एंड्राइड मोबाइल scan करने के लिए सात टॉप एंटीवायरस 2017

Last updated on April 29th, 2019 at 12:35 pm

Android mobile scan करने के लिए सात टॉप एंटीवायरस करना बहुत जरुरी हैं । आपका मोबाइल किसी भी कंपनी का हैं । antivirus  होना बहुत जरुरी हैं । नहीं तो आपको कई प्रकार का नुक्सान का सामना करना पड़ सकता हैं ।

मोबाइल में सिक्यूरिटी बनाये रखने के लिए एक तरह से देख रेख करने के लिए
भी स्कैन करने वाला apps इनस्टॉल करके रखना चाहिए ।
अगर आप समय समय पर मोबाइल को क्लीन नहीं करते हैं
तो आपका मोबाइल का डाटा खराब हो सकता हैं ।
यहाँ तक की आपका मोबाइल भी क्रैश हो सकते हैं ।
अच्छे क्लीनर apps इनस्टॉल करने से कई प्रकार का एक्स्ट्रा फीचर मिलता हैं । जो हमारे लिए बहुत उपयोगी होतें है । जैसे सभी फोल्डर में लॉक लगाना । सभी apps में लॉक लगाना ।  इससे आपका apps सुरक्षित रहेंगे ।
इसलिए इस पोस्ट में सात टॉप एंटीवायरस , अच्छे सिक्यूरिटी देनेवाले aaps के बारे में बताऊंगा  । जो सदा उपयोगी होगा ।

♦ Android mobile scan करने के लिए 7 टॉप एंटीवायरस

Android mobile scan करने के लिए सात टॉप एंटीवायरस apps में से अपने पसंद के मुताबिक इनस्टॉल करके मोबाइल को फ़ास्ट बनाया जा सकता हैं ।

1. Cm security master apps

याह aaps सबसे टॉप aaps में से एक apps हैं । जो सभी फीचर प्रदान करता हैं । इस aaps को 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चूका है। । यह मोबाइल के पूरी सिस्टम को स्कैन करता हैं । इसे आप google play स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Antivirus apps

इस apps के द्वारा फोल्डर में लॉक भी लगाया जा सकता हैं । इसके साथ साथ आपका मोबाइल फ़ास्ट वर्क करने लगेगा । आप चाहे तो निचे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

Download cm security apps

2. Mobile security & antivirus

यह apps भी अपने आप में फेमास होते जा रहा हैं । क्योंकि मोबाइल स्कैन करने में अच्छा रिजल्ट मिल रहा हैं । अगर आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Antivirus mobile apps

इस apps से आपके मोबाइल का pravacy हमेसा ठीक रहेंगे । आप निचे लिंक से भी इस apps को इनस्टॉल कर सकते हैं ।

Download mobile security apps

3. Avg antivirus free for android

इस aapps को google play स्टोर से 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चूका हैं । यह मोबाइल में इंस्टाल रहने से कई प्रकार का फीचर देता हैं ।

Android mpbile antivirus apps

इस apps को मोबाइल और pc में यूज किया जा सकता हैं । मोबाइल में इनस्टॉल करने से आपका बैटरी बचत हो सकता हैं ।

Download avg apps

4. Quck heal mobile security

यह apps भी टॉप apps में से एक apps हैं । यह पैड व free हैं । अगर आप चाहे तो फ्री में यूज कर सकते हैं ।

Antivirus mobile apps

इस apps को इनस्टॉल करने से आपका मोबाइल सिक्यूरिटी स्ट्रोंग हो जायेंगे । आप गूगल प्ले स्टोर से या निचे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं ।

Download Quck heal

5. Avast security

इस apps को इनस्टॉल करके मोबाइल को फ़ास्ट तथा सिक्यूरिटी बढ़ा सकते हैं । सबसे मुख्य बात यह हैं की इस apps को मोबाइल व pc में इनस्टॉल कर सकतें हैं ।

Avast antivirus

यह apps free बहुत सा फीचर देता हैं । आप अपने फोल्डर , apps में लॉक लगा सकते हैं । यह आसान भी हैं । इसे गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं  ।

6. McAfee mobile security

यह apps बिलकुल free हैं । इस अप्प्स से फोल्डर को स्कैन किया जा सकता हैं ।
एंड्राइड मोबाइल को पूरी तरह से सिक्यूरिटी बनाये रखता हैं । यह टॉप एंटीवायरस apps में से एक हैं ।

Mobile antivirus security

इसे आप गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं ।
बेहतर आसानी से डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।

Download apps

7. 360 security

यह apps सबसे टॉप हैं । इसे 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चूका हैं ।
यह मोबाइल क़े पूरी तरह से स्कैन करता हैं ।
इसे आप free में यूज कर सकते हैं । इसमे क्लीनर बस्टर भी हैं ।

MObile antivirus

इससे सिक्यूरिटी मजबूत रहती हैं ।
आप google play store से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं । या निचे दिया गया लिंक से ।

Download 360 security

इस तरह से Android mobile scan करने के लिए सात टॉप एंटीवायरस apps है |
इनको  इनस्टॉल करके मोबाइल स्कैन तथा सिक्यूरिटी बढ़ा सकते हैं ।
कमेंट करके बताये की यह पोस्ट कैसा लगा । और सोशल मिडिया पर शेयर करे ।
ताकि जो लोग कंफ्यूजन में है। वे सही अप्प्स का चुनाव कर सके ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top