Sbi Card App का Password Forgot कैसे करें?

Last updated on December 12th, 2023 at 09:22 pm

Sbi Card App का Password Forgot कैसे करें? आज के समय में हर किसी के पास Sbi Bank का क्रेडिट कार्ड मौजूद है | इन क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के लिए हर कोई Sbi Card Android App का इस्तेमाल करता है |

अगर आपके पास पहले से भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का Credit Card अवलेबल है और एसबीआई कार्ड का पासवर्ड भूल गए है तो इस पोस्ट को देखकर 2 मिनट में फॉरगॉट कर सकते  है |

पासवर्ड फॉरगॉट करने के लिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल (फ़ोन) होना आवश्यक है | असके अलावा कार्ड का डिटेल्स रहने पर ही पासवर्ड का पता लगाया जा सकता है |

Sbi Card App Password Forgot process
Sbi Card App Password Forgot process

How Can I Forgot My Sbi Card App?

एस.बी.आई कार्ड एप्प का पासवर्ड भूल जाने के बाद पहले विकल्प पासवर्ड फॉरगॉट करना होता है | इसके लिए जरुरी चीजो का होना आवश्यक है |

Sbi Credit Card डिटेल्स और कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ताकि Otp वेरीफाई किया जा सके |

Sbi Card User Id Password Bhul Gaye To Kya Kare

स्टेप 1

भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड मैनेज करने के लिए इस एप को इनस्टॉल करना आवश्यक होता है | इस आइप को डाउनलोड करने के लिए Important Link के विकल्प पर क्लिक करें |

सबसे पहले Play Store से Sbi Card App इनस्टॉल करें |

स्टेप 2

एसबीआई कार्ड अप्प को ओपन करने के बाद Forgot Login Details पर क्लिक करें |

sbicardapp

स्टेप 3

आपके स्क्रीन पर कार्ड नंबर का डिटेल्स दर्ज करने का आप्शन दिखाई देगा |

इस पेज पर कार्ड नंबर , Cvv, जन्म तिथि टाइप करने के बाद Generate Otp के बटन पर क्लिक करें |

sbi card app password forgot kaise kare

स्टेप 4

अगले स्क्रीन पर बॉक्स में Otp दर्ज कर Continue करें |

स्टेप 5

अगले पेज पर दोनों बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करने के बाद Update Password के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 6

आपके स्क्रीन पर एक मेसेज दिखाई देगा | जो इस प्रकार है |

You Have Updated Your Password For Sbi Card Online Account Login Now To Get Started.

इसके बाद कभी भी नए पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन कर सकते है |

Important Links For Sbi Card Forgot Password

SBI CARD APPClick Here
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Facebook Group (Join Now) Join Now
Facebook Page (Like) Like Now
Website Hindi App On Google Play store Install Now

निष्कर्ष: इस पोस्ट में Sbi Card App का Password Forgot कैसे करें? और फॉरगॉट करके पासवर्ड दर्ज करने का तरीका बताने वाला हूँ | अगर आप लेख पढ़कर समझ नही पा रहें है तो यूटूब विडियो देखें |

Youtube Video For Sbi Card Password Forgot

यह भी पढ़ें

Scroll to Top