BEST 10 JOB SEARCH WEBSITE नौकरी खोजने का माध्यम

BEST 10 JOB SEARCH WEBSITE नौकरी खोजने का माध्यम – अगर आप नौकरी के तलाश में है तो इस पोस्ट को पढ़िए |

हमारे देश में जनसँख्या बढ़ रही है , गरीबी बढ़ रही है लेकिन बेरोजगारी घटने का नाम नही लेती | जहां देखो वहाँ 10 मे से 7 लोग बेरोजगार घूम रहें है | लेकिन आप आजकलऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से नौकरी ढूंढ सकते है |

इंटरनेट पर बहुत सारे online साइट workकर रही  है जिसके माध्यम से किसी भी शहर में नौकरी मिल जायेगा | कुछ तो वेबसाइट service के लिए ऑफर भी करती है | अगर आप जॉब  के लिए इंतिजार कर रहे है तो 10 job search website पर विजिट कर सकते है |

Best 10 Job Serach website क्या है ?

यह साईट बेरोजगार लोगो को नौकरी देने के लिए अच्छा माध्यम है | जो लोग अपने आप को इन वेबसाइट पर पंजीकरण करते है उन्हें Naukri खोजने में मदद मिलती है |

जॉब मिलने का प्रकार

कंप्यूटर/ आई.टी जॉब , इक्स्पोर्ट / इम्पोर्ट ट्रेंडिंग , बैंकिंग / फाइनेंसियल , टेलिकॉम , ऑटोमोबाइल / ऑटोअन्सिल्लारिज , insurance , मैन्युफैक्चरिंग / production / क्वालिटी जॉब्स , एयरलाइन / होटल / ट्रेवल , consumer durables, गैस पेट्रोलियम जॉब , healthcare / मेडिकल , टेक्निकल / एन्गिनिरींग , टीचिंग / ट्रेनिंग /एजुकेशन जॉब , कॉल सेण्टर / बी.पी.ओ जॉब , रियल एस्टेट , प्रॉपर्टी , एडवरटाइजिंग / एम. आर /पी.आर / इवेंट जॉब , इलेक्ट्रॉनिक जॉब , बायोटेक / फरमा , शिपिंग / लोगिस्टिक जॉब्स इत्यादि |

Best 10 Job Search Website

Monster :- मोंस्टर ने जॉब सर्च वेबसाइट की शुरुआत 2001 में किया था| इस साईट पर नौकरी के लिए 200 मिलियन से अधिक यूजर पंजीकृत है | इसका मुख्यालय हैदराबाद में है तथा ये भारत के 11 शहरों में ऑफिस बने हुई है | अगर आपके पास कुछ प्रिशिक्षण certificate है तो Monster के माध्यम से जॉब प्राप्त कर सकते है | आप ईमेल के द्वारा support team से भी मदद ले सकते है |

Naukri :-Naukri.com पर जॉब के लिए बायो डाटा सबमिट कर  सकते हैं | इसके लिए साईट पर जाकर रजिस्टर करना होगा | अभ्यर्थी का प्रोफाइल डालने के बाद नौकरी के लिए रिक्वेस्ट दर्ज करें |

इस साईट के द्वारा कंपनी आपके बायोडाटा को सेलेक्ट करती है | आपको mail के द्वारा सूचित किया जाता है |

Indeed :-indeed.com भी नौकरी ढुढने के लिए प्रचलित साईट है | इस साईट पर 20 मिलियन से अधिक विजिटर नौकरी के लिए आते है | इस वेबसाइट पर आप डायरेक्ट Resume अपलोड कर सकते है |

सबसे पहले indeed site पर जाने के बाद खुद का अकाउंट create करें | आप google से या facebook आयडी से इन्दीड़ पर Login हो सकते है | वेबसाइट पर जाने के बाद privacy policy को Read करना न भूले क्यूंकी आप किसी साइट पर प्रोफ़ाइल अपलोड करने वाले है |

PlacementIndia :- प्लेसमेंट इंडिया डौट कॉम भी भारत का सबसे बेस्ट जॉब search करने का साईट है | यहां से आप प्राइवेट कम्पनियां के लिए अलग – अलग शहर में नौकरी खोज पाएंगे |

Placementindia.com भी बेरोजगार के लिए जॉब ऑफर करती है | हर दिन नई नौकरी के लिए अपडेट मिलता रहता है |

MA क्या है 

Idealist :-आईडिया लिस्ट डौट कॉम भी नौकरी पाने का सबसेअच्छा प्लेटफार्म है | बेरोजगार व्यक्ति इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है| यह वेबसाइट आपको  लोकेशन के अनुसार जॉब का चुनाव करने का मौका देती है |

नौकरी के लिए पंजीकरण करने के लिए google अकाउंट या फेसबुक खाता से रजिस्टर करने का अच्छा option है | इस साईट के लिए  Resume और प्रोफाइल create कर सकते है |

Best 10 Job Search webaite

Linkedin :-लींकेदीन वेबसाइट की शुरुआत  5 मई 2003 को हुई | इस साईट पर 562 मिलियन मेम्बर है | साईट पर विजिट करने के बाद खुद का खाता बनाना होता है | यह वेबसाइटअपने मिशन को  लेकर कामयाब है | यह 200 से अधिक देशों में लोगो को जॉब करने का मौका देती है | लींकेदीन साईट को अलग – अलग देश के भाषा में Read कर सकते है |

Careerbuilder:-  करियर बिल्डर पर डायरेक्ट मन पसंद जॉब सर्च करने का option देती है | 20 से अधिक वर्षों तक, मानव पूंजी प्रबंधन स्थान विकसित करने के लिए डेटा और प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए कैरियर बिल्डर नवाचार का सबसे आगे रहा है, ऐसे समाधानों के साथ जो नियोक्ताओं को ढूंढने, किराए पर लेने और महान लोगों का प्रबंधन करने में मदद करते हैं।

इस साईट से देश के अलावा बिदेशों में करियर बनाया जा सकता है | आप दो मिनट में डेमो रिक्वेस्ट सेंड कर सकते है | इसमे भी sign in करने के बाद डेटा upload करना होता है|

 USAJOBS :- वेबसाइट के नाम से पता चलता है यह साईट यूनाइटेड स्टेट का है | अगर आप भारत से बाहर रहकर जॉब करना चाहते है तो यु.एस.ए जॉब्स साईट पर sign up कर सकते है | इस साईट पर जॉब का टाइटल और लोकेशन से नौकरी ढूंड सकते है |

यूनाइटेड स्टेट में मिलनेवाला नौकरी का प्रकार

Auditing लेखा परीक्षा

Chemistry रसायन विज्ञान

Civil Engineering असैनिक अभियंत्रण

Computer Science कंप्यूटर विज्ञान

Contracting करार

Economist अर्थशास्त्री

General Natural Resources Management and Biological Sciences सामान्य प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और जैविक विज्ञान

General Physical Science सामान्य शारीरिक विज्ञान

Human Resources Management मानव संसाधन प्रबंधन

Information Technology Management सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन

Mathematical Statistics गणितीय सांख्यिकी

Mechanical Engineering मैकेनिकल इंजीनियरिंग

Nurse नर्स

Statistics आंकड़े

इस पोस्ट में Best 10 Job Search webaite के बारे मे जानकारी दी गई है | आप बारी – बारी सभी पर try कर सकते है |

4 thoughts on “BEST 10 JOB SEARCH WEBSITE नौकरी खोजने का माध्यम”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top