NIOS में 10th का एडमिशन कैसे कराये?

NIOS में 10th का एडमिशन कराने के लिए सबसे पहले Eligibility के बारे में जानना होगा, क्यूंकि एनआईओएस हर साल लाखों स्टूडेंट का परीक्षा क्लियर कराती है | यदि आप 10वीं करना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी के पोस्ट को अंत तक पढ़िए |

इस लेख में हम Secondary उत्तीर्ण करने के लिए पूरी जानकारी शेयर करने वाले है ताकि NIOS 10th में एडमिशन कराने में मदद मिल सके | राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से ऑनलाइन एडमिशन लेना बहुत ही आसान है |

nios class 10th

ऑनलाइन एडमिशन NIOS Class 10th में कराने के लिए NIOS Class 10th Hindi का फॉर्म भरना होगा | यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरते है तो आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाता है |  इस लेख में NIOS Class 10th Eligibility, N.I.O.S Age Limit और एनआईओएस ऑनलाइन फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |

NIOS 10th Eligibility In Hindi

न आई ओ एस द्वारा ऑनलाइन एडमिशन कराने के लिए अभ्यर्थी को 8th पास होना चाहिए | यदि आप 8वीं उत्तीर्ण है तो आसानी से 10वीं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है | किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवा या नवम पास होना चाहिए |

NIOS Class 10th Age Limit In Hindi

भारत के किसी भी कोने में रहते हो आपको एन आई ओ एस द्वारा 10वीं में एडमिशन कराने का मौका मिलता ही है | ऐसे में अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 14 वर्ष होना चाहिए | यदि आप चौदह के हो गए है तो 10 Class में एडमिशन ले सकते है |

10 Class Documents In Hindi

इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी (INDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY) के अंतर्गत ऑनलाइन एडमिशन कराने के लिए क्वालिफिकेशन का होना आवश्यक है | यदि आपके पास जरुरी योग्यता है तो आसानी से NIOS Ten Class का Admission ले सकते है |

  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट / ट्रान्सफर सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी
  • पासवर्ड

Fee Structure For Online Admission Class 10th

Secondary Course में एडमिशन लेने के लिए 5 विषय का परीक्षा देना चाहते है तो आपको 1800 रुपये शुल्क देना होगा | वहीं अतिरिक्त विषय (For Each Additional Subject) का चुनाव करते है तो पर विषय 720 रुपये जोड़ा जाता है |

दसवी (Secondary Course)पुरुषमहिलाअनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / इएक्स सर्विसमैंन / विक्लांग
For 5 Subjects1800 रुपये1450 रुपये1200 रुपये
Additional Subject720 रुपये720 रुपये720 रुपये

IMPORTANT LINKS

Nios 10th admission linkClick Here
All Government Jobs NotificationClick Here

एनआईओएस में 10th का नामांकन कैसे कराये?

एनआईओएस के तहत सेकेंडरी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें | इस लेख में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

स्टेप 1

निओस (NIOS) के द्वारा दसवीं में नामांकन लेने के लिए सबसे आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | एनआईओएस की वेबसाइट NIOS.Ac.In पर जाये | यदि आप डायरेक्ट आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर जाना चाहते है तो Important Link एरिया में दिए गए लिंक पर जाये |

स्टेप 2

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Admission > Academic > Stream 1 (OCT 2023) के ऑप्शन पर जाये |

nios admission

स्टेप 3

इस पेज अपर सेकेंडरी क्लास में नामांकन करने के लिए फॉर्म खुलेगा, लेकिन इस फॉर्म को 6 स्टेप में कम्पलीट करना होगा | Step By Step सभी को बारी – बारी से भरना होगा, जो इस प्रकार है |

  1. Choose State/UT
  2. Basic Details
  3. Optional Details
  4. Subjects
  5. Document Upload
  6. Review
10 class admission

स्टेप 4 (Choose State/UT)

इस पेज पर स्टेट , आइडेंटिटी टाइप, आइडेंटिटी नंबर सेलेक्ट करें |

इस पेज पर यह भी सेलेक्ट करें की आप किस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है |

यहां पर Secondary सेलेक्ट करें |

सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद Submit करें |

स्टेप 5 (Basic Details)

इस पेज पर पर्सनल इनफार्मेशन सेलेक्ट करना होगा | नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, आधार नंबर , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी टाइप पर Generate Otp पर क्लिक करें |

इस पेज पर अनेको डिटेल्स भरने होंगे , जैसे पूर्व परीक्षा और सर्टिफिकेट से संबंधित जानकारियां Filled करके Submit करें |  यहां पर डिक्लेरेशन भी एक्सेप्ट करें और फाइनल Submit करें |

स्टेप 6 (Subject)

इस पेज पर सब्जेक्ट सेलेक्ट करें | विषय सेलेक्ट करने के अलावा विषय का डिटेल्स भी भरना होगा |

स्टेप 7 (Study Centre)

इस पेज पर स्टडी सेण्टर से संबंधित डिटेल्स भरना होगा | कहने का मतलब यह है की आप स्टडी सेंटर का एड्रेस टाइप करें | यहां अपर सीट अवैल्विलिटी भी देखना होगा | सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद Next करें |

स्टेप 8 (Document Upload)

यहां पर सभी डाक्यूमेंट्स को पोर्टल पर अपलोड करना होगा | पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करें |

स्टेप 9 (Review)

यहां पर फॉर्म का प्रीव्यू दिखाई देगा आदि आपकी इनफार्मेशन सही है तो आप पेमेंट करने के लिए तैयार है | अब आप नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है |

अब फॉर्म का प्रीव्यू प्रिंट आउट करें ताकि फीचर में काम आ सके | इस तरह से सेकेंडरी क्लास में एडमिशन ले सकते है |

सेकेंडरी परीक्षा कब होती है?

एनआईओएस द्वारा एडमिशन लेने एक बाद सभी बच्चो का धयान परीक्षा की ओर जाता है | यदि आप परीक्षा देने की सोंच रहें है तो आपको एक वर्ष तक इंतिजार करना होगा | सही समय आने पर एन आई ओ एस द्वारा परीक्षा का फॉर्म जारी कर दिया जाता है |

यदि आप फॉर्म भरते है तो परीक्षा का डेट भी जारी किए जाता है ताकि आप सही समय पर हॉल टिकेट जारी हो सके | जिसके बाद परीक्षा की तिथि आपको पता चल सके | अब आप हॉल टिकेट से परीक्षा भवन में बैठने के लिए रेडी हो सकते है |

निष्कर्ष

इस लेख में एनआईओएस में 10th का नामांकन कैसे कराये? [NIOS Class 10th] के बारे में पूरी जानकरी दी गयी है | यदि आपको फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के दिककत हो रही है तो Youtube विडियो जरुर देखें | यदि किसी भी प्रकार के सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में बताये |

10th Class Nios Apply Online Video

यह भी पढ़ें

  1. Nios Virtual Open School क्या है?
  2. Student loan कैसे मिलता है? Education Loan के बारे में पूरी जानकारी
  3. 10 Best Free Cloud Storage: फाइल, फोल्डर स्टोर करें
  4. रक्षाबंधन का त्योहार: भाई- बहन का अटूट प्यार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top