त्वचा पर होनेवाली एलर्जी के घरेलू उपाय – Skin Allergy Home Remedy In Hindi

स्किन एलर्जी होने पर बहुत परेशानी होती है क्यूंकि इसमें बुखार, खुजली और सूजन जैसी समस्या होना आम बात है | इस लेख में जानेंगे की त्वचा से Skin Allergy ठीक करने के लिए किस प्रकार का घरेलु नुस्खे अपनाए |

स्किन एलर्जी किसी भी मौसम में हो सकती है | अगर आप समय पर ईलाज नहीं कराते है तो भयंकर रोग भी हो सकता है | त्वचा में सूजन और खुजली हो रही है तो हल्के में लेना सही नहीं है | क्यूंकि समस्या को अधिक दिनों तक छोड़ देने पर त्वचा खराब (Pasine Se Allergy) भी हो सकता है |

स्किन-एलर्जी
Skin Allergy

चेहरे पर स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय – Skin Allergy Home Remedy In Hindi

त्वचा पर होनेवाली बीमारियां ठीक करने के लिए अनेक घरेलु उपाय है जिसको उपयोग करके आप अपने तवचा पर होने वाली समस्या को दूर कर सकते है | (इसे भी पढ़ें डिजिटल ओसियन (Digital Ocean) बैकअप ऑन कैसे करें?)

(1.) नीम के पत्तियां

नीम के पत्तियां का इस्तेमाल स्किन एलर्जी (Skin Elarji Ka Ilaj) ठीक करने में कर सकते है | सबसे पहले 40-50 नीम की पत्तियां पानी में एक घंटे तक डुबोये | अब नीम के पत्तियां को पीसकर पेस्ट की तरह तैयार करें | (इसे भी पढ़ें जोड़ों में दर्द की दवा कारण, लक्षण और उपचार हिंदी में !)

त्वचा के प्रभावित जगहों पर नीम से बनी पेस्ट लगाये | 2-3 घंटे के बाद नार्मल पानी से धोये | लगातार एक सप्ताह करने से एलर्जी गायब हो जाएगी |

(2.) स्किन एलर्जी में निम्बू का फायदा

अगर आपको थोडा बहुत त्वचा पर एलर्जी होती है तो निम्बू का रस लगाये | 10-15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धोये | इसके एंटी बैक्टीरियल गुण से त्वचा में लाभ मिलेगा |

(3.) तुलसी के पत्तियां

त्वचा के बीमारी में तुलसी के पत्तियां बहुत फायदेमंद होती है | क्यूंकि तुलसी में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाया जाता है | इससे त्वचा में होनेवाला सभी इन्फेक्शन को नष्ट करता है | (इसे भी पढ़ें टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ?)

10-15 तुलसी के पत्तियां पानी के साथ मिक्सर की सहायता से पेस्ट तैयार करें | अब प्रभावित जगहों पर लगाये | 15-20 मिनट ऐसे ही छोड़ने के बाद नार्मल पानी से साफ करें | इस प्रक्रिया को हर दिन करने से फायदा मिलेगा |

(4.) त्वचा इन्फेक्शन (एलर्जी) ठीक करता है नारियल तेल

नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होने से त्वचा को सुन्दर बना देता है | एक-दो चम्मच नारियल तेल त्वचा पर लगाये और 2 मिनट तक मसाज करें | त्वचा पर मसाज समस्या के अनुसार ही करें | ज्यादा जोर से करने पर खुजली भी हो सकती है | (इसे भी पढ़ें मुंह में छाले ठीक करने के लिए 99% सही घरेलू नुस्खे !)

10-15 मिनट बाद नारियल तेल को बढियां सूती के कपडे से साफ करें | आप पानी से भी साफ कर सकते है पर पानी से ज्यादा सूती के कपडा ठीक रहता है |

(5.) ठंडे पानी से मिलता है आराम

एलर्जी से खुजली होने पर ठंडे पानी बहुत लाभ पहुंचती है | जब भी खुजली जैसा समस्या आये तो तुरंत ठंडे पानी से स्नान करें | इससे भी आराम मिलता है | (इसे भी पढ़ें एक लैपटॉप से दुसरे लैपटॉप में फाइल ट्रान्सफर (शेयर) कैसे करें ?)

(6.) सेब का सिरका

अगर आप त्वचा के एलर्जी को दूर करना चाहते है तो घरेलु नुस्खे अपना सकते है | सेब के सिरका को पानी में मिलकर प्रभावित जगहों पर लगाये | 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें |

सेब के सिरके में पायेजाने वाला एसिडिक एसिड और एंटी बैक्टीरियल गुण आपके त्वचा के समस्या को ख़त्म करेगा | (इसे भी पढ़ें एंड्राइड फोन और आई.फोन के बिच अंतर – पूरा जानकारी हिंदी में !)

(7.) एलोवेरा से ठीक करें स्किन के एलर्जी

अगर आपको बार-बार स्किन  (Skin) में एलर्जी होती है तो एलोवेरा जेल आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है | एलोवेरा में बहुत सारे एंटी-इंफ्लमेटरी गुण पाये जाते है | अगर आप एलोवेरा जेल को इन्फेक्सन वाले जगहों पर लगते है तो 100% फायदा मिलेगा |

एलोवेरा को निचोड़कर रस निकालें | अब इस रस को प्रभावित जगहों पर लगाये | 10-15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ने के बाद ठंडे पानी से धो लें | इससे आपके स्किन में बहुत लाभ मिलेगा | (इसे भी पढ़ें ऑनलाइन/ऑफलाइन न्यू मूवी देखने का तरीका !)

(8.) नीपेपरमिंट ऑयल का लाभ त्वचा में

कभी-कभी खुजली वाले स्किन पर दाने निकलने लगते है और ये दाने खुजलाने से भी होता है | खुजलीदार दानो को कम करने के लिए  नीपेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है |

सबसे पहले एक-दो चम्मच नारियल तेल में दो बूंद नीपेपरमिंट ऑयल मिलाइए | हाथ-पैर के किसी भी प्रभावित भाग पर लगाये | 1 घंटे बाद गुनगुना पानी से धोये | दिन में दो बार एक सप्ताह तक करने से रहत मिलती है | (इसे भी पढ़ें Top 5 Best Android Apps Download In Hindi यह बहुत काम की एप है !)

(9.) बेकिंग सोडा त्वचा संबंधी एलर्जी में

जैसा की आप जानते हो बेकिंग सोडा हर घर में मौजूद होता है | बेकिंग सोडा को पानी में मिलकर प्रभावित चमड़े पर लगाये | (इसे भी पढ़ें Best 5 Music Apps के बारे में जानकारी जो यूजर के लिए उपयोगी हैं |)

(10.) त्वचा के एलर्जी में अदरक है लाभदायक

अगर आपके त्वचा में एलर्जी होती है तो अदरक बहुत फायदे की चीज है | आधे कप पानी में अदरक का टुकड़ा डालकर पानी को गर्म करें | पानी गुनगुना होने के बड़ा प्रभावित त्वचा पर लगाये | 15-20 मिनट ऐसे ही रखने के बाद ठंडे पानी से साफ करें | ऐसा करने से रहत मिलती है | (इसे भी पढ़ें Cholera Disease In Hindi हैजा ठीक करने के घरेलु उपाय |)

निष्कर्ष

इस लेख में चेहरे पर स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय – Skin Allergy Home Remedy In Hindi बताया गया है | अगर आप बिना पैसे खर्च किये घर का नुस्खे अजमाते है तो बहुत फायदा मिलेगा | शरीर में किसी भी समस्या को ठीक करने के लिए प्रकृति में होनेवाले घरेलु उपायों को अपनाना चाहिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top