Last Updated on 3 weeks by Abhishek Kumar
Jio Prepaid To Jio Postpaid में कैसे जाये? जियो प्रीपेड से जियो पोस्टपेड में जाना बहुत ही आसान हो गया है | यदि आप जिओ का सिम यूज करते है तो आपको बता दूँ , जियो द्वारा अनेको प्लान लॉन्च किए गए है जिसको हर दिन के लिए इस्तेमाल में ले सकते है |
जिओ प्लान यूज में लेने पर आपको अनेको फायदे भी होंगे | इस लेख में जिओ प्रीपेड से जिओ पोस्टपेड में कन्वर्ट करने का प्रोसेस भी बताने वाला हूं | इस लेख में यह भी बताऊंगा की जियो पोस्टपेड का प्लान कौन सा खरीदना चाहिए |

वेबसाइट हिंदी के इस लेख में जिओ द्वारा जारी किए गए प्लान के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप जिओ प्लान के साथ जाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढना होगा |
जियो प्रीपेड से जियो पोस्टपेड में कैसे बदले? Jio Prepaid To Jio Postpaid
किसी भी सिम कार्ड को जियो पोस्टपेड में बदलने के लिए आपके पास जिओ सिम और स्मार्टफोन के साथ जियो एप आपके पास होना चाहिए |
वैसे भी आपके पास स्मार्टफोन है तो आसानी से ऑनलाइन प्रीपेड सीम को पोस्टपेड सीम में कन्वर्ट सकते है |
सबसे पहले Jio App ओपन करें |
जियो एप ओपन करने के बाद Mobile पर क्लिक करें | आपके सामने पहले का लिया हुआ प्लान दिखाई देगा, जो प्लान आपने पहले से लिए हुए है |
एप को थोडा सा स्क्रोल करें और Swich To Jioplus प्लान के निचे Get Started पर क्लिक करें | यहां पर सभी बिनिफिट्स दिखाई देगा जो आपको मिलने वाला है |
इस पेज से आगे बढ़ने के लिए Let’s Start पर क्लिक करें |
यहां पर ईमेल आईडी दर्ज कर Submit पर क्लिक करें |
आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा, इस Otp को बॉक्स में टाइप करने के बाद Validate पर क्लिक करें |
इस पेज पर प्लान सेट करने के लिए कहा जायेगा | यदि आप प्लान सेट आकर लेते है तो आपको इसी प्लान के अनुसार सभी लाभ दिए जायेंगे |
जियो पोस्टपेड प्लान सेलेक्ट करने के लिए प्लान के सामने Buy पर क्लिक करें |
यहां पर कुछ डिटेल्स दिखाई देगा , वही आगे बढ़ने के लिए Proceed पर क्लिक करें |
यहां पर यह बतायी जाएगी की आपका जियो प्रीपेड को पोस्टपेड में बदल दिया गया है | यहां से आगे बढ़ने के लिए Done पर क्लिक करें |
आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज भी प्राप्त होगा , जिसमें आपके जिओ पोस्टपेड प्लान के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है |
इसे भी पढ़िए
- SBI Simplysave Vs Simplyclick Credit Card में अंतर क्या है?
- How To Unlocked Firmware For Jiofi Device For All Network?
- Jio Air Fiber कनेक्शन कैसे कराये?
- Jio App से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- Jiobook Laptop कहां से ख़रीदे?
जियो पोस्टपेड सीम के फायदे : Binifits Of Jio Postpaid Plan
जिओ के सिम यूज करने के अनेको लाभ दिए जाते है और जिओ पोस्टपेड सिम इस्तेमाल करने के भी अनेको लाभ है | यहां पर पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं ताकि आपको किसी भी प्रकार के परेशानी न हो सके |
जियो प्रीपेड से जियो पोस्टपेड में बदलने पर किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नही है |
जियो डाटा की लिमिट नही होती है , आप अपने आवश्यकता अनुसार अनलिमिटेड डाटा यूज कर सकते है |
आप अपने डाटा को Family Member में शेयर कर सकते है |
सबसे मुख्य बात यह है की Callback का ऑप्शन दिए जाते है | यदि आप कॉल का एन्जॉय करना चाहते है तो जिओ पोस्टपेड में कन्वर्ट कर सकते है |
अनेको एप का सब्सक्रिप्शन दिए जाते है , यदि यही Subscription अलग से लेते है तो आपको एक्स्ट्रा पैसे भुगतान करना पड़ सकता है |
Jio Postpaid Plan Details
यहां पर जिओ पोस्टपेड प्लान के बारे में कुछ जानकारियां शेयर करने वाला हूं ताकि आपको जिओ पोस्टपेड प्लान Buy करने में किसी भी प्रकार के परेशानी न हो सके |
जिओ की ओर से अलग – अलग प्लान दिए जाते है , जिसको इस्तेमाल करना आपके लिए महत्वपूर्ण है |
399 के प्लान एक महीने के लिए वैलिड है | यदि आप जिओ के एक महीने का प्लान लेना चाहते है तो यह प्लान 399 से शुरू होता है | यहां पसर कुछ बिनिफिट्स बताने वाला हूं ताकि आपको समझ में आ जाये |
Jio Postpaid Plan 399
Jio Plan Validity | यह प्लान एक महीने के वैलिडिटी के साथ ऑनलाइन उपलब्ध है | |
Speed | 30 Mbps (30 Mbps Upload & 30 Mbps Download) |
Data | Unlimited का मतलब यह है की आप जितना चाहे डाटा यूज में ले सकते है | |
Voice | Free में बात करने का ऑप्शन मौजूद है | |
Jio Postpaid Plan 599
जियो पोस्टपेड प्लान 599 रुपये में 3 महीने के लिए उपलब्ध है |
30 Mbps (30 Mbps Upload And 30 Mbps Download) 30 एमबीपीएस के हिसाब से डाउनलोड और अपलोड करने का मौका मिलता है |
यहां पर अनलिमिटेड डेटा यूज करने के लिए मिलता है |
ऑन डिमांड 550 से अधिक टीवी चैनल देखने के लिए ऑप्शन दिए जाते है |
OTT App Subscription भी अनेको एप के लिए दिए जाते है |
नोट: इस तरह से प्लान को 599 वाला 12 महीने के लिए भी ले सकते है | आप जितना ज्यादा दिनों के लिए प्लान लेना चाहते है उतना ही अधिक शुल्क भुगतान करना होगा |
इस लेख में Jio Prepaid To Jio Postpaid में कैसे जाये? के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की जिओ पोस्टपेड के लिए कौन सा प्लान सेलेक्ट करना चाहिए | अगर आप पोस्टपेड प्लान Buy करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए |
इस लेख में एक विडियो भी लगायी गयी है , जिसको देखने के बाद प्रीपेड से पोस्टपेड में आसानी से बदल सकते है | अगर आप प्रीपेड सेलेक्ट करना चाहते है तो 12 महीनो का प्लान सेलेक्ट कर सकते है |
important Link For JIo Recharge
Jio Recharge Postpaid & Prepaid | Click Here |
jio Recharge PostPaid And Prepaid FQA
इस पैराग्राफ में जिओ से रिलेटेड कुछ जानकारियां बताने वाला हूं ताकि आपको पोस्टपेड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सके |
1. क्या जिओ सिम को पोस्टपेड से प्रीपेड में कर सकते है?
उत्तर: हां
2. क्या प्रीपेड जियो से पोस्टपेड जिओ में कन्वर्ट कर सकते है?
उत्तर: हां
3. प्रीपेड सिम को पोस्टपेड सिम में कन्वर्ट कैसे करें?
उत्तर: प्रीपेड से पोस्टपेड सीम में बदलने के लिए ऑनलाइन jio app से ऑनलाइन ट्रान्सफर करें |
4. जियो सीम को पोस्टपेड में कन्वर्ट करने में कितना समय लगता है?
उत्तर: जिओ से जिओ पोस्टपेड में कन्वर्ट करने में शुल्क नही लगता है, लेकिन आपको जरुरत के अनुसार प्लान सेलेक्ट करना होगा |
5. क्या एक पोस्टपेड सिम में अन्य फैमली मेम्बर को ऐड कर सकते है?
उत्तर: हां, एक सिम पर तीन अन्य जिओ मेम्बर को ऐड कर सकते है |
Leave a Reply