Eshikshakosh Format Download Kaise Kare

Last updated on July 30th, 2023 at 02:05 pm

Eshikshakosh Format Download Kaise Kare: आज के समय में बिहार के शिक्षको पर मुसीबत ही आई है | हर समय तरह – तरह के फरमान जारी किए जाते है | कभी ये करो तो कभी वो करो |

हर समय नए-नए नियमो का पालन करना होता है | अभी के समय में सभी शिक्षक का डाटा और अटेंडेंस ऑनलाइन हो रही है | सभी टीचर अपना प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने में लगे हुए है | ऐसे में सभी को ई-शिक्षाकोष फॉर्मेट की जरुरत है |

Eshikshakosh Format Download Kaise Kare

इस लेख में एक विडियो भी लगाया हूं जिसमें टीचर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है | लेख में यह भी बताया हूं की ई शिक्षा कोष के प्रोफाइल में सुधार कैसे करे?

Eshikshakosh Format Download कैसे करे?

बिहार के सभी स्कूल और टीचर का डिटेल्स ऑनलाइन Submit किए जा रहें है | यदि आप भी फॉर्मेट के तलाश में है तो निचे दिए गए लिंक से फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते है |

इस फॉर्मेट को डाउनलोड करने के बाद ज़ेरॉक्स प्रिंट आउट निकाल कर रखें | इस फोर्मेट के सभी कॉलम को सही – सही भरें | अगर आप इस फॉर्मेट को भरते है तो आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने में मदद मिल सकती है |

बिहार टीचर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

बिहार टीचर को रजिस्ट्रेशन करने के लिए उनके पास यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए | User Id और पासवर्ड है तो आप आसानी से ई-शिक्षकोश ऐप या वेबसाइट पर पंजीकरण या Login कर पायेंगे |

इसके पहले बता दू शिक्षको की Temporary Id लेना होगा जो हेडमास्टर के द्वारा ही प्रदान किए जायेंगे | यदि स्कूल रजिस्ट्रेशन होगा तो सभी टीचर को पंजीकरण आईडी भी मिल जायेगा |

पंजीकरण आईडी मिलने के बाद सभी टीचर अपना अपना Login कर पासवर्ड Change कर लेंगे | पासवर्ड Change करते ही आपका अकाउंट सिक्योर हो जायेगा | इससे यह होगा की कोई भी आपके पासवर्ड को कभी भी दुरूपयोग नहीं करेगा |

बिहार ई-शिक्षाकोष टीचर आईडी वेरीफाई कैसे करे?

स्कूल और शिक्षक का रजिस्ट्रेशन करने के बाद टीचर का वेरिफिकेशन BEO द्वारा किया जायेगा | इसके लिए शिक्षक का रजिस्ट्रेशन करते समय Verify करने के लिए Request Submit करना होगा |

आपके द्वारा किए गए Request को Beo यानि की ब्लाक एजुकेशन ऑफिसर वेरीफाई कर देंगे | अब आप इस ऐप के द्वारा सभी कार्य बहुत ही आसानी से कर सकते है |

इस आर्टिकल में Eshikshakosh Format Download Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की बिहार टीचर रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे | विडियो के माध्यम से समझने के लिए वेबसाइट हिंदी का विडियो जरुर देखें | आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते है |

यह भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top