Last updated on November 9th, 2024 at 09:50 pm
Ignou Examination date Sheet Download: प्रत्येक वर्ष इग्नौ का परीक्षा, वर्ष में 2 बार परीक्षा का आयोजन होता है |
अगर आप किसी परीक्षा में फेल हो जाते है या पहली बार परीक्षा दे रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है |
इस आर्टिकल में यह बताने वाला हूं की जून और दिसम्बर में Ignou Examination देने के लिए डेटशीट चेक कैसे किया जाता है |
इग्नौ से परीक्षा देने के लिए सबसे पहले Tentative Date Sheet जारी किया जाता है | लेकिन यह संभावित डेट होने की वजह से कभी भी बदला जा सकता है |
अगर आप Semester / Year या डिप्लोमा कोर्स में नामांकन कराये है तो Ignou के वेबसाइट से DateSheet चेक कर सकते है |
जैसा की आपको पता है जून और दिसम्बर में इग्नौ कोर्स का परीक्षा लिया जाता है | वहीं दिसम्बर 2024 परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है |
Websitehindi.Com के आर्टिकल में June, december 2024 Term-End ignou Examination की तिथि बताने वाला हूं.
![Ignou-Examination-date-Sheet-Download](https://websitehindi.com/wp-content/uploads/2023/03/Ignou-Examination-date-Sheet-Download.jpg)
Ignou Examination (परीक्षा) का न्यू डेटशीट कैसे चेक करें?
इग्नौ परीक्षा का June December 2024 की तिथि देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
यहां पर स्टेप बाई स्टेप जानकरी देने वाला हूं जो इस प्रकार है |
स्टेप 1
June / December 2024 परीक्षा का Ignou Examination Date Sheet जानने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
Ignou Exam Date Sheet | Click Here |
Official Website | Click Here |
स्टेप 2
इस पेज पर Tentative Date-Sheet चेक करने का पेज दिखाई देगा |
![Ignou-Examination-date-Sheet](https://websitehindi.com/wp-content/uploads/2023/03/Ignou-Examination-date-Sheet.jpeg)
(1.) Select Program :- जिस कोर्स (प्रोग्राम) का डेट शीट देखना चाहते है उस प्रोग्राम का प्रोग्राम कोड सेलेक्ट करें |
(2.) Select Course :- यदि आप बारी – बारी से पर विषय किसी एक का डेट जानने के लिए कोर्स कोड सेलेक्ट करें,
वरना एक ही साथ सभी विषयों को देखने के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें |
यहां पर आपके सामने जून / december 2024 का डेट शीट दिखाई देगा | इस तरह से इग्नौ जून December 2024 का Datesheet देख सकते है |
इग्नौ परीक्षा डेट शीट चेक करने के फायदे
इग्नोऊ द्वारा डेट शीट जारी कर दिया गया है | यदि आप पहले से ही परीक्षा का डेट देख लेते है तो आपका परीक्षा मिस नहीं होगा |
कहने का मतलब यह है की आपका परीक्षा छूटेगा नहीं |
यदि आप इग्नौ से एडमिशन करा चुके है तो परीक्षा में शामिल होने के लिए Datesheet Download जरुर करें |
निष्कर्ष : Websitehindi.Com के पोस्ट में Tentative DateSheet डाउनलोड करने के पूरा प्रोसेस बताया हूं |
इस लेख में यह भी बताया गया है की “Ignou Examination” Datesheet के फायदे क्या है |
यदि आप विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो यूटूब विडियो जरुर देखें |
आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है |
इसे भी पढ़े