Last updated on August 4th, 2023 at 08:19 pm
जैसा की आप जानते है अमेज़न पुरे दुनियां के Top Shopping Site में से एक है | Amazon साईट से ऑनलाइन शौपिंग करने के साथ – साथ कमाई करने का मौका भी मिलता है | इस पोस्ट के टाइटल – Amazon Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सही जानकारी शेयर किया गया है |
वहीं Amazon में कार्य करने वाले कर्मचारी की बात करें तो आपको बता दू इसमें लाखों लोग 24 घंटे कार्य करते है | Amazon Shopping से अनेको व्यक्ति का जीवन चल रहा है | कहा जाये तो कम या ज्यादा कमाई करने के साथ लोग करोड़ो रुपये का कमाई करते है |
भारत में ऐसे अनेको लोगो का मानना होता है की Online Earning करने का मौका मिल जाये तो आपको बता दू अमेज़न शौपिंग वेबसाइट पर बहुत सारे वर्क घर से करना होता है | इसलिए इस पोस्ट में यह बताने वाला हूँ की Amazon Se Business Kaise Kare अमेज़न से पैसे कैसे कमायें – Amazon Se Paise Kaise Kamaye
अमेज़न से पैसे कैसे कमाए? Amazon Se Paise Kaise Kamaye
Amazon से पैसे कमाई करने के लिए अनेकों ऑप्शन मिल जाता है | यानि की आप घर बैठे Work From Home कर सकते है | इसके अलावा अनेको सोशल साईट मौजूद है जिसका इस्तेमाल कर अमेज़न से पैसे कमाई करने का मौका मिलता है |
यदि आप Online Work करना चाहते है तो Amazon के साथ देनेवाली कंपनियां के साथ जुड़कर पैसे कमाई करने का मौका मिलता है | अस आर्टिकल में अमेज़न से कमाई होने वाले 5 तरीका बताने वाला हूँ |
Amazon से पैसे कमाने के लिए 5 तरीके |
इस पोस्ट में अमेज़न से कमाई करने के पञ्च तरीके बताने वाला हूँ , जो इस प्रकार है |
(1.) Amazon Affiliate Marketing
यदि आप अमेज़न से कमाई करना चाहते है तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए Best ऑप्शन हो सकता है | दुनियां में बहुत सारे लोग Amazon के एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाई करना चाहते है | ऐसे में आपके पास मोबाइल या लैपटॉप है तो आप घर बैठे प्रोडक्ट का प्रचार कर Amazon एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाई कर सकते है |
Amazon Affiliate Marketing से पैसे कमाई करने के लिए सबसे पहले Amazon से परमिशन (Registration) लेना होता है | यानि की आपको अपना वेबसाइट या ईमेल वेरीफाई कारना होता है | इसके बाद प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर करते है और आपके लिंक से कोई खरीदारी करता है |
लिंक से खरीदारी करने पर 5 % से 20 % तक कमाई होता है | इसके अलावा वेबसाइट या Youtube पर भी Amazon एफिलिएट का लिंक शेयर कर सकते है | यहां पर ओरिजिनल कमाई कमीशन पर ही होता है | अब आप समझ गए होंगे की Amazon Affiliate Programme से पैसे कमाई कैसे करे |
अगर आपके पास किसी भी प्रकार के वेबसाइट नहीं है तो भी यूटूब चैनल का इस्तेमाल कर एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाई किया जा सकता है | एफिलिएट से पैसे कमाई करने के लिए प्रोडक्ट का लिंक विडियो के डिस्क्रिप्शन में डालना होता है | जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक कर प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको प्रोडक्ट के ऊपर का कुछ कमीशन शेयर किया जाता है | इस तरह से अमेज़न से कमाई किया जा सकता है |
इसे भी पढ़िए |
- Best Audio Interface With Cubase Software Buy Amazon | यहां से खरीदें ऑडियो इंटरफ़ेस
- Samsung SSD क्या है? सैमसंग का हार्ड डिस्क कहां से ख़रीदे ?
- Shiprocket से कहीं भी सामान (प्रोडक्ट्स) डिलीवरी कैसे करें?
- किसी भी ब्राउज़र में Down website को फ़ास्ट open कैसे करे !
(2.) Amazon Seller
Amazon से Earning करने के लिए Amazon Seller बनकर पैसे कमाई करना बहुत ही आसान है | अमेज़न से सेलर बनने के लिए अमेज़न शौपिंग साईट पर Registration करना होता है | पंजीकरण करने के लिए Seller को User Id और पासवर्ड दे दिया जाता है |
जो लोग Amazon पर किसी प्रोडक्ट को सेल करते है उन्हें कुछ कमीशन रखकर उनके प्रोडक्ट का दाम दे दिया जाता है | सेल्लिंग करने वाले Seller को सभी प्रोडक्ट के अनुसार Terms & Condition पर ध्यान देना होता है | दुनियां में अनेकों लोग Products सेल कर सेलर के रूप में पैसे कमाई कर रहें है |
(3.) Amazon Delivery Boy
अमेज़न से पैसे कमाई करने के साथ Amazon का डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमाई करना बहुत ही आसान है | जैसा की आप जानते है Amazon द्वारा ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रदान किया जाता है | ऐसे में काम के तलाश में है तो Amazon द्वारा डिलीवरी बॉय का नौकरी कर सकते है |
अमेज़न द्वारा इंडिया के बहुत सारे कंपनियों से कूरियर भेजने के लिए समझौता किया जाता है | आप इस तरह से समझ सकते है की Amazon सभी जगह कूरियर डिलीवर करता है तो Amazon के तहत लड़का या लड़की कमाई कर सकते है | ऐसे ही इंडिया में अनेको लोग डिलीवरी का वर्क करने के लिए काम कर रहें है |
(4.) Amazon Mturk
यदि आप अमेज़न से पैसे कमाई करना चाहते है तो Amazon Mturk आपके लिए Best साईट हो सकता है | सबसे पहले Amazon Mturk को ज्वाइन करना होता है | इसके बाद जो लोग मेम्बर बनते है वह अमेज़न के अलावा कई कंपनियों के लिए कार्य करते है |
उत्पादों के संबंधित जानकारी इकठ्ठा करना, सोशल मीडिया पर विडियो बनाने के साथ पोरमोसन करना होता है | अगर Amazon के लिए काम करते है तो डुप्लीकेट चीजो को पता लगाना ही मेम्बर का काम होता है | यदि आप पैसे कमाई करना चाहते है तो Amazon Ka Mturk ज्वाइन कर सकते है |
(5.) Data Entry For Amazon
डाटा एंट्री का काम किसको पसंद नहीं है | यदि आप अच्छे से टाइपिंग और कंप्यूटर के बारे में नॉलेज रखते है तो समझिए Amazon द्वारा नौकरी पक्की है | जैसा की हम जानते है Amazon के पास अनेको Category मौजूद है जिसमें तरह – तरह के उत्पाद भी शामिल है |
Amazon में जरुरत के अनुसार जो डाटा एंट्री में एक्सपर्ट होते है उन्हें उनके क्षमता के अनुसार जॉब दे दिया जाता है | यह जॉब आपके लोकेशन के अनुसार आपको वहीं के भाषा में दे दिया जाता है |
वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम के पोस्ट में अमेज़न से पैसे कैसे कमायें (Amazon Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Amazon Se Business कैसे किया जाता है | इसके अलावा विशेष जानकारी जानना चाहते है तो website hindi youtube चैनल का विडियो देखें और चैनल को सब्सक्राइब करें |