Last Updated on 4 years by websitehindi
sms के द्वारा आधार को पैन से लिंक करे | जल्दी करे | सरकार के द्वारा 31 अगस्त तक अलर्ट किया गया था | सभी भारतीय नागरिक को आधार से पैन लिंक हो जाना चाहिए | इसके बावजूद भी कई लोगो का लिंकिंग अभी तक नही हुआ |
गाँव के तरफ कई महिलाये का बैंक खाता है | जबकि उन्हें पता भी नही है | आधार और पैन को कनेक्ट कैसे करे | किसी के पास तो पैन कार्ड भी नही है | तो वो लोग को जल्द से जल्द पैन कार्ड बनवा लेनी चाहिए | क्यूंकि किसी भी बैंक में जाने पर पैन व आधार की आवश्यकता होती है | अभी भी देहात में इन्टरनेट की सुबिधा बहुत कम है | अगर है भी तो किसी को लिंक करने का तरीका पता नही है | इसीलिए एक sms से लिंकिंग करने का तरीका जानिए |
-
आधार कार्ड में ऑनलाइन चेंजिंग कैसे करे Aadhar card update
-
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो रद्द हो जायेगा पैन – इस तरह लिंक करें
-
Duplicate pan card बनाने के लिए ऑनलाइन पैन नंबर कैसे जाने |
-
प्लास्टिक का आधार कार्ड बनवाए मात्र ३० रुपये में – how to get plastic aadhaar card rs30 only
-
मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड का aadhaar number व एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कैसे करें
sms के द्वारा आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करे |
sms करने असानी से लिंक करे |
UIDPAN<स्पेस>आधार नंबर<स्पेस >पैन नंबर और भेज दीजिये | 56161 और 567678 पर |
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करे