नीट यूजी ऑनलाइन फॉर्म 2024 कैसे भरें?

Last updated on February 8th, 2024 at 09:15 pm

NEET UG Online Form 2024 Kaise Bhare : नीट यूजी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट पर लौंच कर दी गयी है. यदि आप नीट के एग्जाम देने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है.

इस लेख में नीट यूजी (Neet Ug Online Form 2024) के आवेदन फॉर्म Filled करने का पूरा प्रोसेस बताने वाला हूं. इस पोस्ट में यह भी बताऊंगा की Neet Ug Form भरते समय किस प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी.

नीट एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय योग्यता और पेमेंट मेथड के बारे में पूरी प्रक्रिया बतायी गयी है. आइये जानते है नीट यूजी 2024 परीक्षा का फॉर्म कैसे भरे? Neet 2024 Application Form (Started) Registration.

Neet का फॉर्म भरने के लिए जरुरी क्वालिफिकेशन के साथ Important Link और आवेदन करने की तिथि के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.

NEET UG Online Form 2023 Kaise Bhare copy
NEET UG Online Form 2023 Kaise Bhare copy

आवेदन करने की तिथि (Important Dates Of Neet Ug 2024)

नीट यूजी 2023 में फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुरू करने की तिथि 06 मार्च 2023 और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 अप्रैल 2023 है. कहने का मतलब यह है की 06 अप्रैल से पहले पेमेंट भुगतान कर देना अनिवार्य है.

नीट यूजी फॉर्म आवेदन शुल्क (NEET UG Online Form 2024)

सामान्य वर्ग1700 रुपये
सामान्य वर्ग – ईडब्लू.एस / अन्य पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमी लेयर1600 रुपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विक्लांग / थर्ड जेंडर1000 रुपये
अन्य देश के निवासी9500 रुपये

इसे भी पढ़ें: Kisan Vikas Patra(KVP) योजना में दिए गए ब्याज दर, लाभ व सुविधाएँ

NEET UG Online Form 2024 Documents In Hindi

नीट के फॉर्म भरते समय आवश्यक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए. जिसके बाद सफलता से फॉर्म भर सकते है.

  • शैक्षणिक योग्यता (मेट्रिक / 10+2)
  • आधार नंबर (ऑप्शनल)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र (श्रेणी के अनुसार)
  • निवास प्रमाण पत्र (एड्रेस हेतु)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पोस्ट कार्ड फोटो
  • हस्ताक्षर

इसे भी पढ़ें: इग्नोऊ असाइनमेंट डाउनलोड कैसे करें? (How To Download Ignou Assignment)

Neet Ug Exam में पूछे जाने वाले विषय

यदि आप नीट यूजी 2023 में शामिल होना चाहते है तो आपको बता दूँ इस परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान तथा प्राणी विज्ञान) से 200 बहुविकल्पीय प्रशन शामिल होंगे.

सभी विषयों के 50 प्रश्नों के दो अनुभाग (A और B) में विभाजित किया जायेगा. परीक्षा की अवधि 200 मिनट के होंगे. वही परीक्षा का समय भारतीय मानक समय के अनुसार होगा.

Neet Ug Exam 2024 का फॉर्म कैसे भरे?

ऑनलाइन नीट यूजी 2023 का फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाये.  इस साईट पर जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने की Registration Link मिल जायेगा.

महत्वपूर्ण लिंक (important link of neet ug)

Online Apply Neet Ug Form 2023Click Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Websitehindi.Com के आर्टिकल में ऑनलाइन यूजी फॉर्म 2023 में भरे जाने वाले विडियो लगाया गया है. इस विडियो में यह भी बताया गया है की  नीट यूजी (NEET UG Online Form 2023 Kaise Bhare) का फॉर्म कैसे भरे.

यदि आप फॉर्म भरने का प्रोसेस जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल का विडियो देखें. आप हमारे चैनल को Subscribe भी कर सकते है. यदि आपका सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में बताये.

Scroll to Top