Last Updated on 5 वर्ष by Abhishek Kumar
Deled 3rd Semester Hall Ticket Download इस तरह करें | राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने डी एल एड अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र किया जारी |
हेल्लो मित्रो वेबसाइट हिंदी में आपका स्वागात है | इस पोस्ट में डी एल एड कोर्स 506 507 के हॉल टिकेट download करने कातरीका बताऊंगा |
फर्स्ट वर्ष के तरह दूसरे वर्ष भी nios के D.el.ed पोर्टल से Deled 3rd Semester Hall Ticket Download करना है | केवल एन.आई.ओ.एस ने डी.एल.एड पेज का look में बदलाव किया है | आप पहले की तरह ही दुसरे वर्ष का प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है |
इसबार दिसम्बर माह में एन आई ओ एस ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है |
नौकरी खोजने का मध्य टॉप १० वेबसाइट
आईटीआई , डिप्लोमा करने के बाद अपरेंटिस ट्रेनिंग कहा से करे
दोनों कोर्स इस प्रकार है |
1 | 506 | समावेशी संदर्भ में बच्चो को समझना Understanding Children in Inclusive Context |
2 | 507 | समुदाय और प्रारंभिक शिक्षा Community & Elementary Education |
Deled 3rd Semester Hall Ticket Download ?
डी,एल,एड (Deled 3rd Semester Hall Ticket Download) कारने के लिए nios के portal पार जाना होगा या आप निचे केलिंक पार क्लिक करके Hall Ticket डाउनलोड कर सकते है |
अब आपके सामने इस तारह का पेज खुलेगी | इन दोनों बॉक्स को fill करना है |
- Enter your Enrollment No. :- इस बॉक्स में नामांकन संख्या टाइप करें |
- Select your D.O.B (provided at the time ofRegistration) :- जन्म तारीख का चुनाव कीजिए |
- Submit :- सबमिट बटन परक्लिक कीजिए |

इसके बाद आपका प्रवेश पत्र आपके सामने होगा |

हॉल टिकट के बारे में जानकारी
केवल आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in से हॉल टिकट डाउनलोड करें।
अभ्यर्थियों को एनआईओएस द्वारा जारी किए गएकार्ड और हॉल टिकट / सूचना कार्ड के प्रिंट आउट को ले जाना चाहिए जिसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी
आई कार्ड और हॉल टिकट के अलावा, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए सरकार द्वारा जारी एक वैध फोटो आईडी सबूत लेना चाहिए।
इस तराह से आप एन आई ओ एस के portal से ऑनलाइन Deled 3rd Semester Hall Ticket Download कर सकते है | एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी जानने के लिए वेबसाइट हिंदी पार कमेंट करें |