sms hdfc bank link

sms से आधार नंबर को hdfc बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे ?

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

sms से आधार नंबर को hdfc बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे ?
यह बात सभी जानते है | की साल के अंत तक आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कर देना है |

अगर आप बैंक को आधार से कनेक्ट नही करेंगे | तो आपका अकाउंट invalid माना जायेगा |
और खाता रिव्यु करने के बाद बंद हो सकता है | इंडिया में आधा से अधिक लोग का खाता आधार से कनेक्ट है |

sms hdfc bank link

कुछ ऐसे लोग है | जो गाँव देहात में रहते है | उनके पास internet नही होता है |
जिसको घर बैठे linking कर सके | वैसे भी सभी डॉक्यूमेंट Aadhaar से Link होने वाला है |

♦ इसे भी पढ़िए |

♦ आधार नंबर को hdfc बैंक अकाउंट से लिन्क कैसे करे ?

aadhar को Bank account से लिंक करने के लिए एक नही अनेक तरीका है | जिसको फॉलो करके जोड़ सकते है |
अगर आपके पास internet banking है तो आपका काम असान हो जायेगा | नेट बैंकिंग open करने के बाद recqest पर click करके Aadhaar number अपडेट कर सकते है |
फ़ोन बैंकिंग से भी aadhaar number को Bank account से कनेक्ट कर सकते है |

♦ sms के द्वारा Aadhaar number को एच डी एफ सी से Link कैसे करे

अगर आपके पास इटरनेट या बैंक का अन्य फीचर इस्तिमाल करने का सुबिधा नही है
तो सधारण मोबाइल से भी आधार नंबर से लिंक किया जा सकता है |
इसके लिए बैंक से registerd mobile नंबर होना आवश्यक है |
AR<space>Aadhaar number<space>customer id<space>Account nos टाइप करके 5676712 पर सेंड कीजिये |

sms bank link

इसके बाद 2 दिन के अन्दर आधार नंबर को hdfc बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जायेगा |
आपके registred नंबर पर एक succesfully का sms आएगा |
इसका स्टेटस जानने के लिए बैंक के कस्टमर केयर से कॉल पर जानकारी ले सकते है |
इस तरह से  आधार नंबर को hdfc बैंक से लिंक कर सकते है |
आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये | ताकि और लोगो को मदद मिल सके | धन्यवाद |

About The Author

3 thoughts on “sms से आधार नंबर को hdfc बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे ?”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top