Npcil Recruitment 2022 : अपरेंटिस पदों पर भर्ती

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत अपरेंटिस ट्रेड पोस्ट पर आवेदन आमंत्रित किया गया है | यदि आप आईटीआई या समकक्ष योग्यता रखते है तो आसानी से अपरेंटिस पदों (Npcil Recruitment) पर आवेदन कर सकते है | Nuclear Power Corporation India Limited के तहत 177 पदों पर रिक्ति मौजूद है |

इस विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार के ट्रेड दिए गए है | यदि आप Eligible है तो क्वालिफिकेशन के अनुसार दिए गए ट्रेड पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है | आइये जानते है Npcil Recruitment द्वारा दिए गए Apprentice Post पर आवेदन कैसे करे |

npcil recruitment apprentice post

Npcil Recruitment 2022 : अपरेंटिस पदों पर भर्ती

इस पोस्ट में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए डिटेल्स शेयर किया गया है |

Important Dates For Npcil – महत्वपूर्ण तिथियां

अपरेंटिस पदों पर ऑफलाइन आवेदन शुरू हो गया है | वहीं ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 है |

Age Limit – आयु सीमा

अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 14 वर्ष से 24 वर्ष है | यानि की आपका उम्र 24 वर्ष तक है तो आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

अलग – अलग ट्रैड के अनुसार अलग – अलग क्वालिफिकेशन दिया गया है | आप अपने ट्रेड के अनुसार ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

ट्रेड क्वालिफिकेशन
इलेक्ट्रीशियनIti In Electrician Trade
फिटरIti In Fitter Trade
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिकIti In Instrument Mechanic Trade
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकIti In Electronic Mechanic Trade
पीएसएए / सीओपीएIti In Psaa/Copa Trade
वेल्डरIti In Welder Trade
टर्नरIti In Turner Trade
मचिनिस्टIti In Machinist Trade
रेफ्रिजरेशन & एयरकंडीशनिंग मैकेनिकIti In Refrigeration & Air-Conditioning Mechanic

इसे भी पढ़िए |

रिक्ति विवरण

वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में रिक्ति विवरण डिटेल्स में शेयर किया हूँ, जो इस प्रकार है |

ट्रेड पदों की संख्या
इलेक्ट्रीशियन47
फिटर47
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक18
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक18
पीएसएए / सीओपीए10
वेल्डर10
टर्नर10
मचिनिस्ट08
रेफ्रिजरेशन & एयरकंडीशनिंग मैकेनिक09

 

Selection Process For Apprentice Post – चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को उनके द्वारा आईटीआई स्टैण्डर्ड / पाठ्यक्रम में प्रप्तांगो के आधार पर प्रशिक्षण के लिए शोर्ट लिस्ट किया जायेगा |

चयनित उम्मीदवारों को प्रक्षिक्षण के लिए रिपोर्ट करते समय जिला पुलिस प्राधिकारी से एक पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र एवं संबंधित संसथान से चरित्र / आचरण प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा |

Other General Conditions – एनी सामान्य शर्ते

शिक्षुता प्रशिक्षमण की अवधि के वाल एक वर्ष की होगी |

चयनित शिक्षुओं को किसी भी प्रकार का परिवहन / हॉस्टल सुविधा या अन्य किसी प्रकार का आवासीय घर इत्यादि नहीं कराया जायेगा |

चयनित शिक्षुओं का नियोजन कारपोरेशन की आवश्यकतानुसार चिकित्सीय रूप से फिट शोषित किए जाने पर निर्भर है | ऐसे सभी नियोजन भी कारपोरेशन से संबंधित नियमो पर नित्भर होंगे |

शिक्षुओं का नियोजन शिक्षुता अधिनियम 1961 के प्रावधानों के अनुसार है अत : यह एनपीसीआईएल के लिए बाध्यकारी नहीं होगा की वे किसी शिक्शु को उसके शिक्षुता प्रशिक्षण पूरा करने के बाद किसी प्रकार का रोजगार दे और न ही ये शिक्षु के लिए बाध्यकारी होगा की वे एनपीसीआईएल के तहत किसी रोजगार की स्वीकार करे |

प्रबंधन किसी विशेष ट्रेड अथवा यहां तक की शिक्षु की समस्त नियोजन प्रक्रिया को भी बिना कोई कारन बताये चाहे जब भी निरस्त या छंटनी करने का अधिकार सुरक्षित रखता है |

Apprentice Post पर आवेदन कैसे करे ?

निर्धारित योग्यता और मापदंडों के अनुसार उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अधिसूचना देखें व आवश्यकता अनुसार ट्रेड पर ऑफलाइन आवेदन भर सकते है |

पासपोर्ट साइज़ फोटो और दस्तावेजों का छाया प्रति लगाकर निचे दिए गए एड्रेस पर डाक द्वारा पोस्ट करना होगा |

पता:

उप प्रबंधक (मानव संसाधन विकास मंत्री)

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

काकरापार गुजरात साइट

अनुमाला-394651, ता. व्यारा, जिला। तापी, गुजरात

आवेदन करने के लिए ऑफलाइन फॉर्म अधिसूचना के अन्दर मौजूद है | आगे बढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये | इसके बाद आप आसानी से ऑफलाइन आवेदन भेज सकते है |

अधिसूचना डाउनलोडयहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें |

 

Scroll to Top