Android Apps Install In Laptop: लैपटॉप या कंप्यूटर में हर कोई एंड्राइड ऐप रन करना चाहता है लेकिन लैपटॉप में एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करना मुस्किल होता है |
लैपटॉप और डेस्कटॉप पर एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के लिए थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा | एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के लिए लैपटॉप में एक ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण कराना होगा |
इस पोस्ट में ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसको इसतेमाल करके ऑनलाइन एंड्राइड एप इनस्टॉल कर सकते है | आइये जानते है लैपटॉप में Android Apk इनस्टॉल कर चलाने का तरीका क्या है |

Android Apps Install In Laptop : डेस्कटॉप में एंड्राइड एप इनस्टॉल कैसे करें?
लैपटॉप या डेस्कटॉप में एंड्राइड आइप इनस्टॉल करने के लिए आपके लैपटॉप में एक एमुलेटर सॉफ्टवेर का होना जरुरी है जिसके बाद आसानी से Play Store के Apps इनस्टॉल कर सकते है |
स्टेप 1
सबसे पहले गूगल में Ld Player सर्च कीजिए और https://www.ldplayer.net के ऑफिसियल Homepage पर जाये | इस वेबसाइट पर Ld Player Emulator Download करने का लिंक मिल जायेगा |
इस साईट से एलडीप्लेयर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें |
स्टेप 2
इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके सेटअप फाइल को लैपटॉप में इनस्टॉल करें | यदि आपको इनस्टॉल करने में किसी भी प्रकार के प्रॉब्लम हो रही है तो Website Hindi यूटूब चैनल का विडियो जरुर देखें |
स्टेप 3
Ld Player सॉफ्टवेयर को ओपन करें | इसके बाद ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके Play Store पर लॉग इन करें |
अब आप मोबाइल की तरह किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन को लैपटॉप में रन कर सकते है | यह आसान तरीका है जिसको अपनाकर मिलियन से ज्यादा यूजर डेस्कटॉप पर एंड्राइड एप्लीकेशन चला रहें है |
Best Android Emulator For Pc
डेस्कटॉप पर एंड्राइड एप इनस्टॉल करने के लिए अनेको एमुलेटर सॉफ्टवेयर मौजूद है लेकिन मुख्य 5 एंड्राइड एमुलेटर लेकर आया हूँ जो इस प्रकार है |
- LDPlayer
- NoxPlayer
- Genymotion
- Memu
- BlueStacks
एंड्राइड एमुलेटर इनस्टॉल करने के फायदे क्या है?
एंड्राइड एमुलेटर इंस्टाल करने के अनेकों फायदे है जो इस प्रकार है |
एंड्राइड एप को लैपटॉप पर आसानी से चला सकते है |
जिस एप को मोबाइल पर चलाने में परेशानी होती है वो लैपटॉप के स्क्रीन पर यूज कर सकते है |
एंड्राइड मोबाइल पर डेटा एंट्री करते है तो लैपटॉप पर ज्यादा काम लेने के लिए डेटा एंट्री डेस्कटॉप पर कर सकते है |
यदि किसी एप का स्क्रीन शोर्ट नही लिया जा रहा है तो डेस्कटॉप पर इनस्टॉल करने से बहुत ही आसानी से स्क्रीन शोर्ट ले सकते है |
Important Links For Android Emulator
Ld Player Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
Ld Player Install Process In Laptop
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Android Apps Install In Laptop: लैपटॉप में एंड्राइड ऐप इनस्टॉल करने के आसान तरीका बताने वाला हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की एमुलेटर इस्तेमाल करने के फायदे कितने है |
यह भी पढ़ें
Leave a Reply