Ignou Bed Admission के लिए आवेदन कैसे करें

Ignou Bed Admission के लिए आवेदन कैसे करें: अगर आप B.Ed करने के बारे में सोंच रहें है तो BACHELOR OF EDUCATION एंट्रेंस Exam के लिए आवेदन कर सकते है.

B.Ed. Programme में एडमिशन कराने के लिए इग्नोऊ (Ignou) द्वारा Apply Online का लिंक जारी कर दिया है. अगर आप बैचलर ऑफ एजुकेशन के कोर्स कम्प्लीट करना चाहते है तो इस लेख को पढ़िए.

इग्नोऊ (Ignou) में एडमिशन कराने के लिए Egibility होना जरुरी है. यदि आप B.Ed करना चाहते है तो आपके पास ग्रेजुएशन कम्प्लीट होना चाहिए. इस आर्टिकल में एक विडियो भी लगाया हूँ. जिसको देखने के बाद Apply करने का प्रोसेस देख पायेंगे.

Ignou Bed Admission online apply

Ignou Bed Admission Entrance Exam 2023

अगर आप टीचर का नौकरी करना चाहते है तो B.Ed Course करना अनिवार्य होगा. बीएड कोर्स करने के लिए Ignou Entrance Exam क्लियर कर सकते है.

ignou b.ed online application form kaise Bhare

इग्नोऊ वेबसाइट से ऑनलाइन एडमिशन कराने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.

https://eportal.ignou.ac.in/entrancebed/Default.aspx#end
यहां पर स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ, ताकि आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकें.
स्टेप 1
सबसे पहले इग्नोऊ के ऑनलाइन apply करने वाला वेबसाइट पर जाये.
सबसे पहले अकाउंट रजिस्टर करना होगा. आगे बढ़ने के लिए register yourself बटन पर क्लिक कीजिए.

ignou admission
स्टेप 2
आपके सामने एक फॉर्म खुलकर दिखाई देगा. यहां पर पर्सनल इनफार्मेशन , ईमेल और पासवर्ड दर्ज कर submit बटन पर क्लिक कीजिए.

ignou bed addmission
ignou bed addmission

आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा. यहां पर username और पासवर्ड दिखाई देगा. अब आप login पेज पर आसानी से login कर सकते है.
स्टेप 3
अगले स्टेप में login id और password दर्ज कर login कीजिए.
स्टेप 4
अगले स्क्रीन पर ऐसा पेज ओपन होगा, जहाँ से 9 स्टेप में फॉर्म को कम्प्लीट करने के लिए कहा जायेगा. जो इस प्रकार है.
1. programme details
2. personal details
3. educational qualification
4. professional qualifications
5. correspondence details
6. teaching experience
7. upload documents
8. confirm details
9. fee details

ignou entrance exam

योग्यता (Eligibililty)

बैचलर डिग्री / मास्टर डिग्री / सोशल साइंस / कॉमर्स / बैचलर इन इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी डिग्री आपके पास होना चाहिए.

इसके अलावा NCTE से फेस टू फेस कोर्स कम्प्लीट होना चाहिए. इसके बाद आसानी से Entrance Exam के लिए फॉर्म भर सकते है.

आवेदन फीस और फीस स्ट्रक्चर

ऑनलाइन आवेदन करते समय Entrance Exam के लिए 1000 रुपये भुगतान करना होगा.

यदि Entrance Exam क्लियर कर लेते है तो 55,000 रुपये बीएड प्रोग्राम के लिए भुगतान करना होगा.

Youtube Video For Ignou B.ed Entrance Exam

Bed Addmission के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

यदि आप बैचलर ऑफ़ एजुकेशन का Entrance Exam क्लियर करने के लिए फॉर्म भरना चाहते है तो सबसे पहले जरुरी Document के बारे में बता लगाना होगा. यहां पर उन सभी Documents के बारे में बता रहा हूं. जिसको अपलोड करना आवश्यक है.

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • क्वालिफिकेशन – ग्रेजुएशन मार्कशीट
  • प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन NCTE एप्रूव्ड कोर्स का मार्कशीट
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट

इन्हें भी पढ़ें 

ऑनलाइन पेमेंट्स कैसे करें.

Ignou Entrance Test हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दू पेमेंट करने के लिए अनेकों माध्यम है. जिसको इस्तेमाल कर आसानी से पेमेंट भुगतान कर पायेंगे जो इस प्रकार है.

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड.
  • मास्टर कार्ड
  • इन्टरनेट बैंकिंग

इग्नोऊ कांटेक्ट डिटेल्स

इग्नोऊ से बी.एड प्रोग्राम में एडमिशन कराने से संबंधित कांटेक्ट नंबर शेयर कर रहा हूँ. यदि आपको किसी भी प्रकार के परेशानी होती है तो आप दिए गए नंबर और ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते है.

Contact No.011-29572945

Email id: soe@ignou.ac.in

Prof. CB Sharma

Contact No.011-011-29531457, 29571708

Email id: cbsharma@ignou.ac.in

Prof. Dasyam.Venkateshwarlu

Contact No.011-29572962 M: 9868918609, 9412606505

Email id: dvenkatesh@ignou.ac.in,venkatdasyam@yahoo.co.in

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में Ignou Bed Admission के लिए आवेदन कैसे करें के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूं. इस पोस्ट में यह भी बतया हूँ की ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर पेमेंट भुगतान करने के तक पूरा प्रोसेस क्या है.

इस लेख में एक विडियो भी लगाया हूं . इस विडियो से पूरा प्रोसेस जानने के बाद आप समझ जायेंगे की Entrance Exam के लिए फॉर्म भरने का तरीका क्या है. यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में बताये. आप हमारे वेबसाइट हिंदी चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते है.

Your Query

1- What is the last date of B Ed in IGNOU?
2- How can I get admission in BEd in IGNOU?
3- How to apply for BEd in IGNOU 2022?
4- IGNOU B.Ed 2023 Registration kaise kare
5- IGNOU Distance B.Ed Admissions 2023
6- ignou b ed 2022 application form last date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top