screen capture

किसी भी वेबसाइट का होम screen capture करने का ट्रिक्स

Last Updated on 4 years by websitehindi

कोसी भी वेबसाइट , ब्लॉग का होम screen capture करके देख सकते हैं । आप किसी नए वेबसाइट को सुनकर सोचते होंगे की उसका होम पेज कैसा होगा । किस तरह से दीखता हैं । तो यह आसान हो गया हैं ।

आप एक क्लिक में वेबसाइट , ब्लॉग के सिर्फ यूआरएल से स्क्रीन शार्ट ले सकते हैं । वेबसाइट कैसा भी हो । उसका यूआरएल होना चाहिए । उसके दवारा आप होम पेज का फोटो निकल सकते हैं ।

Websitehindi home page captured

ब्लॉग का स्क्रीन शार्ट लेने का एक ऐसी वेबसाइट है । जो फ्री में यह फीचर यूज करने का मौका देती हैं । इसके साथ आपको और भी  फीचर मिलेंगे जो काफी हेल्फुल हो सकते हैं । आप जिस फॉर्मेट में स्क्रीन शार्ट लेना चाहते है । ले सकते हैं । png, jpeg, pdf, इत्यादि । आइये जानते है । किसी भी वेबसाइट ब्लॉग का होम पेज screen capture कैसे करें ।

वेबसाइट यूआरएल से स्क्रीन capture कैसे करे ।

godaddy account कैसे बनाये | डोमेन होस्टिंग buy करने के लिए
swift code क्या है इसको सर्च और इस्तेमाल कैसे करते है
website hindi

स्टेप 1

स्क्रीन capture करने के लिए Web capture
साईट पर जाये । अब आपको इसका होम पेज दिखाई देगा ।
1.  Enter the url to capture बॉक्स में ब्लॉग, वेबसाइट का लिंक टाइप करे ।
2.  यहाँ से जिस फॉर्मेट में स्क्रीन शार्ट लेना चाहते है । सेलेक्ट करे जैसे jpeg, PNG, pdf इत्यादि ।
3.  Force update पार टिक करें ।
4.  Capture web page पर क्लिक करे ।

Websitehindi home page capture

स्टेप 2

इसके बाद एक पेज खुलेंगे । यहाँ पर आपके वेबसाइट का पेज दिखाई देगा । आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
Download आप्शन पर क्लिक करके कंप्यूटर या मोबाइल के फ़ाइल में save करे ।

Websitehindi screen web capture

इस तरह से किसी भी वेबसाइट , ब्लॉग का यूआरएल टाइप करके इमेज देख  व डाउनलोड करे। मुझे उम्मीद है । आपको होम screen capture पोस्ट अच्छा लगा होगा ।  और दोस्तों को बताने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top