5 Message Alert : व्हाट्सएप चलाते हो तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्यूंकि व्हाट्सएप पर अनेको Messege और लिंक प्राप्त होते है जिसपर क्लिक करते ही आपके अकाउंट के बैलेंस गायब किया जा सकता है |
आज के समय में स्कैम अनेको तरीका से किया जा रहा है | यदि आप ऑनलाइन स्कैम से बचना चाहते है तो आपको फेक लिंक और Sms से सावधान रहना होगा | Whatsapp Messege में या Email पर अनेको मेसेज आये दिन भेजे जाते है | यदि आप फर्जी लिंक से बचना चाहते है तो आपको 5 Whatsapp Alert मेसेज से बचना चाहिए |

सोशल मीडिया पर बढती फ्रॉड के बारे में Rbi से भी गाइडलाइन जारी किए गए है | यदि आप ऑनलाइन फालतू लिंक पर क्लिक करते है तो आपको हर समय सावधान रहने की आवश्यकता है | बहुत सारे यूजर इसलिए भी लिंक पर क्लिक कर देते है क्यूंकि उन्हें बहुत सारे लालच दिए जाते है की आपको रजिस्टर करने से बहुत सारे बिनिफिट्स मिलने वाले है |
5 Message Alert:इन मेसेज से रहें सावधान
प्राइज जीतने की ऑफर
व्हाट्सएप पर अनेको ऐसे मेसेज प्राप्त होते है जिसमे बहुत सारे पैसे जितने के बारे में बताया जाता है | इस मेसेज में या भी लिखा होता है की दिए गए लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करें या एप पर रजिस्टर करें |
यदि आप ऐसा करते है तो आपसे स्कैम भी किया जा सकता है | स्कैम से बचने के लिए आपको मेसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए |
Whatsapp पर Sms के अलावा फेक कॉल आने की संभावना होती है , ऐसे में आपको किसी भी प्रकार के डिटेल्स शेयर नही करना चाहिए | अगर आप ऐसा करते है तो आपसे स्कैम भी किया जा सकता है |
जॉब ऑफर की मेसेज
बहुत सारे यूजर को जॉब ऑफर करते हुए मेसेज भेजे जाते है , ऐसे में आपसे लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करने के लिए कहा जाता है | यदि आप ऐसा करते है तो आपका डिटेल्स लेकर स्कैम करने की कोशिश की जाती है |
कभी भी अच्छी कंपनियां किसी को Whatsapp पर जॉब ऑफर नही करती है | यदि आप सही में मेसेज से बचना चाहते है तो फ्रॉड होने से खुद को बचाइए |
यह भी पढ़ें
- Google Alerts: गूगल करेगा हजारो लोगो का जीमेल अकाउंट डिलीट
- इस तरह करें व्हाट्सएप को मजबूत , कभी हैक नहीं होगा आपका Whatsap
- Download Government Documents On Whatsapp
- व्हाट्सए अकाउंट (Whatsapp Account) बिना फोन नंबर के कैसे बनाये
बैंकिंग Alert मेसेज
बैंकिंग से रिलेटेड कई तरह से बहाने बनाते हुए स्कैम करने की कोशिश की जाती है | यदि आपके पास फ्रॉड मेसेज रिसीव होता है तो आपको किसी भी लिंक पर क्लिक नही करना चाहिए | इसके अलावा कॉल के माध्यम से आपकी डिटेल्स मांगी जाती है तो ऐसे में किसी भी व्यक्ति को अपना डिटेल्स शेयर नही करना चाहिए | यदि ऐसा करते है तो आपके बैंक अकाउंट के साथ कुछ अनहोनी होने की संभावना हो सकती है | कभी भी कोई बैंक किसी भी व्यक्ति का बैंक अकाउंट नही मांगता है |
प्रोडक्ट की डिलीवरी मेसेज
कभी – कभी बिना आर्डर किए आपको किसी प्रोडक्ट से रिलेटेड मेसेज भेज दिए जाते है , ऐसे में आपको यह देखना है की क्या अपने ही उस प्रोडक्ट को आर्डर किया है | यदि आप किसी कंपनी से प्रोडक्ट मंगाते है तो ही आर्डर को रिसीव करें |
यदि आप ऐसा करते है तो आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है | इन सभी चीजो से बचने के लिए फेक मेसेज को इग्नोर जरुर करें |
सिक्यूरिटी अलर्ट मेसेज
फेक मेसेज (5 Message Alert in hindi) इनको प्रकार से भेजे जाते है | सिक्यूरिटी अलर्ट का मेसेज फ़ोन Alert का भी हो सकता है | इसके अलावा यह मेसेज किसी शौपिंग या बैंक के नाम से भेजा जा सकता है | अगर आपको ऐसी Sms प्राप्त होती है तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है |
सिक्यूरिटी Alert के मेसेज में किसी भी फालतू लिंक पर क्लिक न करें वरना आपको फ्रॉड का सीकर बनाया जा सकता है |
Fake Message पर क्लिक करने से नुकसान
किसी भी फेक Sms में डिटेल्स इकठ्ठा करने कल इए लिंक दिए हुए होते है जिसके वजह से आपका डिटेल्स प्राप्त कर लिया जाता है |
गलत लिंक पर क्लिक करने से आपके साथ स्कैम किया जा सकता है |
बैंक से पैसे निकाले जा सकते है |
अनको प्रकार की ठगी की जा सकती है |
किसी गलत कार्यो में फंसाया जा सकता है |
फेक मेसेज से सावधान रहने के लिए क्या करें?
किसी भी फेक मेसेज से सावधान रहने के लिए आपको अनजान मेसेज पर क्लिक नही करना चाहिए |
अगर आप शौपिंग नही किए है तो फेक आर्डर का Sms इग्नोर करें
इस लेख में 5 Message Alert: मेसेज अलर्ट से सावधान रहने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बतया गया है की यदि आपके पास फर्जी लिंक या मेसेज प्राप्त होता है तो लिक्क न करें |
5 Message Alert FQA
1. क्या लिंक के माध्यम से फ्रॉड किया जा सकता है?
उत्तर: हां
2. क्या बैंक द्वारा डिटेल्स मंगा जाता है?
उत्तर: किसी भी बैंक द्वारा आपकी पर्सनल डिटेल्स नही मांगी जाती है |
3. मेसेज द्वारा जॉब ऑफर की जाती है?
उत्तर: किसी भी कंपनी द्वारा बिना फॉर्म या इंटरव्यू के जॉब नही दिया जाता है , इस तरह से कोई भी कंपनी मेसेज नही भेजती है |
4. whatsapp से नौकरी प्राप्त होती है?
उत्तर: अच्छी कंपनियां कभी भी बिना रिक्रूटमेंट के जॉब ऑफर नही करती है , यदि आप किसी कंपनी से जुड़े नही है तो उस मेसेज को इग्नोर करें |
5. क्या सभी मेसेज फ्रॉड होते है?
उत्तर: नही, किसी भी मेसेज को फ्रॉड कहने से पहले मेसेज को जांच करें , क्यूंकि मेसेज भेजने वाले का भी डिटेल्स मेसेज में दी गयी होती है |
Leave a Reply