India Post Payments Bank क्या है ? खाता से संबंधित पूरी जानकारी ( अब सभी भारतीय के पास IPPB इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक होगा जिसका लाभ online भुगतान के लिए कर सकते है | )
हमारे भारत देश में बहुत सारी पेमेंट बैंक अपना काम कर रही है जैसे airtel , paytm इसी तरह मोदी सरकार ने India Post Payments Bank (भारतीय डाक भुगतान बैंक ) 21 अगस्त 2018 को launched करने जा रही है | जिसका लाभ सभी लोग ले सकते है |
कुछ लोग अनजान बैंको से काम लेना खतरा मोल लेना समझते है लेकिन इसमे डरने की कोई बात नही है क्यूंकि इसे RBI ने पोस्ट ऑफिस को व्यवसाय शुरू करने का work दिया है | यह शेड्यूल 100% जीओआई इक्विटी के साथ डाक विभाग के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के रूप में शामिल किया गया है और भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा शासित है और डाकघर की बैंकिंग सेवा वित्त मंत्रालय के अधीन आती है।
यह भारत सरकार की दूसरी भुगतान बैंक एक company है हाँलाकि India Post Payments Bank ( इंडिया पेमेंट्स बैंक ) ippb को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त है इसे post office को भुगतान का व्यवसाय शुरू करने के लिए दिया गया है |
इसमे वो सभी सेवांए दी जाएगी जो एक payment banks में मिलती है | आप शाखाएं खोलकर बेरोजगारी दूर कर सकते है | इसके लिए जिला के head office में संपर्क तथा आवेदन करें |
खाता से संबंधित पूरी जानकारी
इसमे 3 प्रकार के Accounts खोले जायेंगे इसके लिए Eligibility अलग – अलग होगी | भारतीय डाक भुगतान बैंक से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल website https://www.ippbonline.com/ पर विजिट करें |
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about bloging, seo, inernet, basic, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.