क्लाउड स्टोरेज क्या होता है? फुल जानकारी हिंदी में |

Last updated on September 11th, 2021 at 05:48 pm

क्या आपको पता है क्लाउड स्टोरेज क्या होता है? (Cloud Storage Kya Hai In Hindi) : अगर आप क्लाउड स्टोरेज के बारे में जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी का पूरा आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में Free Cloud Storage Service Provider के बारे में बताया हूँ |

आये दिन यूजर को इन्टरनेट पर तरह – तरह के क्लाउड स्टोरेज की जरुरत होती है | इन्टरनेट पर बहुत सारी कंपनियां मौजूद है जहां से फ्री में क्लाउड स्टोरेज का फ्री सर्विस ले सकते है |

cloud-storage-kya-hai-in-hindi
क्लाउड स्टोरेज

“वेबसाइटहिंदी” के पोस्ट में सरलता से जानकारियां शेयर किया गया है ताकि आपको Storage से संबंधित लेख पढने के लिए कहीं जाना न पड़ें | आइये जानते है क्लाउड स्टोरेज क्या है? (Cloud Storage Kya Hai)

क्लाउड स्टोरेज क्या होता है? (What Is Cloud Storage In Hindi)

जब किसी डाक्यूमेंट्स फाइल को ऑफलाइन स्टोर न करके ऑनलाइन Third पार्टी के साईट पर स्टोर करते है तो उसे Store को Clould Storage कहा जाता है | क्लाउड स्टोरेज से यह फायदा होता है की आप कभी भी मोबाइल (फोन) या कंप्यूटर से डाटा को Access कर सकते है | (इसे भी पढ़िए Google Pixel 5 5G मोबाइल के बारे में फुल जानकारी |)

ऑनलाइन डाटा Store करने की जगह को Remote Storage भी कहा जाता है | ऑनलाइन Data Store करने से यह फायदा होता है की आप एक जगह से दुसरे जगह कम समय में शेयर कर सकते है |

अगर Cloud Computing की बात करे तो वर्क करते समय आपको बता दू सामान्य तौर पर तीन प्रकार के क्लाउड स्टोर किया जाता है जो इस प्रकार होता है |  कंप्यूटर नेटवर्क, सर्वर, डाटा स्टोरेज  |

Cloud Storage के कितने प्रकार होतें है ?

अगर आप डाटा Save रखना चाहते है तो आपको बता दू क्लाउड स्टोरेज चार प्रकार के होतें है | जो इस प्रकार है |

(1.) पर्सनल क्लाउड स्टोरेज (Personal Cloud Storage)

अगर कोई व्यक्ति Indivisual किसी स्टोरेज को यूज करता है उसे पर्सनल क्लाउड या मोबाइल क्लाउड स्टोरेज कहा जाता है | इसमे आप अपने मन से किसी भी फाइल, फोटो, डाक्यूमेंट्स इत्यादि को Store कर सकते है | उदाहरण के लिए Google Drive और Icloud को ले सकते है |

अगर आप इस तरह से क्लाउड पर डाटा Upload करते है तो आपके सिवा कोई भी व्यक्ति एक्सेस नहीं कर सकता है क्यूंकि इसमें आपके द्वारा पासवर्ड का उपयोग किया जाता है | अब आप समझ गए होंगे की क्लाउड स्टोरेज क्या होता है |

 

(2.)  प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज (Private Cloud Storage)

 

Enterprise’s Data Center में एंटरप्राइज और Cloud Storage Provider दोनों Integrate हो जाते हैं | यहाँ पर स्टोरेज प्रोवाइडर द्वारा ही मैनेज किया जाता है क्यूंकि इस तरह के स्टोरेज में Storage Provider का इंफ्रास्ट्रक्चर होता है | (इसे भी पढ़िए पोस्ट ऑफिस (Post Office) में नौकरी कैसे पाये)

(3.) पब्लिक क्लाउड स्टोरेज (Public Cloud Storage)

Public Cloud Storage में बड़े- बड़े कंपनियां ही डाटा स्टोर करती है | इसमें डाटा Store करना आम इन्सान के लिए संभव नहीं है | Amazon, Google, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां पब्लिक क्लाउड Store के लिए शामिल है |

 

(4.) हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज (Hybrid Cloud Storage)

एक प्रकार का कॉम्बिनेशन होता है हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज | पब्लिक क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर से डाटा Store और Access कराया जाता है क्यूंकि प्राइवेट क्लाउड में पब्लिक क्लाउड और प्राइवेट क्लाउड का डाटा शामिल रहता है |

10 Cloud Data Storage Companies

Microsoft Azure

Intel

AWS

IBM

amazon

Google Cloud

Rackspace

Dell EMC

Iron Mountain

ClearDATA

OpenDrive

क्लाउड स्टोरेज के फायदे क्या है?

क्लाउड स्टोरेज ऐसा माध्यम है जिसपर आप अपना डाटा को लोड कर दुनियां के किसी भी क्षेत्र में उपयोग कर सकते है | इसमें आपको जयादा परेशानी उठाना नहीं होता है | (इसे भी पढ़िए फ्री फायर (Free Fire Game) डाउनलोड कैसे करें)

अगर आप किसी कंप्यूटर में Save न करके क्लाउड स्टोरेज पर डाटा ऐड करते है तो सुरक्षा की दृष्टि से विल्कुल सही है | इसमें आपका डाटा खराब नहीं होगा | इस तरह से बहुत दिनों तक डाटा को Store कर सकते है |

क्लाउड स्टोरेज का फायदा यह है की अगर आपकी स्टोरेज फुल हो जाता है तो आप कभी भी स्टोरेज Upgrade कर सकते है | बहुत सारी कंपनी फ्री स्टोरेज देने के साथ साथ Pad सर्विस भी प्रदान करती है |

अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर में Login कर चुके है तो आपको बता दू आसानी से बैकअप का आप्शन Enable कर सकते है | इससे फायदा यह होता है की आपके द्वारा Upload किये गए डाटा सुरक्षित रहता है |

अगर आपको कहीं डाटा भेजना है तो लिंक बनाकर शेयर कर सकते है | इससे फायदा यह होता है की आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते है |

क्लाउड स्टोरेज के नुकसान क्या है?

Cloud Storage Kya Hai समझने के बाद बहुत सारे फायदा भी होता है लेकिन इसके अलावा कुछ परेशानियां भी हो सकती है | (इसे भी पढ़िए google drive क्या है)

क्लाउड स्टोरेज से Data Download या Upload करने के लिए Internet की जरुरत होती है | अगर आपके पास इन्टरनेट नहीं है तो आप कभी भी ऑनलाइन डाटा Store नहीं कर सकते है |

अगर आप व्यापर के उद्देश्य से ऑनलाइन स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहें है तो आपको बता दू इसके लिए Pad सर्विस लेना पड़ सकता है | बहुत सारी कंपनियों को Monthly या इयरली पैसे भुगतान करना पड़ता है |

Cloud Storage प्रोवाइडर के वेबसाइट या ऐप का Username और पासवर्ड सुरक्षित रखना होता है | अगर आप भूल से किसी को दे देते है तो आपका डाटा के साथ नुकसान भी हो सकता है |

आप जिस किसी प्रोवाइडर के यहाँ डाटा रखते है तो आपको यह चिंता लगा रहता है की आपका डाटा किसी Third पार्टी के हाथ में है |

youtube विडियो देखिए : क्लाउड स्टोरेज

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में क्लाउड स्टोरेज क्या होता है? (Cloud Storage Kya Hai In Hindi) के बारे में बताया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की Cloudstorage में डाटा Upload करने के फायदे और नुकसान क्या होता है |

अगर आप क्लाउड स्टोरेज के प्रकार (Type Of Cloud Storage In Hindi) के बारे में समझ गए है तो सोशल साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोगो को यह जानकारी मिल सके | आप हमारे Website Hindi Youtube Channel को भी Subscribe कर सकते है |

#cloudstorage

#cloud_storage

Scroll to Top