Last Updated on 11 months by websitehindi
Ignou Study Material प्राप्त कब होता है? इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराने के बाद छात्रों के मन में इस तरह का ख्याल आता है की उनका अध्ययन सामग्री कब मिलेगा | अध्ययन सामग्री का इन्तेजार हर किसी को होता है क्यूंकि इसी Books से परीक्षा पास भी करना पड़ता है |
अगर आप Indira Gandhi National Open University (Ignou) में नामांकन के लिए आवेदन कर चुके है और आपका Admission Confirmed है तो कुछ ही दिनों में आपके एड्रेस पर Ignou Study Material भेज दिया जाता है |
इग्नोऊ स्टडी मटेरियल ऐसा सामग्री है जिसके माध्यम से कोर्स का सत्र कम्प्लीट होने तक पढना पड़ता है | इसी स्टडी मटेरियल से परीक्षा की तैयारियां किया जाता है | आइए जानते है इग्नोऊ का स्टडी मटेरियल प्राप्त कैसे करें?
Ignou Study Material कब मिलता है ?
एडमिशन लेने के बाद बहुत सारे छात्रों के मन में इस तरह का ख्याल आता है की अध्ययन सामग्री कब मिलेगा तो आपको बता दू 2022 में अप्रैल महीने के शुरूआती सप्ताह से सभी छात्रों के पास स्टडी मटेरियल (IGNOU Study Material Status 2022) सेंड कर दिया जाता है | यह सामग्री पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्राप्त होता है |
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपका एडमिशन जनवरी 2022 में हुआ है तो स्टडी मटेरियल अप्रैल के पहली सप्ताह में आपके एड्रेस पर कोरिएर कर दिया जाता है | आपके एड्रेस के अनुसार लगभग एक महीने के भीतर आपके एड्रेस पर सामग्री प्राप्त होती है |
कभी – कभी आपका घर पोस्ट ऑफिस से ज्यादा दूर यानि की गाँव में रहता है तो एक महीने से ज्यादा समय भी लग सकता है | लेकिन आपको चुप रहने से नही होगा | स्टडी मटेरियल के बारे में जानने के लिए आपको खुद Location ट्रैक करना होगा की आपका अध्ययन सामग्री किस पोस्ट ऑफिस में मौजूद है |
👉इसे भी पढ़िए |
- Diet Deled Sasaram चयन सूची लिस्ट डाउनलोड कैसे करें?
- Ignou से B.Ed करने में कितना फीस लगता है?
- Multi Tasking Staff (Mts) Recruitment 2022
- Ignou Study Material Status Check Kaise Kare
IGNOU Study Material / Books Status Kaise Dekhe
स्टेप 1
इग्नोऊ द्वारा भेजे गए स्टडी मटेरियल ट्रैक करने के लिए सबसे पहले http://www.ignou.ac.in/ ऑफिसियल साईट पर जाइए | इस वेबसाइट पर जाने किए बाद स्कोल करें |
स्टेप 2
इग्नोऊ वेबसाइट के निचे Study Material Status के आप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
अब आपको यह चुनाव करना है की आपको किस वर्ष में एडमिशन किए गए Student का स्टडी मटेरियल Status चैक करना है |
यहाँ पर मै जनवरी 2022 का स्टडी मटेरियल चेक करने वाला हूँ | आगे बढ़ने के लिए Jaunary 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करता हूँ |
स्टेप 4
यहां पर Enrollment नंबर की जरुरत है | बॉक्स में Enrollment No. टाइप कर Submit बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 5
अब आप देखेंगे की आपके स्क्रीन पर स्टडी मटेरियल का Status दिखाई दे रहा है | अगर आपका Study Material भेज दिया गया है तो Post Tracking Id दिखाई देगा | जिसके बाद आप इंडिया पोस्ट के वेबसाइट पर जाकर स्थिति जांच कर पायेंगे |
youtube विडियो देखिए : Ignou Books Tracking
निष्कर्ष
वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Ignou Study Material प्राप्त कब होता है? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बतया गया है की अध्ययन सामग्री चेक करने के लिए स्थिति क्या है? इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर आपको सही जानकारी भी मिल जायेगा | आप हमारे Website Hindi Youtube चैनल को Subscribe भी कर सकते है |