apprentice training

ITI DIPLOMA बी.टेक करने के बाद Apprentice Training कहाँ से करें ?

Last Updated on 5 वर्ष by Abhishek Kumar

ITI DIPLOMA बी.टेक करने के बाद Apprentice Training कहाँ से करें ? Vocational Traning , Industrial ट्रेनिंग

कोई भी नौकरी करने से पहले उस काम के बारे में जानना बहुत आवश्यक है |किसी भी कक्षा में उन्तीर्ण होने के लिए उसके अध्ययन सामग्री को पढना अनिवार्य है वरना  फेल होने के सिवा कुछ हासिल नही होगा |

ऐसे ही आई.टी.आई ,डिप्लोमा , बी.टेक के छात्र नौकरी के तलाश में निकल जाते है मगर उन्हें नौकरी नही मिलती है |क्यूंकि वे जिस काम को करना चाहते है उसके बारे में जानते तक नहीं हैं |

आई.टी.आई करने के बाद छात्र – छात्रा    Apprentice Traning करने के तलाश में जहाँ – तहां भटकते रहते है लेकिन उन्हें किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था मौका नहीं देती | बहुत परिश्रम करने के बाद सफलता मिलती है | अगरआप भी ट्रेनिंग करने से संबंधित जानकारी जानना चाहते है तो website hindi पोस्टको पढ़िए |

Apprentice Training क्या है ?

Apprentice Training को हिंदी में प्रशिक्षु प्रशिक्षण के नाम से जानते है | इसमें अभ्यर्थी को कंपनी में join होने से पहले काम के बारे में जानकारी दी जाती है |

अगर आप आई टी आई  या डिप्लोमा कोर्स कर चुके है तो आपको दो वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त  करना होगा | आप सरकारी संस्था से भी अपरेंटिस कोर्स कर सकते है | कुछ कम्पनियां 6 महीने और 1 वर्ष के लिए ट्रेनिंग पर रखती है |

अपरेंटिस प्रशिक्षण करने का फायदा |

मै पहले ही बता चूका हूँ किसी भी काम को करने से पहले उस काम के बारे में जानना बहुत आवश्यक है | वरना सफलता नही मिलती |

industrial training

Apprentice Traning करने का फायदा इस प्रकार है |

  • इससे कौशलका विकास होता है |
  • प्रशिक्षण करते वक्त कुछ पैसा कमाई कर सकते है |
  • प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा सर्टिफिकेट भी मिलती है |
  • अधिकतर बड़े कंपनी या सरकारी नौकरी में एक्स्प्रिएंस certificate दिखाना पड़ता है |

ट्रेनिंग का प्रकार

भारत के टॉप कोर्स लिस्ट 

Industrial Training औद्योगिक प्रशिक्षण

Vocational Training व्यवसायिक प्रशिक्षण

Apprentice Training  प्रशिक्षु प्रशिक्षण

 Apprentice Training कहाँ से करें ?

“प्रशिक्षु ट्रेनिंग” करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी द्वारा आवेदन प्रकाशित होती है |

आप online या offline आवेनन सबमिट कर सकतें है |

या आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में भी इंटरव्यू पास करने का मौका मिलेगी  |

बड़े – बड़े शहरों (पुणे , मुंबई , चेन्नई , गुजरात , दिल्ली , टाटा) में MIDC Industrial एरिया है |  वहां के किसी भी कंपनी से प्रमाण पत्र प्राप्त करने का अच्छा मौका है |

अगर आप ट्रेनिंग करना चाहते है तो पुणे के AutomotiveStamping And Assemblies Limited में offline आवेदन कर सकते है |

apprentice training

ये कम्पनियां पैसा के साथ नास्ता , खाना भी देती है |

Address :- G-71/2, M I D C, Telco Road, Bhosari, Pune, Maharashtra

इस तरह से आप इंडस्ट्रियल एरिया के किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी से Apprentice Training का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है |

About The Author

3 thoughts on “ITI DIPLOMA बी.टेक करने के बाद Apprentice Training कहाँ से करें ?”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top