Jio Postpaid plus Plan के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में देने वाला हूं | यदि आप पोस्टपेड प्लान के साथ जाना चाहते है तो आपको बता दूँ जिओ में अनेको नए – नए प्रकार के प्लान लांच किए है | जियो टेलिकॉम विभाग द्वारा जियो पोस्टपेड प्लान जारी किए गए है |
जैसा की आपको पता है बिजनेस करने के लिए या ऑफिस यूज के लिए बहुत ज्यादा डेटा की आवश्यकता होती है | यदि आपके पास ज्यादा data नहीं है तो जियो पोस्टपेड प्लान आपके लिए बढियां ऑप्शन हो सकता है |

यदि आप सोंच रहे होंगे की कौन सा प्लान ले तो आपको बता दूँ जिओ द्वारा मंथली और एक वर्ष के लिए जिओ पोस्टपेड प्लान भी मौजूद है | अगर आप ऑनलाइन प्लान लेना चाहते है तो Jio App से Jioplus Plan एक्टिवेट कर सकते है |
Jio Postpaid plus Plan: जियो का पोस्टपेड प्लान कौन सा खरीदें?
जियो के लिए पोस्टपेड प्लान को जिओ द्वारा समय – समय पर जारी किया जाता है | यहां पर जियो पोस्टपेड प्लान के Best 4 Postpaid Plan के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं |
(1.) Jio Postpaid plus Plan Rs 399 Plan
जियो द्वारा एक महीने के लिए 399 रुपये की प्लान भी जारी की गयी है | यदि आप पोस्टपेड प्लान यूज करना चाहते है तो 75 Gb डाटा वाला प्लान को Buy कर सकते है | यदि आपका डेटा समय से पहले ख़त्म हो जाता है तो 10 रुपये में 01GB डाटा यूज लिया जा सकता है |
सबसे मुख्य बात यह है की इस प्लान में 3 Family मेम्बर एक्स्ट्रा Add कर सकते है | जिसमें डाटा के अलावा Sms करने का भी फैसिलिटी प्रदान की जाती है |
वही बात करने के लिए कॉल करना बिलकुल फ्री है | आप अपने फैमली मेम्बर के साथ अनलिमिटेड कॉल कर सकते है |
Sms करने के लिए 100 Sms फ्री दिए जाते है ताकि आप कही भी हर दिन 100 Sms तक भेज सकते है |
Ott प्लेटफार्म पर इसी पैक के अंदर Subscription भी दिए जाते है | जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का Subscription दिए जाते है |
(2.) Jio Postpaid Rs 599 Plan
रुपये 599 में जिओ की ओर से तीस दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा यूज करने के लिए दिए जाते है |
यह प्लान एक महीने के लिए वैलिड होता है , लेकिन इसमे फैमली के लिए किसी भी प्रकार के यूज करने के लिए मौका नही दिए जाते है और न ही फैमली का सिम कार्ड ऐड करने के मौका मिलता है |
हर दिन 100 Sms भेजने के लिए मौके दिए जाते है |
सबसे मुख्य बात यह है की Ott प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी दिए जाते है |
(3.) Jio Postpaid Rs 699 Plan
जियो पोस्टपेड के प्लान में 699 रुपये में 100GB डेटा दिए जाते है | इस प्लान को एक महीने के लिए यूज कर सकते है |
यदि आपका डाटा ख़त्म हो जाता है और आप अधिक डाटा यूज करना चाहते है तो 10 रुपये प्रति 01 GB डाटा यूज कर सकते है |
इस प्लान में 3 FAIMLY मेम्बर को Add करने का ऑप्शन दिए जाते है | इसके अलावा 5GB डाटा तक यूज करने के लिए दिए जाते है |
सबसे मुख्य बात यह है कि इसमें OTT प्लेटफार्म के लिए सब्सक्रिप्शन भी दिए जाते है | यदि आप एक महीने के लिए इस प्लान को लेना चाहते है तो ऑनलाइन Buy कर सकते है |
यह भी पढ़े
- Jio Prepaid To Jio Postpaid में कैसे जाये?
- Airtel Jio Port To Bsnl एयरटेल, जिओ को बीएसएनएल में कन्वर्ट (पोर्ट) कैसे करें?
- 5 Message Alert : मेसेज अलर्ट से सावधान रहीए |
- Google Alerts: गूगल करेगा हजारो लोगो का जीमेल अकाउंट डिलीट
(4.) Jio Postpaid Rs 299 Plan
यह प्लान तीस दिनों के लिए दिए जाते है | इस प्लान में 30GB डाटा भी यूज करने के लिए दिए जाते है | सबसे मुख्य बात यह है की 10 रुपये प्रति 01 GB डाटा दिए जाते है |
इसमें कॉल करने के लिए भी अनलिमिटेड ऑप्शन दिए जाते है , लेकिन किसी भी प्रकार से फैमली मेम्बर को ऐड करने का ऑप्शन नहीं दिए जाते है |
इस प्लान में अन्य तीन OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन दिए जाते है | यदि आप एक महीने का पोस्टपेड प्लान लेना चाहते है तो इस प्लान को Buy जरुर करें |
नोट: यदि आप जियो का अन्य प्लान खरीदना चाहते है तो अन्य प्लान को भी सेलेक्ट कर सकते है |
important Link for JIo Postpaid plan
jio Postpaid plan | Click Here |
निष्कर्ष
इस लेख में Jio Postpaid plus Plan: जियो पोस्टपेड प्लान कौन सा लें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की आपको किस टाइप के प्लान खरीदना चाहिए |
JIO POSTPAID PLAN FQA
(1.) क्या जियो का पोस्टपेड प्लान कोई भी मेम्बर ले सकता है?
उत्तर: हां, “पोस्टपेड प्लान” कोई भी मेम्बर खरीद सकता है |
(2.) जिओ का कौन सा प्लान खरीदें?
उत्तर: जियो का अनेको प्लान मौजूद है जिसमें में आप अपने मर्जी से किसी भी प्लान को Buy कर सकते है , लेकिन हमारे हिसाब से अनलिमिटेड डाटा वाला प्लान खरीद सकते है | जैसे: 599 रुपये वाला प्लान
(3.) जियो पोस्टपेड प्लान किस प्रकार उपयोगी है?
उत्तर: यदि आप अनलिमिटेड डाटा यूज करने के बारे में सोंच रहें है तो आपके लिए Jio Postpaid plus Plan बहुत ही उपयोगी है |
(4.) जियो प्रीपेड से जियो पोस्टपेड में जाने के लिए कितना शुल्क लगता है?
उत्तर: जिओ प्रीपेड से जिओ पोस्टपेड में जाने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क नही लिए जाते है , लेकिन कुछ अवस्था में 99 रुपये शुल्क भुगतान करना पड़ सकता है |
(5.) क्या जियो पोस्टपेड प्लान आम लोगो के लिए महत्वपूर्ण है?
उत्तर: हां, जिओ पोस्टपेड प्लान खरीदने से आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा हो सकता है | आप बिना सोंचे किसी भी प्लान को खरीद सकते है |
Leave a Reply