Last Updated on 5 वर्ष by Abhishek Kumar
दोस्तों आपने इन्टरनेट पर गूगल का अनेक प्रकार के सर्विस Google Drive , Translate , Google + , Contacts , Docs इत्यादि देखें होंगे और यूज भी किए होंगे | उसी प्रकार google question hub भी है |
मुझे लगता है इंटरनेट पर सबसे ज्यादा यूज होने वाला service google का ही है | इसी तरह google ने एक Question Hub के नाम से एक टूल्स बनाई है | यह टूल्स आनेवाले दिन मे बहुत प्रचलित होनेवाला है |
Question hub क्या है ?
यह गूगल द्वारा बनाई गई सर्विस है इस सर्विस के द्वारा उन प्रश्नो का जानकारी मिलता है जो प्रश्न गूगल सर्च इंजिन पर उपलबद्ध नहीं है | इस से पब्लिशर को 100 % फाइदा होनेवाला है |
Question Hub Event मे वैबसाइट हिन्दी
गूगलने क्वेश्चन हब के बारे में जानकरी देने के लिए 14 दिसम्बर 2018 को एक इवेंट रखी थी जिसमे लगभग 400 पब्लिशर शामिल हुए थे |
गूगल क्वेश्चन हब में अनेक प्रकार के जानकारी हुई तथा विजेता को पुरस्कार भी दिया गया | हम कह सकते है की event में जाने वाले सभी पब्लिशर को पुरस्कार के रूप में google जैकेट भेट किया गया |
क्वेश्चन हब इवेंट में जाने का सफर
मैअभिषेक कुमार गूगल के प्रति अभारी हूँ जिसके कारण google QuestionHub में Hotel pullman New Delhi जाने का मौका मिला |
इस events में जाने के लिए मै अपने दोस्तों के साथ बहुत खुश था | मुझे Hindi me Help (HMH) ग्रुप के द्वारा पता चला जिसके तुरंत बाद फॉर्म submit कर दिया | जिसके लगभग 20 दिन बाद google के तरफ से एक कॉल आयी जिसमे आने के बारे में पूछा गया | तथा google जैकेट का साइज़ भी पूछा गया | फिर इवेंट में जाने के 8दिन पहले google के कैलाश सर के द्वारा एक mail आया | इस mail में 14 दिसम्बर को आमंत्रित किया गया था |
Mail आने के बाद मै 4 डिजिट कोड का इंतिजार करने लगा | तब मै अपने जिला केमुख्यालय सासाराम से आनंद विहार नई दिल्ली जानने के लिए आनन कानन एक्सप्रेस के लिए premium 3rdAc टिकेट Book किया | और दिनांक 13 के सुबह 3बजकर 25 मिनट पर सासाराम से दिल्ली के लिए रवाना हुआ | 13 दिसम्बर के 12:45 pm में रजिस्ट्रेशन कोड भी मिल गया | रेलगाड़ी अपने रफ्तार से चलरही थी | बहुत मस्ती से सफर का आनंद लिया | सफर में भूख लगने पर रेलवे रसोई से खाना भी मंगवाई इसकेबाद रात मे 12 : 30 Am मे आनंद विहार रेल्वे स्टेशन पाहुचा |
chrome ब्राउज़र की पूरी सेटिंग जानिए
मुझे बहुत नींद आ रही थी | 2 घंटा रेलवे स्टेशन के बहर घुमने के बाद एक ऑटोरिक्शाको 200 रूपये देकर पहाड़गंज hotel में ठहरने के लिए चल पड़ा | टेम्पुवाला अपने रफ़्तार से चल रहा था | पहाड़गंज जाने के बाद visa hotel में 3:00 AM को एक रूम 1220 रूपये में बुक किया | होटल में जाते ही दरवाजा लॉक करके सो गया | चार घंटा सोने के बाद 7:10 AM में नींद खुली तो जल्दी से बाथरूम होने के बाद स्नान – ध्यान किया | घर से बना हुआ बिहारी लिट्टी खाते हुए 8:15 में hotel से निकल पड़ा |
होटल के पास वाली रोड पर 10 रूपये औटोवाला को देकर राम कृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन पंहुचा | मेट्रो केटिकेट लेने के बाद नई दिल्ली का टोकन 30 रूपये में लिया | टोकन का मूल्य (भाडा ) 20 रूपये था मगर जल्दी में होने पर 10 रुपया अधिक देकर चल दिया | नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पहुचने के बाद 150 रूपये में मेट्रो कार्ड बनवाई | फिर new delhi metro station से Delhi aerocity metro station केलिए पिली लाइन से मेट्रो पकड़ा |
Delhi aerocity से hotel pullman जाना था | दिल्ली एरोसिटी से pullman hotel लगभग 1 किलोमीटर पर है | लेकिन अनजान रास्ता होनेकारण मै औटोरिक्शा पकड़ना ठीक समझा | औटोवाला ने 100 रुपया लेकर होटल पूलमैन पहुंचा दिया |
question hub के लिए होटल में जाने के बाद सभी पब्लिशर को Registration code के द्वारा आइडेंटिटी कार्ड मिला | कुछ समय बाद नास्ता , काफी , चाय लेने के बाद Event में कार्यक्रम शुरू कियागया | दोपहर मेंछपन भोग का खाना खाने के बाद सभी को एक – एक जैकेट दिया गया | मै बहुत खुश था | कुछ पब्लिशर को प्राइज भीमिला |
इवेंटमें कुछ तस्वीर लिया गया जो इस प्रकार है |



शामको इवेंट से निकलने के बाद 14 दिसम्बर को 22:30 बजे नई दिल्ली से परसोतम एक्सप्रेस से बिहार के लिए रवाना हुआ | इन दो दिन में मै वेबसाइट हिंदी पर कोई पोस्ट नही लिखा लेकिन इवेंट में बहुत मज़ा आया | आज भी मुझे google Question Hub का अगला सेमिनार का इंतिजार है |
सर आपका आभार महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने के लिए मैं इवेंट को बहुत मिस कर रहा था । मेरे पास भी काँल आई थी मगर मेरे पास समय न होने के कारण पहुँच नहीं पाया अगली बार मुझे इतंजार रहेगा ।
आप हमारी बेवसाइट पर आकर हमारा मार्ग दर्शन करें ।
Best Experience sir.
Mai v is event me participate Kiya that. Bahut kuchh sikhne ko mila.
Thanks Google
Great experience brother.
Baut hi badhiya experience aapne share kiya hain Thanks.
Question hub event के प्रति अपना अनुभव साझा करने के लिए धन्यवाद।
इस लेख के माध्यम से आपने दिल छू लिया।
Bahut badhiya sir jee
Aapne to apni puri journey hi likh di
Anyway padh kar bahut achchha laga.
thanks
Bahut hi accha or smaraniya din bana rahega google qustion hub event.
Bhai Google Question Hub ke Event me jane ke liye kya karna pdta hai Mean Mera Bhi Website hai jo ki 7 Month Old hai to kya me Question Hub ke Event me ja sakta hu aur hm to uske liye mujhe kya karna padega Pls Reply jarur karna
aanewala samay me event ke liye application submit kar dena aap
भाई यार वो भी क्या दिन था मजा आ गया था उस दिन
और भाई क्या हाल है मेरा फेसबुक में सावधान अमेरिका पेज है जिसमे 10000 लाइक्स है मेमे पेज है उसकी वेबसाइट का लिंक डाल रहा हु देख लेना यार
Very Helpful Information Sir
Thanku Very Much