DELED COURSE In Hindi: डीएलएड कोर्स क्यों करें?

Last updated on December 18th, 2023 at 04:18 pm

DELED COURSE In Hindi: डीएलएड कोर्स की मान्यता भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रदान कर दी गयी है | लेकिन छात्रो के मन में अनेको प्रकार के सवाल है की Dled कोर्स करने का वजह क्या है और क्यों करें |

आज के समय में शिक्षा की स्तर उच्च हो रही है | सरकार भी नयी शिक्षा निति लेकर आई है ताकि शिक्षा में बदलाव हो सके | सभी कोर्स में कुछ न कुछ बदलाव किए जा रहें है | शिक्षा को हासिल करने और लोगो तक शिक्षा पहुँचाने के लिए डीएलएड जैसी प्रोग्राम (DELED COURSE In Hindi) को करना होगा |

यदि आप शिक्षा की क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो आपको डी.एल.एड (D.El.Ed) में एडमिशन जरुर लेना चाहिए | इस लेख में हम डीएलएड कोर्स क्यों करें?  डीएलएड करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है? डीएलएड कौन सी पढ़ाई होती है? डीएलएड के लिए क्या करना पड़ता है? Deled करने के लिए कितने परसेंट चाहिए? इन सभी सवालों का जबाब इस आर्टिकल के माध्यम से दिया गया है |

deled course in hindi
deled course in hindi

डीएलएड कोर्स क्या है?

डीएलएड कोर्स दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है, जिसको करने के बाद टीचर की नौकरी मिल सकता है | इस कोर्स को करते है तो आप प्राथमिक स्तर के शिक्षक बन सकते है | हम यह कह सकते है की यह दो वर्षीय कोर्स है ,इसकी जरुरत तब होती है जब आप पात्रता परीक्षा क्लियर करने के बारे में सोंचते है | यदि आप Ctet, Stet जैसी पात्रता परीक्षा का फॉर्म भरते है तो आपको डीएलएड जैसी पाठ्यक्रम की आवश्यकता होती है |

डीएलएड का फुल फॉर्म क्या है? (Deled Full Form In Hindi)

डी एल एड का पूरा नाम “डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन” (Diploma In Elementary Education) होता है |

डीएलएड कोर्स क्यों करें?

यदि आपके मन में डीएलएड कोर्स क्यों करें? जैसी सवाल है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढना होगा, क्यूंकि इस लेख में Deled Course Kyu Kare In Hindi के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |

यदि आप अपना करियर टीचिंग लाइन में बनाना चाहते है तो आपको शिक्षा से संबंधित एक कोर्स करना होगा | इस कोर्स को करने के बाद प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बन सकते है | वहीँ एनआईओएस के Deled अधिसूचना के अनुसार 01 से 08 तक के कक्षा का शिक्षक बन सकते है |

Deled Course Duration In Hindi

डीएलएड कोर्स दो साल में पूरा होता है , जिसमें कुल चार सेमेस्टर होते है | इस कोर्स के अंतर्गत पूरी शिक्षा दी जाती है ताकि आप स्टूडेंट ओ पढ़ाने के काबिल हो सके | डीएलएड कोर्स  में दो वर्ष में टोटल चार बार परीक्षा लिया जाता है |

डीएलएड कोर्स कम्पलीट करने के बाद आप शिक्षक बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

डीएलएड की फीस कितनी होती है? (Deled Fee In Hindi)

Deled कोर्स की फीस अलग – अलग राज्यों के अनुसार और कॉलेज के वजह से अंतर देखने को मिलता है | यदि सरकारी कॉलेज और प्राइवेट में फीस का अंतर देखेंगे तो बहुत ज्यादा का अंतर होगा |

यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेते है तो लगभग 10 से 15 हजार तक प्रति वर्ष एडमिशन फीस देना होता है , वही प्राइवेट कॉलेज से करने पर प्रति वर्ष 45 हजार से 55 हजार तक भुगतान करना पड़ सकता है |

यदि केटेगरी की बात करें तो आपको बता दूँ श्रेणी के अनुसार फीस में कमी देखने को मिलता है | यदि आप अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विक्लांग के श्रेणी से है तो आपको पांच से पंद्रह प्रतिशत छुट मिल सकता है |

डीएलएड सिलेबस क्या है? (D.El.Ed Syllabus In Hindi)

डीएलएड (डॉक्टर ऑफ एजुकेशन) के सिलेबस में विभिन्न विषयों और पाठ्यक्रमों की एक विस्तृत सूची होती है, जो छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में गहरा ज्ञान प्राप्त करने का मौका देती है | यहाँ, मैं डीएलएड के सिलेबस की कुछ मुख्य बिंदुओं को संक्षेप में बता रहा हूँ:

शिक्षा का सिद्धांत और फिलॉसोफी: यह विषय छात्रों को शिक्षा के मूल सिद्धांतों, फिलॉसोफियों, और मूलभूत मान्यताओं का अध्ययन कराता है |

शिक्षा मनोविज्ञान: यह विषय छात्रों को मनोवैज्ञानिक प्रक्रियाओं, शिक्षा में मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण, और शिक्षा सामग्रियों के विकास के बारे में शिक्षा देता है |

शिक्षा प्रौद्योगिकी: इसमें शिक्षा में तकनीकी सहायता और शिक्षा प्रौद्योगिकी के विकास का अध्ययन किया जाता है |

विद्यालय शिक्षा: इस सिलेबस में विद्यालय शिक्षा के प्रक्रिया, प्रबंधन, और शिक्षकों की प्रशिक्षण के बारे में अध्ययन किया जाता है |

सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि: इसमें शिक्षा के सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है, जिसमें शिक्षा के सामाजिक और आर्थिक मामले शामिल होते हैं |

संशोधन कार्य: डीएलएड के पाठ्यक्रम का हिस्सा भी संशोधन कार्य होता है, जिसमें छात्रों को अपने विशेषज्ञता क्षेत्र में संशोधन करने का मौका मिलता है |

प्रैक्टिकल एप्लीकेशन: डीएलएड के दौरान, छात्रों को वास्तविक शिक्षा सेटिंग्स में काम करने का अवसर दिया जाता है ताकि वे अपने ज्ञान को अमल में ला सकें |

यह भी पढ़ें 👇

D.el.ed Course College List In India

कॉलेज का नामस्थान का नाम
मेवाड़ विश्वविद्यालय – [एमयू], चित्तौड़गढ़चित्तौड़गढ़, राजस्थान
तिरूपति व्यावसायिक अध्ययन संस्थान – [टिप्स]मेरठ, उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालयभोपाल, मध्य प्रदेश
मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट – [एमएसएम]मेरठ, उत्तर प्रदेश
डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी – [एमसीएससीईटी]लखनऊ, उत्तर प्रदेश
कृति इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग – [KITE]रायपुर, छत्तीसगढ़
अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज – [एयूएस]लोहित, अरुणाचल प्रदेश
मंगलमय इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी – [एमआईईटी]ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश
सुरजन देवी अनुसुइया देवी डिग्री कॉलेज – [एसडीएडी]लखनऊ, उत्तर प्रदेश
श्री महेश प्रसाद डिग्री कॉलेजलखनऊ, उत्तर प्रदेश
दुर्गापुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस – [डीआईएमएस]दुर्गापुर
श्री सुब्बाराय और नारायण कॉलेज – [एसएसएनसी]गुंटूर, आंध्र प्रदेश
अद्वैत मिशन ट्रेनिंग कॉलेज, बांकाबांका, बिहार
अल इकरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज – [एआईटीटीसी]धनबाद, झारखंड
एपेक्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, फतेहाबादफतेहाबाद, हरियाणा
अरिहंत कॉलेज, इंदौरइंदौर, मध्य प्रदेश
अविनासी गौंडर मरियम्मल कॉलेज ऑफ एजुकेशनइरोड, तमिलनाडु
बीकेडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमेन, सिरमौरसिरमौर, हिमाचल प्रदेश
बाबू कामता प्रसाद जैन महाविद्यालय – [बीकेपीजेएम]बागपत, उत्तर प्रदेश
बैहाटा चारियाली बीएड कॉलेज, नलबाड़ीनलबाड़ी, असम
बाल मुकुंद बाजारी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आगराआगरा, उत्तर प्रदेश
बी.आर. शिक्षा के कॉलेजविशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
भगवती देवी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानमेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल
ब्रह्मर्षि कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पंचकुलापंचकुला, हरियाणा
चौ. चरण सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजीमेरठ, उत्तर प्रदेश
चौधरी प्रताप सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशनगुड़गांव, हरियाणा
डीसीएबी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ओबेदुल्लागंजरायसेन, मध्य प्रदेश
गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय – [जीबीटीटीसी]हज़ारीबाग़, झारखंड
गोबिंदपुर सेफाली मेमोरियल प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानबर्धमान, पश्चिम बंगाल
महान मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाननई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोडरमाकोडरमा, झारखंड
गुरु नानक देव कॉलेज ऑफ एजुकेशन – [जीएनडी]मोहाली, पंजाब
कृष्णा बोरा बीएड कॉलेज, नागांवनागांव, असम
लाला लाजपत राय मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशनमोगा, पंजाब
राहुल डी.एल.एड कॉलेज, ठाणेठाणे, महाराष्ट्र
राजेंद्र एकेडमी फॉर टीचर्स एजुकेशन, दुर्गापुरदुर्गापुर, पश्चिम बंगाल
रामकृष्णन चंद्र कॉलेज ऑफ एजुकेशनथेनी, तमिलनाडु
एस. प्रीति बी.एड कॉलेज, शिवगंगाशिवगंगा, तमिलनाडु
एसबीएचएसएम खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशनहोशियारपुर, पंजाब
श्री जी बाबा संस्थान, मथुरामथुरा, उत्तर प्रदेश
श्री सत्य साईं बीएड कॉलेज, मुक्तसरमुक्तसर, पंजाब
श्री गिर्राज महाराज प्रबंधन संस्थानमथुरा, उत्तर प्रदेश
श्री स्वामीजी महाराज कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड साइंसदतिया, मध्य प्रदेश
जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊलखनऊ, उत्तर प्रदेश
सरदार पटेल विश्वविद्यालय – [एसपीयूबीजीटी], बालाघाटबालाघाट, मध्य प्रदेश
रामचन्द्र चंद्रवंसी विश्वविद्यालय – [आरसीयू]पलामू, झारखंड
श्री कृष्णा विश्वविद्यालय – [एसकेयू], छतरपुरछतरपुर, मध्य प्रदेश
राधा गोविंद विश्वविद्यालय – [आरजीयू], रामगढ़रामगढ़, झारखंड
श्याम विश्वविद्यालय, दौसादौसा, राजस्थान
मानव भारती विश्वविद्यालय – [एमबीयू]हिमाचल प्रदेश
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय, रामपुररामपुर, उत्तर प्रदेश
श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय – [एसवीयू], अमरोहाएआईसीटीई, यूजीसी
बीईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बैंगलोरएआईसीटीई
सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जालंधरएआईसीटीई
डॉ. एम.सी. सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेजेज – [एमसीएसजीओसी]एआईसीटीई
डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय, मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा संस्थानयूजीसी, डीईबी
एडमास यूनिवर्सिटी, कोलकाताबीसीआई, यूजीसी
भारथिअर कॉलेज ऑफ एजुकेशन उरानी कैंपसएनसीटीई
केकेएस मणि कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वेल्लोरएनसीटीई
रुक्मणि कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तिरुनेलवेलीएनसीटीई, एनएएसी
मीरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वेल्लोरवेल्लोर, तमिलनाडु
ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तिरुचिरापल्लीतिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज – [सीजीसी]लखनऊ, उत्तर प्रदेश
शोभित विश्वविद्यालय, गंगोहगंगोह, उत्तर प्रदेश
ग्लोकल यूनिवर्सिटी, सहारनपुरसहारनपुर, उत्तर प्रदेश
जहांगीराबाद प्रौद्योगिकी संस्थान, बाराबंकीबाराबंकी, उत्तर प्रदेश
विद्या नॉलेज पार्क – [वीकेपी], मेरठमेरठ, उत्तर प्रदेश
स्वामी विवेकानन्द विश्वविद्यालय, सागरसागर, मध्य प्रदेश
संदीप विश्वविद्यालय, नासिकनासिक, महाराष्ट्र
डॉ. ओम प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी – [ओपीआईएमटी]फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश
प्रगति कॉलेज ऑफ एजुकेशन – [पीसीओई]दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय मगध विश्वविद्यालयगया, बिहार
भवन का लीलावती मुंशी कॉलेज ऑफ एजुकेशननई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर
अवध शिक्षा केंद्र – [एसीई], नई दिल्लीनई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय-[जेएमआई]नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर
डॉ. डी.वाई. पाटिल विद्या प्रतिष्ठान सोसायटी केपुणे, महाराष्ट्र
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊलखनऊ, उत्तर प्रदेश
बॉम्बे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज – [बीटीटीसी]मुंबई, महाराष्ट्र
मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय – [MANUU]हैदराबाद, तेलंगाना
ग्रीन वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन-[जीवीसी]भोपाल, मध्य प्रदेश
ओपीजेएस विश्वविद्यालय,चुरू, राजस्थान
पेसिफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुरउदयपुर, राजस्थान
व्यावसायिक उत्कृष्टता और प्रबंधन संस्थान – [आईपीईएम]गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
सेंट बेडे कॉलेज, शिमलाशिमला, हिमाचल प्रदेश
शोभित विश्वविद्यालय, मेरठमेरठ, उत्तर प्रदेश
प्रबंधन में एकीकृत शिक्षण के लिए पूर्वी संस्थानपश्चिम सिक्किम, सिक्किम
दयालबाग शैक्षिक संस्थान – [DEI]आगरा, उत्तर प्रदेश
श्री वाईएन कॉलेज, नरसापुरमनरसापुरम, आंध्र प्रदेश
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय – [एसएसएसएसएमवी]भिलाई, छत्तीसगढ़
तिनसुकिया कॉलेज, तिनसुकियातिनसुकिया, असम
श्री साई प्रौद्योगिकी संस्थान – [एसएसआईटी]रतलाम, मध्य प्रदेश
मदन महाराज कॉलेज – [एमएमसी]भोपाल, मध्य प्रदेश
व्यावसायिक अध्ययन के लिए बोस्टन कॉलेज, ग्वालियरग्वालियर, मध्य प्रदेश
शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज – [SIMS]गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
आचार्य रामेंद्र सुंदर प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानबीरभूम, पश्चिम बंगाल
एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मधेपुरामधेपुरा, बिहार
माँ अंजनी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, फ़िरोज़ाबादफ़िरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश
माँ विद्या देवी कॉलेज ऑफ एजुकेशनमुरैना, मध्य प्रदेश
माधव शिक्षा महाविद्यालय, ग्वालियरग्वालियर, मध्य प्रदेश
मनराखन महतो बी.एड कॉलेजरांची, झारखंड
मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज – [एमटीटीसी], मधुबनीमधुबनी, बिहार
मोहन लाल मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनअमृतसर – पंजाब
नवयुग कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सोनीपतसोनीपत, हरियाणा
प्रदीप मेमोरियल कॉम्प्रिहेंसिव कॉलेज ऑफ एजुकेशन -[पीएमसीसीई]नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर
चौ. चरण सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजीमेरठ, उत्तर प्रदेश
लड़कियों के लिए शुकदेव कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशनमोगा, पंजाब
शिशु विकास कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दक्षिण 24 परगनादक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल
श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेजऔरंगाबाद, बिहार
श्री गुरु अंगद कॉलेज ऑफ एजुकेशनअमृतसर – पंजाब
स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, शिवपुरीशिवपुरी, मध्य प्रदेश
सिम्बोज़िया गर्ल्स कॉलेज, आगराआगरा, उत्तर प्रदेश
थोटाकुरा रामकोटैया कॉलेज ऑफ एजुकेशन, गुंटूरगुंटूर, आंध्र प्रदेश
वीणावादिनी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान – [वीटीटीआई]ग्वालियर, मध्य प्रदेश
विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टीचिंग – [VICT]मेरठ, उत्तर प्रदेश
कृष्णा कांता हंडिकि राज्य मुक्त विश्वविद्यालय – [केकेएचएसओयू]गुवाहाटी, असम
महर्षि प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बिलासपुर परिसरबिलासपुर, छत्तीसगढ़

D.EL.ED KYA HAI VIDEO

निष्कर्ष (DELED COURSE in hindi)

इस लेख में DELED COURSE in hindi: डीएलएड कोर्स क्यों करें? और कॉलेज के नाम और उनके लिस्ट के बारें में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की डीएलएड कोर्स करने के लिए क्या करना होता है |

Tag:

d.ed course information in hindi,d.el.ed in hindi,bihar d el ed in hindi,d.el.ed kya hai in hindi,d.el.ed meaning in hindi,btc course detail in hindi,btc course details in hindi,nios d.el.ed kya hai in hindi,deled course detail in hindi,d.ed course details in hindi,btc course details in hindi 2022,learn english speaking in hindi,d.el.ed course syllabus in hindi,btc course details in hindi syllabus,deled course full information in hindi,bihar deled hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top