Best 5 Air Coolers Under Rs. 6000

Last updated on January 23rd, 2024 at 11:21 am

Best 5 Air Coolers Under Rs. 6000 : गर्मियों में हर किसी को गर्मी सहन करना मुस्किल होता है | ऐसे में कूलर का डिमांड बढ़ने लगा है | अगर आप गर्मी से परेशान है तो AC न लेकर कूलर खरीद सकते है | वैसे भी इंडिया में बहुत ज्यादा लोग कूलर खरीदना ही पसंद करते है |

यदि आप छोटे रूम या ऑफिस के लिए कूलर लेना चाहते है तो 6000 रुपये के अंदर बेहतर से बेहतर कूलर खरीद सकते है | यहाँ पर Best 5 Air के बारे में बतानेवाला हूँ जो एक स्टूडेंट या Budget का Cooler हो सकता है |

best-5-air-coolers-under-rs-6000-amazon

छ: हजार रुपए के अंदर बिग डेजर्ट कूलर Best Budget Air Coolers में से एक है | भारत में AC के बाद कूलर ही ऐसा प्रोडक्ट है जो आम आदमी को गर्मी में राहत देता है | अगर आप कम पैसो में कूलर खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़िए |

Best 5 Air Coolers Under Rs. 6000

जैसा की आप जानते है Air Conditioner सभी को खरीदना बहुत ही मुस्किल है | अगर आप Air Conditioner खरीदने में असमर्थ है तो Best Budget में कूलर Buy कर सकते है | एयर कंडीशनर (AC) खरीदने में फायदा है तो नुकसान भी है |

कूलर से तुलना किया जाये तो Ac में ज्यादा पैसे भुगतान करना होता है | इसके अलावा प्राकृतिक हवा से आप दूर हो जाते है | जिसके वजह से लोगो को बीमारी अधिक होने का चांस बढ़ जाता है | अगर आप Best 5 Air Coolers Under 6000 रुपये में खरीदना चाहते है तो पोस्ट में दिए गए लिंक पर जा सकते है |

(1.) Bajaj PMH 25 DLX 24L Personal Air Cooler- Best 5 Air

Bajaj PMH 25 DLX 24L Personal Air Cooler

यदि आप छोटे कूलर के तलाश में है  तो बजाज ब्रांड द्वारा बनाये गए Bajaj PMH 25 DLX 24L Personal Air Cooler की ओर जा सकते है | इस कूलर में 3 कंट्रोल मिल जाता है जहां से एयर थ्रो को Control किया जा सकता है | सबसे खास बात यह है की इस कूलर में टर्बो फैन लगे हुए है |

वहीं ठंडी हवा की बात करें तो इसमें Honeycomb Pads लगे हुए है | यदि आप पावरफुल एयर THROW लेना चाहते है तो इस कूलर की ओर जा सकते है |

Bajaj PMH 25 DLX कूलर लेने के फायदे

बहुत सारे यूजर के मन में यह ख्याल रहता है की कूलर लेने के फायदे क्या है तो आपको बता दू इस कूलर के टैंक 24 लीटर की है | यानि की आप पर्सनल कूलर के रूप में इस्तेमाल कर सकते है |

आज के समय में ज्यादा लोग इन्वर्टर कूलर खरीदने के बारे में सोंचते है उनके लिए बजाज का यह मॉडल बेहतर हो सकता है , क्यूंकि इसमें 80 Watt के मोटर लगे हुए है | यानि की कम बिजली की खपत होने से हर कोई इन्वर्टर से चला पायेगा |

अगर आप सिंगल शॉप के लिए छोटा सा कूलर लेना चाहते है तो ज्यादा पैसे खर्च क्यों करना | यानि की आप इस कूलर को Amazon साईट से Buy कर सकते है |

इस कूलर में Anti-Bacterial Honeycomb Pads मिलता है जो कूलर के लिए Best माना जाता है |

एक जगह से दुसरे जगह आसानी से लेकर जा सकते है | अगर आप एक घर में कूलर लगाकर  जगह बदलते रहते है तो आपको बता दू यह कूलर आपके लिए है क्यूंकि इनके ह्वील्स आपके लिए बहुत काम के चीज है |

Best 5 Air: नुकसान

अगर कूलर की बात करें तो ज्यादा नुकसान देखने को नही मिलेगा | वहीँ घर के लिए इसे लेना उचित नही है, क्यूंकि यह छोटे दुकान के लिए अच्छा रिजल्ट देगा |

घर में यूज करने पर जल्दी से पानी ख़त्म हो जायेगा क्यूंकि इस कूलर में छोटा टैंक छोटा होता है | घर में यूज करने के लिए सुबह-शाम इसके टैंक में पानी भरना पड़ सकता है |

(2.) Crompton Ginie Neo

Crompton Ginie Neo

अगर आप छोटे दूकान या ऑफिस के लिए छोटे कूलर लेना चाहते है तो Crompton Ginie Neo (ACGC-PAC10) Tower Air Cooler आपके लिए Good ऑप्शन होगा | इस कूलर का कीमत 5000 रुपये से भी कम है | इसके अलावा इसके ब्युल्ड Quality बहुत ही शानदार है | अगर आप छोटे जगह के लिए बेहतर कूलर ढूँढ रहें है तो Crompton की ओर जा सकते है |

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में बहुत ही मेहनत से अच्छे कूलर इकठ्ठा किये गए है ताकि आपको देखते ही पसंद आ जाये | इस मॉडल में ब्लोअर और फैन दोनों मिलते है | लेकिन ब्लोअर मोडल बहुत ही आसानी से Amazon पर मिल जायेगा |

CROMPTON Cooler खरीदने के फायदे |

जैसा की आपको पता ही होगा Crompton एक ब्रांड कंपनी है | इनके प्रोडक्ट अच्छे होते है क्यूंकि ये अपने यूजर को सर्विस समय पर देने लगे है |

कंपनी द्वारा इस पर्सनल कूलर पर एक वर्ष की वारंटी मिलता है जिसे आप होम सर्विस भी कह सकते है | होम सर्विस मिलने की वजह से आपका काम आसान हो जाता है |

10 लिटिर के इस कूलर को कही भी रख सकते है | यानि की इसे एक जगह से दुसरे जगह लेकर आ जा सकते है |

अगर आपके यहां कम जगह है तो Crompton Ginie Neo कूलर की ओर जा सकते है |

नुकसान

इस कूलर में पानी भरने का टैंक बहुत ही छोटे लगे हुए है | अगर आप पुरे दिन यूज करना चाहते है तो आपको बता दू पुरे दिन में 2-3 बार पानी भरना पड़ सकता है |

इस कूलर के सामने एक-दो व्यक्ति ही रह सकते है | अगर आप चाहते है बड़ी जगह में इस कूलर को लगाया जाये तो यह पंखे से भी खराब है |

इस कूलर की पॉवर कैपेसिटी 90 Watt है | इतने कम वोल्टेज खाने का मतलब है की आप इन्वर्टर पर भी चला सकते है |

अगर आप Nois से बचना चाहते है तो आपको बता दू यह कूलर आपके लिए नही है |

(3.) USHA Personal Air Cooler

अगर आप छोटे आकर के कूलर के तलाश में है तो उषा का कूलर आपके लिए Best Cooler हो सकता है | इस कूलर में 18 लीटर का वाटर टैंक लगे हुए है | इस कूलर में 80 Watt का मोटर लगे हुए है जिसे इन्वर्टर पर आसानी से चलाया जा सकता है |

75 Cm उची इस कूलर की कीमत 5000 रुपये से भी कम है | अगर आप ऑनलाइन Buy करना चाहते है तो Amazon वेबसाइट पर जाये |

USHA 18 L Personal Air Cooler

USHA 18 L Personal Air Cooler के फायदे |

उषा एक ब्रांड है जिसे हर कोई खरीदना चाहता है | क्यूंकि उषा कंपनी द्वारा अच्छे प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है |

इस कूलर में 18 लीटर का वाटर टैंक लगे हुए है जिसे पर्सनल कूलर बनाता है | अगर आप शॉप या छोटे ऑफिस में यूज करना चाहते है तो यह कूलर आपके लिए Good है |

पर्सनल कूलर होने से यह फायदा होता है की इसे एक जगह से दुसरे जगह आसानी से लेकर आ जा सकते है |

कूलर में तीन स्पीड Setting दिए हुए है जिसके माध्यम से आप Control कर सकते है |

नुकसान

इस कूलर में मात्र 18 लीटर का टैंक लगे हुए है जिसको ज्यादा देर तक यूज करते है तो सुबह-शाम पानी भरना पड़ेगा |

(4.) BLUE STAR Astra 10 Litres Personal Air Cooler

यदि आप ब्लू स्तर का कूलर खरीदना चाहते है तो आपको बता दू Cross Drift Technology And Mosquito वाला कूलर आपके लिए Best Cooler हो सकता है | इस कूलर में अच्छे Quality का फ़िल्टर भी लगे हुए है |

10 लीटर का यह कूलर इसलिए भी अच्छा है क्यूंकि इसे एक जगह से दुसरे जगह आसानी से कर सकते है |  इस कूलर का वजन 10 किलोग्राम के है जो देखने में सुंदर दीखता है | अगर आप पर्सनल कूलर खरीदना चाहते है तो ब्लू स्टार की ओर जा सकते है |

BLUE STAR Astra 10 Litres Personal Air Cooler

Personal Air Cooler लेने के फायदे |

जैसा की आप जानते है हर किसी का अपना अलग – अलग पसंद होता है | जो लोग छोटे से कमरे में या केबिन में रहते है उनको पर्सनल कूलर की जरुरत होती है | अगर आप पर्सनल कूलर खरीदना चाहते है तो Blue स्टार का 10 लीटर का कूलर खरीद सकते है |

अगर आपका कोई शॉप है और शॉप में छोटे आकर का कूलर लगाना कहते है तो यह कूलर आपके लिए ही है | 10 लीटर के इस कूलर को एक जगह से दुसरे जगह ले जा सकते है |

छोटे से इस कूलर में फ़िल्टर लगे हुए है जो कूलर के लिए अच्छा माना जाता है |

पर्सनल कूलर को इन्वर्टर पर भी यूज किया जा सकता है | जिस घर में बिजली बहुत कम रहती है उस घर में कम बिजली खाने वाली कूलर Best कूलर होता है | (इसे भी पढ़िए
Teaching Experience Certificate Format Pdf Download Kaise Kare)

नुकसान

अगर आप छोटे केबिन के लिए इस कूलर को ले रहे है तो ठीक वरना बड़े कमरे में इसका हवा पता भी नही चलेगा |

अगर आप ब्लोअर कूलर खरीदते है तो आपको बता दू यह आवश्यकता से अधिक साउंड करता है |

(5.) Summercool LAGAN Personal Cooler

पर्सनल कूलर किसको पसंद नही है | हर कोई चाहता है पर्सनल कूलर यूज करने के लिए, क्यूंकि यह साइज़ में बहुत ही छोटा होता है | आप अपने Shop या Office के काउंटर पर लगाकर ठंडी हवा का आनंद ले सकते है |

इस कूलर का कीमत 6000 रुपए से कम है | अगर आप छोटे आकर का कूलर Buy करना चाहते है तो Amazon Shopping साईट पर जाकर इस कूलर को Buy कर सकते है | सबसे खास Features है की इस कूलर में 30 लीटर का टैंक लगे हुए है |

Summercool LAGAN Personal Cooler के फायदे |

पर्सनल कूलर को छोटे जगह पर आसानी से रख सकते है |

इस कूलर में 30 लीटर का टैंक लगे हुए है जिसको पुरे दिन लगातार यूज किया जा सकता है |

इस कूलर के साथ मैन्युअल इनफार्मेशन कार्ड और वारंटी कार्ड दिया जाता है |

इस वारंटी कार्ड पर एक साल की वारंटी यानि की होम सर्विस मौजूद है |

यह पर्सनल एयर कूलर होने से एक जगह से दुसरे जगह आसानी से ले जा आ सकते है |

नुकसान

पर्सनल कूलर से सबसे बड़ा नुकसान यह होता है की इसमें पानी भरने का बहुत ही छोटा टैंक लगे होते है | छोटे टैंक लगे होने से पुरे दिन में पानी ख़त्म हो जाता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के पोस्ट में Best 5 Air Coolers Under Rs. 6000 के बारे में बताया गया है | अगर आप कम पैसों में पर्सनल कूलर खरीदना चाहते है तो आपको बता दू इन सभी कूलर की ओर जा सकते है |

इस कूलर के बारे में डिटेल्स शेयर करने के साथ उनके वाटर टैंक के बारे में भी बताया गया है | इस पोस्ट में Best 5 Air Coolers खरीदने के लिए Amazon लिंक भी प्रदान किया गया है जहाँ से घर बैठे Buy कर सकते है |

Scroll to Top