Coinswitch Kuber App क्या है? कॉइन स्विच कुबेर एप्प से पैसे कैसे कमाए

Last updated on January 6th, 2024 at 01:16 pm

Coinswitch Kuber App In Hindi: अगर आप ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी का खरीद – विक्री कर पैसे कमाई करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए. क्यूंकि इस पोस्ट में Coinswitch Kuber App क्या होता है के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है.

जैसा की आप जानते है आज के समय में हर कोई ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाई करने के बारे में सोंच रहा है. यदि आपको ऑनलाइन पैसे कमाई करने नहीं आता है तो Coin Switch Kuber App की ओर जा सकते है.

इस आर्टिकल में कॉइन स्विच एप पर Account भी बनाने का तरीका बताया हूं. ताकि आप मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने के बाद फुल Kyc वेरीफाई कर सकें. आइये जानते है Coinswitch Kuber App क्या होता है.

Coinswitch Kuber App

कॉइन स्विच कुबेर एप्प क्या है (Coinswitch Kuber App In Hindi)

“Coinswitch Kuber App” एक इंडियन ट्रेडिंग ऐप है. जिसको डाउनलोड कर अलग – अलग प्रकार के क्रिप्टोकरेन्सी खरीद कर बेच सकते है. इस ऐप को 31 मई 2020 को रिलीज़ किया गया है.

सबसे मुख्य बात यह है की इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके है. जिसकी रेटिंग 4.1 है. यदि आप इस ऐप को Install करना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाये.

इस ऐप से Bitcoin, Ripple, Ethereum, Litecoin जैसी अनेकों प्रकार के कॉइन ख़रीदा जा सकता है. जिसको आप Trending करने पैसे कमाई कर सकते है.

वहीँ पैसे की फंडिंग की बात करें तो आपको बता दू Paradigm, Tiger Global Management, Sequoia Capital, Rabbit Capital द्वारा फंडिंग प्राप्त है.

Coinswitch Kuber Download Kaise Kare

Coinswitch Kuber ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले Google Play स्टोर पर जाये. गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद Coinswitch Kuber सर्च करें.

आपके स्क्रीन पर कुबेर ऐप दिखाई देगा . इसके बाद आसानी से डाउनलोड व Install कर सकते है.

कॉइनस्विच ऐप लगने वाले जरुरत के दस्तावेज

यदि आप Coin Switch Kuber App यूज करना चाहते है तो आपको बता दू निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स

कॉइन स्विच कुबेर एप पर अकाउंट कैसे बनाये?

Coin Switch Kuber ऐप पर Account बनाने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है.

सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करें .

मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक Otp प्राप्त होता है. मोबाइल नंबर वेरीफाई करते ही आपका Account बनकर तैयार हो जायेगा.

Coinswitch Kuber अप्प पर KYC कम्प्लीट कैसे करें

Coinswitch Kuber ऐप पर Kyc करने के लिए सबसे पहले ऐप में Login करें.

ऐप में Login करने के बाद Profile के आइकॉन पर क्लिक करें.

इसके आगे बढ़ने के लिए User Verification के ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां पर यूजर का पर्सनल डिटेल्स देने होंगे .

इस पेज पर Email Id भी फिल करें. इसके बाद आपके Email पर एक Otp प्राप्त होगा. अब आप आसानी से Email Id वेरीफाई कर सकते है.

पैन Card का फ्रंट और बेक फोटो को स्कैन कर अपलोड करें.

इसके साथ एक आइडेंटिटी कार्ड (आधार Card / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड ) का फोटो अपलोड करना होगा.

वहीँ आगे बढ़ने पर यूजर का सेल्फी अपलोड करते है 5 मिनट में आपके Account में Kyc कम्प्लीट हो जायेगा.

Coinswitch Kuber App में बैंक डिटेल्स ऐड कैसे करें

बैंक का खता संख्या ऐड करने के लिए Bank Details में जाने के बाद Account नंबर, Ifsc कोड व नाम जैसी जानकारी भरने होंगे.

आपके Email Id पर एक Otp प्राप्त होगा. Otp भरते ही आपका Account वेरीफाई हो जायेगा.

Coinswitch Kuber App से पैसे कमाई करने का तरीका

#Coinswitchkuberapp द्वारा पैसे कमाई करने के लिए सबसे पहले Account बनाये.

Account क्रिएट करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी को Buy करना होगा. आप अपने पैसे के हिसाब से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते है.

सबसे मुख्य बात यह है की आप 100 रुपये से Bitcoin खरीद कर ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू कर सकते है. यदि आप ज्यादा मूल्य पर Bitcoin सेल करते है तो आपको मुनाफा होता है.

दोस्तों के साथ रेफ़र करते है तो आपको 50 रुपये का लाभ मिलेगा. यानि की आपको 50 रुपये का बिटकॉइन प्राप्त होता है. इस तरह से अनेकों फ्रेंड्स के पास रेफ़र करते है तो आपको ज्यादा कमाई होना तय है.

Coinswitch Kuber App से पैसे Withdraw कैसे करें

  • Account में Login करने के बाद Profile के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • अब आपको Available Balance के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • आगे बढ़ने के लिए Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां पर 100 रुपये से ज्यादा अमाउंट दर्ज करें.

यहां पर बैंक डिटेल्स कन्फर्म करने के बाद Otp से वेरीफाई करते ही 5 मिनट के अंदर आपके अकाउंट में पैसे ऐड हो जाता है. इस तरह से घर बैठे पैसे कमाई करने के साथ Withdraw कर सकते है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Coinswitch Kuber App क्या है? कॉइन स्विच कुबेर एप्प से पैसे कैसे कमाए के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की कॉइन स्विच ऐप में किस प्रकार के डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा है.

इन्हें भी पढ़िए 

Scroll to Top