Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
किसी भी browser में Down website को फ़ास्ट open करने का तरीका । क्या आप जानते हैं । आपके browser में website फ़ास्ट वर्क नही करें तो क्या करना चाहिए । ताकि आपका वेबसाइट फ़ास्ट open हो ।
ऐसे तो इसका बहुत सारे कारण होते है । जिसके चलते आपका ब्राउज़र फ़ास्ट काम नही करता हैं । कभी -कभी ऐसा होता है की ब्राउज़र ठीक से वर्क करने के वावजूद कुछ ब्लॉग नहीं खुलता हैं ।
एक वेबसाइट हैं । जिसके मदद से आप किसी भी डाउन वेबसाइट को फ़ास्ट open कर सकते हैं ।
आइये जानते है । अपने ब्राउज़र में फ़ास्ट कैसे खोले ।
⇒ डाउन वेबसाइट को फ़ास्ट open कैसे करे ।
किसी भी वेबसाइट को फ़ास्ट खोलने में मदद लेने के लिए http://downforeveryoneorjustme.com
पर जाना है । इसके बाद इस तरह का पेज खुलेंगे ।
अब बॉक्स में वेबसाइट का यूआरएल टाइप करे ।
इसके बाद or just me पर क्लिक करे ।
-
Amazon prime membership क्या है ? मेम्बरशिप कैसे बने |
-
Bigrock custom Email id मात्र 35 रुपये में create कीजिये |
Bahut Badiya post hai