डीएसएलआर कैमरा से लैपटॉप पर वीडियो कैप्चर कैसे करें?

DSLR CAMERA – डीएसएलआर से लैपटॉप पर लैपटॉप वीडियो कैप्चर करना बहुत ही आसान हो गया है. अनेको सॉफ्टवेयर हैं जिसका इस्तेमाल करके आप डीएसएलआर कैमरा का वीडियो या फोटो लैपटॉप पर live सेव कर सकते हैं.

डीएसएलआर का वीडियो डायरेक्ट लैपटॉप के स्क्रीन पर देखना व लैपटॉप के फाइल में सेव करना तब जरूर होता है जब आप वीडियो क्रिएटिंग का काम करते हो. जैसा कि आपको पता है यूट्यूब वीडियो बनाने व स्ट्रीमिंग साइट पर अपलोड करने के लिए एक क्वालिटी वाले वीडियो की आवश्यकता होती है.

वैसे तो सभी को पता है कि लैपटॉप के कैमरा में क्वालिटी नहीं होती है. जिसके वजह से आप बेस्ट क्वालिटी का वीडियो से नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आपको एक्सटर्नल कैमरा की जरूरत होती है.

यदि आप डीएसएलआर कैमरा से लैपटॉप पर वीडियो कैप्चर करने के बारे में सोच रही हैं तो websitehindi.com का लेख को अंत तक जरूर पढ़िए. इस लेख में वीडियो कैप्चर कार्ड की मदद से डीएसएलआर कैमरा का वीडियो डेस्कटॉप में सेव करने का तरीका बताने वाला हूं.

DSLR CAMERA WEBSITE HINDI
DSLR CAMERA

DSLR CAMERA Laptop – डीएसएलआर कैमरा से लैपटॉप पर वीडियो कैप्चर कैसे करें

डीएसएलआर कैमरा से वीडियो लैपटॉप के स्क्रीन पर देखने के लिए अनेकों तरीका है जिसमें से खास तरीका के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं. ऐसे तो डायरेक्ट डीएसएलआर से कैप्चर किए गए वीडियो केबल के द्वारा लैपटॉप के स्क्रीन पर रिसीव कर सकते हैं, लेकिन लाइव वीडियो डीएसएलआर के माध्यम से लैपटॉप पर देखने के लिए वीडियो कैप्चर कार्ड की आवश्यकता होती है.

मार्केट में बहुत सारे 4K hdmi usb वीडियो  कैप्चर किए जाने वाले वीडियो कैप्चर डिवाइस मौजूद हैं. यहां पर मैं ऐसे वीडियो कैप्चर डिवाइस की बात कर रहा हूं जिसके द्वारा ऑडियो, वीडियो, एचडी वीडियो, लाइव स्ट्रीमिंग, टीचिंग लाइव ब्रॉडकास्टिंग कर सकते हैं .

DSLR CAMERA – डीएसएलआर कैमरा वीडियो कैप्चर डिवाइस कहां से खरीदें

डीएसएलआर कैमरा वीडियो कैप्चर डिवाइस सस्ते दामों में अमेजॉन शॉपिंग साइट पर भी उपलब्ध है.

यदि आप इस कैमरा डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं.

Buy video capture card

अभी के समय में ऑफर के अनुसार ₹699 में प्राप्त किया जा सकता है.

वही समय-समय के अनुसार इस डिवाइस का दाम घटता बढ़ता रहता है यदि आपके पास अधिक रुपए हैं तो महंगे वाले डिवाइस को खरीद सकते हैं.

इसके साथ-साथ एक एचडीएमआई केबल भी खरीदना पड़ेगा ताकि डीएसएलआर को वीडियो कैप्चर कार्ड से कनेक्ट किया जा सके.

वीडियो कैप्चर कार्ड में यूएसबी केबल लगा होता है जिसको लैपटॉप या डेस्कटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है.

एक्सटर्नल कैमरा का वीडियो लैपटॉप पर कैसे कैप्चर करें

डीएसएलआर या माइक्रोलेस कैमरा का वीडियो लैपटॉप के स्क्रीन पर देखने के लिए सबसे पहले वीडियो कैप्चर कार्ड को एचडीएमआई केबल से कनेक्ट करें.

एचडीएमआई केबल के एक सिरे को डीएसएलआर hdmi से कनेक्ट करें.

वीडियो कैप्चर कार्ड के दूसरे यूएसबी केबल को लैपटॉप से कनेक्ट करें.

अब डीएसएलआर कैमरा का बटन ऑन करें.

लैपटॉप में कैमरा या जिस सॉफ्टवेयर से वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं उस सॉफ्टवेयर को ओपन करें.

यहां पर किसी भी प्रकार के ड्राइवर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वीडियो रिकॉर्ड करते समय आपके वीडियो कैप्चर कार्ड का नाम ऑटोमेटिक दिखाई देने लगेगा.

इस तरह से डीएसएलआर या माइक्रो लेस कैमरा का वीडियो डेस्कटॉप के स्क्रीन पर कैप्चर कर सकते हैं.

डीएसएलआर से वीडियो डेस्कटॉप पर देखने के लिए आवश्यक चीजे

माइक्रोलेस कैमरा से लैपटॉप के स्क्रीन पर वीडियो कैप्चर करने के लिए आवश्यक चीजे इस प्रकार हैं

डीएसएलआर कैमरा 

वीडियो कैप्चर कार्ड 

एचडीएमआई केबल 

लैपटॉप जिस पर कनेक्ट करना चाहते हैं

वेबसाइट हिंदी के इस लेख में डीएसएलआर कैमरा से लैपटॉप पर वीडियो कैप्चर कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं. इस लेख में एक लिंक भी दिए गए हैं जहां से क्लिक करके आप वीडियो कैप्चर कार्ड को खरीद सकते है.

Read Also: एम्स बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन 2024 में कैसे भरें?

DSLR CAMERA – Faq 

(1.) क्या डीएसएलआर का वीडियो लैपटॉप पर लाइव देख सकते हैं?

उत्तर: हां 

(2.) वीडियो कैप्चर डिवाइस किस लैपटॉप में वर्क करेगा?

उत्तर: वीडियो कैप्चर डिवाइस का प्रयोग किसी भी डेस्कटॉप या लैपटॉप के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

(3.) वीडियो कैप्चर डिवाइस कीस डीएसएलआर मॉडल के साथ कनेक्ट होगा?

उत्तर; आज के समय में सभी नए डिवाइस से वीडियो कैप्चर कार्ड कनेक्ट होगा, जिसमें एचडीएमआई का पोर्ट दिया हो.

(4.) वीडियो कैप्चर कार्ड को डीएसएलआर से कनेक्ट कैसे करें?

उत्तर: एचडीएमआई केबल के माध्यम से

(5.) डीएसएलआर कैमरा को कनेक्ट करने के लिए किस सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है?

उत्तर: DSLR कैमरा को, लैपटॉप से कनेक्ट करने के लिए वीडियो कैप्चर कार्ड ही काफी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top