Ignou Examination date Sheet Download: प्रत्येक वर्ष इग्नौ का परीक्षा वर्ष में 2 बार परीक्षा का आयोजन होता है |
अगर आप किसी परीक्षा में फेल हो जाते है या पहली बार परीक्षा दे रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है |
इस आर्टिकल में यह बताने वाला हूं की जून और दिसम्बर में परीक्षा देने के लिए डेटशीट चेक कैसे किया जाता है |
इग्नौ से परीक्षा देने के लिए सबसे पहले Tentative Date Sheet जारी किया जाता है | लेकिन यह संभावित डेट होने की वजह से कभी भी बदला जा सकता है |
अगर आप Semester / Year या डिप्लोमा कोर्स में नामांकन कराये है तो Ignou के वेबसाइट से DateSheet चेक कर सकते है |
जैसा की आपको पता है जून और दिसम्बर में इग्नौ कोर्स का परीक्षा लिया जाता है | वहीं जून 2023 परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है |
Websitehindi.Com के आर्टिकल में June, 2023 Term-End Examination की तिथि बताने वाला हूं.

Ignou Examination (परीक्षा) का न्यू डेटशीट कैसे चेक करें?
इग्नौ परीक्षा का June 2023 की तिथि देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
यहां पर स्टेप बाई स्टेप जानकरी देने वाला हूं जो इस प्रकार है |
स्टेप 1
June 2023 परीक्षा का डेट जानने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
स्टेप 2
इस पेज पर Tentative Date-Sheet चेक करने का पेज दिखाई देगा |
(1.) Select Program :- जिस कोर्स (प्रोग्राम) का डेट शीट देखना चाहते है उस प्रोग्राम का प्रोग्राम कोड सेलेक्ट करें |
(2.) Select Course :- यदि आप बारी – बारी से पर विषय किसी एक का डेट जानने के लिए कोर्स कोड सेलेक्ट करें,
वरना एक ही साथ सभी विषयों को देखने के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें |
यहां पर आपके सामने जून 2023 का डेट शीट दिखाई देगा | इस तरह से इग्नौ जून 2023 का Datesheet देख सकते है |
इग्नौ परीक्षा डेट शीट चेक करने के फायदे
इग्नोऊ द्वारा डेट शीट जारी कर दिया गया है | यदि आप पहले से ही परीक्षा का डेट देख लेते है तो आपका परीक्षा मिस नहीं होगा |
कहने का मतलब यह है की आपका परीक्षा छूटेगा नहीं |
यदि आप इग्नौ से एडमिशन करा चुके है तो परीक्षा में शामिल होने के लिए Datesheet Download जरुर करें |
निष्कर्ष : Websitehindi.Com के पोस्ट में Tentative DateSheet डाउनलोड करने के पूरा प्रोसेस बताया हूं |
इस लेख में यह भी बताया गया है की “IgnouExamination” Datesheet के फायदे क्या है |
यदि आप विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो यूटूब विडियो जरुर देखें |
आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है |
इसे भी पढ़े
Ignou ABC Account क्या होता है? Digilocker से लिंक कैसे करे?
OBC NCL Certificate क्या है? और NCL को कैसे बनाये?
CSC Registration Online Kaise Kare सीएससी रजिस्ट्रेशन पूरी जानकारी
NEET UG Online Form 2023 Kaise Bhare
इग्नोऊ असाइनमेंट डाउनलोड कैसे करें? (How To Download Ignou Assignment)
Leave a Reply