Google Alerts: गूगल करेगा हजारो लोगो का जीमेल अकाउंट डिलीट: यदि आप गूगल का प्रोडक्ट यूज करते है तो आपके लिए बहुत बड़ी अपडेट है| इस अपडेट के अनुसार गूगल हजारो व्यक्ति के अकाउंट डिलीट कर सकता है |
गूगल की ओर से Google Alerts लगभग उन User को प्राप्त हो रही है जिनका Google अकाउंट डिलीट होनेवाला है | यदि आप सालों तक जीमेल अकाउंट को यूज नही किए है तो आपका अकाउंट डिलीट हो सकता है |
आपको बता दू की गूगल की ओर से जीमेल अकाउंट यूज नही करने वाले व्यक्ति को एक Alert मेसेज दिया जा रहा है , जिसमें यह बताया जा रहा है की बहुत जल्द गूगल अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी |

वेबसाइट हिंदी के इस लेख में (Google Alerts) गूगल अकाउंट डिलीट होने से बचाने के लिए आपको एक तरीका बताने वाला हूं जिसके बाद आपका गूगल अकाउंट डिलीट नही होगा |
Google Alerts: गूगल अकाउंट डिलीट होने से कैसे बचाए?
गूगल द्वारा जीमेल अकाउंट डिलीट होने से बचाने के लिए बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें |
सबसे पहले गूगल अकाउंट को जीमेल द्वारा Login करें |
यदि सालो से जीमेल अकाउंट Login नही किए है तो फिर से Login करें |
जीमेल के पासवर्ड भूल जाने पर रिकवर करें |
ईमेल आईडी में 2 वेरिफिकेशन कोड इनेबल करें |
सालो से लोगिन पड़े गूगल अकाउंट को लॉगआउट कर login करें |
✅यह भी पढ़ें: Google Task Mate क्या है? पूरी जानकारी!
गूगल द्वारा अकाउंट डिलीट करने का निर्णय क्यों लिया गया है?
गूगल द्वारा जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए निर्णय इसलिए लिया गया है क्यूंकि बहुत सारे जीमेल सालो से बंद है जिसके साथ आसानी से स्कैम किया जा सकता है | इन सभी चीजो से बचने के लिए जीमेल को रिकवर करना जरुरी हो गया है |
जीमेल आईडी रिकवर करने से आपका जीमेल आईडी सुरक्षित रहेगा | कहने का मतलब यह है की आपकी गूगल अकाउंट डिलीट होने से बच जायेगा |
गूगल भेजेगा जीमेल अलर्ट मेसेज
गूगल का कहना यह है की दिसम्बर तक जिस भी अकाउंट को डिलीट किया जायेगा उस अकाउंट पर एक Google Alerts Message प्राप्त होगा | यदि उस अकाउंट को रिकवर कर लिया जाता है या 2 वेरिफिकेशन ऑन किया जाता है तो आपका जीमेल अकाउंट डिलीट होने से बच सकता है |
जीमेल अकाउंट को डिलीट होने से बचाने के लिए आपको जीमेल आईडी को रिकवर करने के साथ पासवर्ड भी बदल लेना चाहिए |
इस लेख में गूगल करेगा हजारो लोगो का जीमेल अकाउंट डिलीट के बारे में पूरी जानकरी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की जीमेल आईडी डिलीट होने से बचाने के लिए आपको किस टाइप का तरीका अपनाना चाहिए |
Leave a Reply