WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Graduation 2023 में एडमिशन कराने का प्रोसेस क्या है?

Last updated on January 17th, 2024 at 01:19 pm

Bihar Graduation 2023 में एडमिशन हेतु सभी यूनिवर्सिटी का लिंक जारी कर दिया गया है | यदि आप बिहार के निवासी है और बिहार में रहकर BA, BSC , B.COM, जैसी कोर्स में नामांकन कराना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है |

जैसा की आपको पता है 12th के रिजल्ट आने के बाद सभी स्टूडेंट रूचि के अनुसार कोर्स में एडमिशन कराना चाहते है| ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि सभी यूनिवर्सिटी का Apply लिंक  धीरे – धीरे जारी किया जा रहा है |

Websitehindi.Com के पोस्ट में क्विक लिंक भी मौजूद है , यूनिवर्सिटी के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस पोस्ट  में Bihar UG Admission 2023 के बारे में बताया गया है |

bihar-graduation-2023
bihar-graduation-2023

Bihar Graduation 2023 एडमिशन – एक नजर में

Post NameBihar Graduation 2023
ProgrammeUnder Graduate
Course NameBA, B.SC, B.COM
APPLY MODEOnline

Bihar Graduation 2023: बिहार के कॉलेज में Part 1 का एडमिशन शुरू हुई

अगर आप  Bihar Graduation Admission 2023 के पार्ट 1 में लेना चाहते है तो आपके इंतिजार की घडी ख़त्म हो गयी है , क्यूंकि सभी यूनिवर्सिटी बारी बारी से ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक जारी कर रही है |

बिहार के कॉलेज में स्नातक प्रोग्राम में एडमिशन कराने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि सभी यूनिवर्सिटी का नाम और उनके अधिकारिक वेबसाइट का लिंक इस पोस्ट में मौजूद है |

आप जिस किसी कॉलेज के यूनिवर्सिटी से नामांकन कराना चाहते है उस यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन का फॉर्म भर सकते है |

आप जिस किसी यूनिवर्सिटी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उस यूनिवर्सिटी के सामने Click Here के बटन पर क्लिक कर फॉर्म Apply करें |

Bihar Universities List And Link

यहां पर बिहार में पायेजाने वाले सभी यूनिवर्सिटी का लिंक और उनके नाम दिए गए है | यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरने के बारे में जानना चाहते है तो Website Hindi का यूटूब विडियो जरुर देखें |

यूनिवर्सिटी का नामस्थानमहत्वपूर्ण लिंक
All India Institute Of Medical Sciences PatnaPatnaClick Here
Aryabhatta Knowledge UniversityPatnaClick Here
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar UniversityMuzaffarpurClick Here
Bihar Agricultural UniversityBhagalpurClick Here
Bhupendra Narayan Mandal UniversityMadhepuraClick Here
Chanakya National Law UniversityPatnaClick Here
Central University Of South BiharPatnaClick Here
Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural UniversitySamastipurClick Here
Indian Institute Of Technology PatnaPatnaClick Here
Indira Gandhi Institute Of Medical SciencesPatnaClick Here
Jai Prakash VishwavidyalayaChapraClick Here
Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit UniversityDarbhangaClick Here
KK UniversityBiharsharifClick Here
Lalit Narayan Mithila UniversityDarbhangaClick Here
Magadh UniversityBodh GayaClick Here
Mahatma Gandhi Central University, MotihariMotihariClick Here
Maulana Mazharul Haque Arabic And Persian UniversityPatnaClick Here
Nalanda UniversityRajgirClick Here
National Institute Of Technology, PatnaPatnaClick Here
National Institute Of Pharmaceutical Education And ResearchHajipurClick Here
Nava Nalanda MahaviharaBargaonClick Here
Patna UniversityPatnaClick Here
Sandip University, SijoulSijoulClick Here
Tilka Manjhi Bhagalpur UniversityBhagalpurClick Here
#Veer Kunwar Singh UniversityArrahClick Here

Required Eligibilities For Bihar Graduation Admission 2023

यदि आप ग्रेजुएशन में एडमिशन करते है तो आपको बता दू 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए | 12Th कम्प्लीट करने के बाद स्नातक के पार्ट 1 में नामांकन करा सकते है |

इसके साथ – साथ आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है |

ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या है?

यदि आप स्नातक प्रोग्राम में एडमिशन कराने के बारे में सोंच रहें है तो आपके पास जरुरी दस्तावेजो का होना आवश्यक है ,ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेजो को स्कैन करने रखें |  जो इस प्रकार है |

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 10Th का अंक प्रमाण पत्र
  • 12वीं का अंक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर
  • प्रोविजनल प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Bihar Graduation Registration 2023 Process

बिहार के सभी 12वीं उत्तीर्ण होने वाले स्टूडेंट अब स्नातक पार्ट 1 में फॉर्म भर सकते है | B.A, B.SC, B.COM के पार्ट 1 में एडमिशन लेने के लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी को फॉलो करें |

स्टेप 1

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस यूनिवर्सिटी के कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है | इसके बाद आपको यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

वेबसाइट पर जाने के बाद New Registration के Apply करने वाले विकल्प पर क्लिक करें |

यहां पर आवेदन करने से पहले आपको सभी निर्देशों के रीड आउट करना होगा | इससे आगे बढ़ने के लिए Proceed के बटन पर क्लिक करें |

इस पेज पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म को भरकर Submit करें | 

फॉर्म भरने के बाद आपको Login Id और Password प्राप्त होगा |

स्टेप 2

इसके आगे बढ़ने के लिए Login पर क्लिक कर लोगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके Sign In करें |

यहां पर सभी फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें | पर्सनल डिटेल्स और अन्य जानकारी भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा |

इस पेज पर सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें |

ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा | यहां पर Category के अनुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है |

पेमेंट करते ही आवेदन प्रिंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा , जहां से एप्लीकेशन को प्रिंट आउट निकाल कर फ्यूचर रिफरेन्स के लिए रख सकते है |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Bihar Graduation 2023 में एडमिशन कराने का प्रोसेस बताया हूं | अगर आप 12वीं कर चुके है तो आसानी से BA और बीएससी , बी.कॉम में एडमिशन करा सकते है | ज्यादा समझने के लिए यूटूब विडियो देखें | यदि आप न्यू अपडेट प्राप्त करना चाहते है तो आप हमे Social मीडिया साईट को फॉलो जरुर करें |

यह भी पढ़ें

Scroll to Top