपके Screen पर एक फॉर्म दिखाई देगा. फॉर्म में आप अपने मर्जी से  पर्सनल इनफार्मेशन में सुधार या बदलाव कर सकते है.

नोट: Bpsc 68th Combined Competitive Examination के फॉर्म में बदलाव करने के लिए आपको एक चांस भी दिया जाता है लेकिन यह Payment करने से पहले करेक्शन करना होगा.

अगर आप पेमेंट करने से पहले दो या तीन बार से ज्यादा करेक्शन करते है तो आपका अकाउंट करेक्शन करने के लिए ब्लॉक हो जाता है.

इसके अलावा फॉर्म भरने के तिथि समाप्त होने के बाद 7 दिन तक Edit करने का प्रावधान होता है. अधिक जानने के लिए Bpsc 68th का Notification के 6. नंबर कॉलम को पढ़िए.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में बिहार लोक सेवा आयोग के फॉर्म में सुधार (Correction Form In Bpsc 68th Combined Competitive Examination) कराना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है. इस वेबसाइट पर यह बताया गया है की Application Form में गलती होने के बाद सुधार कैसे करे.

इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की रजिस्ट्रेशन करने के बाद 7 दिनों तक Edit कर फॉर्म में करेक्शन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe जरुर करे.

इसे भी पढ़ें 

Your Query

1- How to Correct BPSC Application Form 2022
2- 68th BPSC application form correction window in online mode
3- Correction Window Opens at bpsc.bih.nic.in
4- How can I edit BPSC application after submission?
5- How to fill BPSC form online?
6- How many attempts are there for BPSC for government employees?

Scroll to Top