इस एप से DSLR Camera जैसा फोन से Blur Background फोटो क्लिक करें

Last updated on July 18th, 2021 at 11:18 pm

DSLR Camera जैसा फोन से Blur Background फोटो क्लिक करें 2021 में | जैसा की आप जानते  है डीएसएलआर से फोटो और विडियो हाई Quality में मन पसंद लिया जाता है लेकिन अधिक कीमत होने की वजह से DSLR Camera खरीदना बहुत ही मुस्किल होता है |

ऐसे में बहुत सारे यूजर मोबाइल फोन से फोटो और विडियो शूट करते है | आपको यह भी पता होगा कि महंगा Camera कितना भी बढियां फोटो क्लिक करता हो लेकिन DSLR जैसा कभी नहीं क्लिक करेगा क्यूंकि Mobile फोन के कैमरा में क्वालिटी लिमिटेड होती है |

dslr-camera-website-hindi
Blur Background

आज के समय हर किसी के पास एंड्राइड फोन मौजूद है और वे मोबाइल से ही सभी काम करना पसंद करते है तो आपको बता दू Google Play Store पर ऐसे बहुत सारे एप है जिससे DSLR Camera जैसा फोटो निकाल सकते है | तो आइये जानते है वो Best 5 DSLR Camera Aap के में |

DSLR Camera Aap जैसा फोन से Blur Background वाला फोटो क्लिक करें 2021

 

(1.) Camera FV-5

अगर आप मोबाइल को डी.एस.एल.आर जैसा यूज करना चाहते है तो Camera FV-5 एंड्राइड एप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है | यह एप गूगल Play स्टोर पर मौजूद है | यह ऐसा Camera है जिसको डीएसएलआर जैसे मैन्युअल नियंत्रण किया जा सकता है | (इसे भी पढ़ें दस ऐप एप (10 AppLock) करने वाला एंड्राइड एप से फोन के सभी Apps लॉक करें?)

जिस फोटोग्राफर के पास अच्छे कीमत का Dslr नहीं होता है वे इसी तरह का फ्री या Premium एप यूज करते है | इस एप्लीकेशन के साथ बेहतर तस्वीरों को Capture कर सकते है यह आपके तस्वीर को आश्चर्यजनक परिणाम दे सकता है |

Camera एप के Features:

इस एंड्राइड एप में सभी फोटोग्राफिक पैरामीटर समायोज्य हैं, और आप आवश्यकता अनुसार मैन्युअल यूज कर सकते है | इसके अलावा आईएसओ, लाइट मीटरिंग मोड, एक्सपोजर मुआवजा, व्हाइट बैलेंस प्रोग्राम मोड, फोकस मोड का इस्तेमाल कर सकते है जो की एक डी.एस.एल.आर में रहता है |

आगर आपके पास मोबाइल का कैमरा है तो भी तस्वीर को बेहतर तरीका से फोटो निकाल सकते है | इस एप को यूज करने के लिए यूजर के पास किसी भी कंपनी का फोन होना चाहिए | इसके बाद ब्रेकेटिंग सेटिंग्स के साथ एक्सपोजर समय और स्टॉप डिस्प्ले देख पायेंगे |

एंड्राइड एप Camera FV-5 में टच-टू-फोकस, ऑटोफोकस, मैक्रो, ट्रू मैनुअल फोकस, इनफिनिटी फोकस मोड और ऑटोफोकस लॉक फीचर (AF-L) के आप्शन मौजूद है | जिस प्रकार में Dslr Camera में ISO और शटर को Control करते है वैसे ही इस एप से कैमरा को Control किया जाता है |

इस एप को डाउनलोड व इंस्टाल करने के लिए Google Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Camera FV-5Download Now

 

(2.) Afterfocus

अगर आप Blur Background वाला फोटो क्लिक करना चाहते है तो Afterfocus App यूज करना गलत नहीं होगा क्यूंकि इस एप में Blur Background Image Capture करने का ऑप्शन मिल जाता है |

इसके अलावा Dslr जैसे बहुत सारे Features मौजूद है जहाँ से मोशन BLUR, लाइट बलर जैसे फोटो निकाल सकते है | सबसे मुख्य बात यह है कि इसमें ऑटो डिटेक्ट करने का फीचर मौजूद है जहाँ से मन पसंद फोटो ले सकते है |

Afterfocus एप में दिए गए सुविधाएं |

Dslr कैमरा की तरह Background Blur Effect मौजूद है जहाँ से आटोमेटिक फोटो निकाल सकते है | Blur Photo क्लिक करते समय फिंगर से एरिया को बढियां स्टाइल बना सकते है |

आज के समय में फोटो पर इफ़ेक्ट लगाने से अधिक लाइक मिलता है जिसके वजह से सभी यूजर फोटो में इफ़ेक्ट लगाना चाहते है तो आपको बता दू अगर आप इस एप द्वारा Basic इफ़ेक्ट लगा सकते है | (इसे भी पढ़ें Mi Credit Loan क्या है एमआई क्रेडिट लोन ऑनलाइन Apply करने का तरीका)

फोटो क्लिक करने के बाद किसी भी सोशल साईट पर शेयर करने व डाउनलोड करने का ऑप्शन मौजूद होता है | अगर आप Easily ईमेल से शेयर करना चाहते है तो इस एप का इस्तेमाल करना गलत नहीं होगा |

अगर आप Blur Background करने के लिए Dslr Camera एप डाउनलोड व इनस्टॉल करना चाहते है तो Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Afterfocus AppDownload Now

 

(3.) Google Camera

बहुत सारे यूजर Dslr की तरह फोटो निकलना चाहते है | अगर आप बिना Blur किये फोटो लेना चाहते है तो Google Camera App आपके लिए Good ऑप्शन हो सकता है | इस एप के माध्यम से आप अपना तस्वीर को सुन्दर बना सकते है |

गूगल का एप होने से ख़ुशी इस बात कि होती है की यह Google का बनाया हुआ एप होने से विश्वसनीय है | जिसके वजह से Play Store पर 3.2 का Reting प्राप्त है |

Google Camera’s Features

गूगल कैमरा एप से रात में भी फोटो आसानी से खिंच सकते है | अगर आप Flash लाइट में फोटो खीचना चाहते है तो Google Camera आपके लिए Best ऑप्शन हो सकता है |

जिस तरह से किसी सब्जेक्ट पर फोकस कर फोटो लिया जाता है उसी प्रकार Google Camera से सब्जेक्ट पर फोकस किया जा सकता है इसलिए भी यह एप यूजर के लिए अच्छा है |

इस एप में उजला और काला फोटो बनाने का आप्शन मिल जाता है | इसके अलावा Background Blur का आप्शन मिल जाता है | अगर आप गूगल कैमरा एप डाउनलोड व इंस्टाल करना चाहते है तो Play Store या Google में सर्च करें या निचे दिए गए लिंक पर जाएं |

Google Camera AppsDownload Now

Best 5 DSLR Camera Aap

(4.) Auto Blur Background – Blur Image Like DSLR

डीएसएलआर से फोटो लेना मतलब फोटो के Quality को बेहतर बना देता है | अगर आपके पास Dslr नहीं है तो आप साधारण एंड्राइड फोन से Dslr जैसा फोटो बना सकते है | इसके लिए “Auto Blur Background – Blur Image Like DSLR” App डाउनलोड करना होगा |

इस एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store या Google में सेर्च करें | डायरेक्ट एप को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर जाएँ |

एप के विशेषताएं—

अगर आप फोटो का बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट लगाना चाहते है तो इस एप में दर्जनों ब्लर इफेक्ट मिल जाता है जिसका आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है | यानि की आप अपने फोटो के Background Blur कर सकते है | (इसे भी पढ़ें Chingari App क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें |)

डीएसएलआर कैमरा ब्लर इफेक्ट्स सुंदरता और कार्यक्षमता का सही संयोजन है। और यह आफ्टरफोकस फोटो या ब्लर बैकग्राउंड पिक्चर्स बनाने के लिए आदर्श है।

अगर आपके पास पहले से कोई तस्वीर है और आप Blur करना चाहते है तो यह एप आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है | क्यूंकि यह एप अपने यूजर को बहुत बड़ा ब्लर इफेक्ट देता है |

फोटो में बहुत सारे Tools जोड़ने का ऑप्शन मिलता है जहां से तरह तरह के टूल इस्तेमाल कर सकते है |

ब्लर इमेज बैकग्राउंड एक प्रभावी ब्लर फोटो एडिटर है, जिसका इस्तेमाल तस्वीर के अवांछित हिस्सों को प्रभावी ढंग से धुंधला करने के लिए किया जा सकता है। यह आपकी तस्वीर को अस्पष्ट डीएसएलआर कैमरा उपज के समान दिखने के लिए बना देगा

Auto Blur Background AppDownload Now

 

(5.) Snap Camera HDR – Trial

अगर आप High Dynamic Range के HDR फोटो क्लिक करना चाहते है तो ‘Snap Camera HDR’ आपके लिए Best ऑप्शन हो सकता है | इस एप से अच्छे Quality में फोटो बनायीं जा सकती है | इसे डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

विशेषताएं : —-

JPEG Quality

Effects

Scene Mode

Self Timer Delay

Burst Mode Settings

ISO

Anti-Banding

Scene Detection

Video Bitrate, Format And Codec

Pinch To Zoom

Crop, Rotate, Mirror

Straighten

Silent Shutter

Burst Mode

Swipe To Review

Long Press To Adjust Photo Settings With The Photo Controller.

Colour And Contrast (If Supported By The Hardware).

Time Lapse

Still And Video Focus Modes

Audio Settings

Panorama Mode

Flash Mode

Add Image Effects

Additional Settings

Picture And Video Size

Denoise

Add Colour Effects

Histogram Modification

Vignette

Enhance Details

Enhance Contrast (Ambiance)

Whitebalance

Exposure

Grid Lines

Fast Picture Mode

HDR

Add A Border

Self Timer

Stable Shot

Snap Camera HDR – Trial AppDownload Now

youtube विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में DSLR Camera जैसा फोन से Blur Background वाला फोटो क्लिक करें 2021 में | के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | अगर आप फोटो के शौकीन है और आपके पास Dslr नहीं है तो Best 5 DSLR Camera Aap में से किसी भी एक का इस्तेमाल कर सकते है |

मुझे उम्मीद है Best 5 DSLR Camera Aap के बारे में जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर करें और अधिक से अधिक पोस्ट पढने के लिए Google में Websitehindi.Com Search कीजिए |

Scroll to Top