ITR 4 Business And Profession Income Tax File Kaise Kare

Last updated on December 13th, 2023 at 08:21 pm

ITR 4 Business And Profession Income Tax File Kaise Kare: आज के समय में भारत के हर नागरिक को इनकम टैक्स फाइल करना चाहिए | ऐसे में सैलरी या बिजनेस से कमाई कर रहें है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |

इस आर्टिकल में ITR 4 FILE कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ | इस लेख में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद घर बैठे ITR 4 FILE कर सकते है |

ITR 4 Business And Profession Income Tax File Kaise Kare

ITR फॉर्म भरने से पहले  Form 26AS (Annual Tax Statement) देखें | इसके साथ – साथ GROSS टोटल इनकम कैलकुलेट करें | मीन्स सभी इनकम को एक जगह जोड़कर रखें ताकि फॉर्म भरते समय इधर  – उधर भटकना न पड़े |

ITR 4 Business And Profession Income Tax File Kaise Kare

स्टेप 1

आईटीआर 4 फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स के वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाये |

इस साईट पर जाने के बाद LOGIN पर क्लिक करें |

यहां पर Pan Card Number और पासवर्ड की जरुरत होगी |

पैन कार्ड नंबर दर्ज करके पासवर्ड से Login करें |

स्टेप 2

E-Filing Website पर जाने के बाद ITR 4 फाइल करने के लिए  E-File > Income Tax Returns > File Income Tax Return पर क्लिक करें |

स्टेप 3

यहाँ पर Assessment Year 2023-24 सेलेक्ट करें |

Mode Of Filing के यहां Online सेलेक्ट करें |

Continue बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 4

यहां पर A.Y सेलेक्ट हो गया है | यहां से आगे पढने के लिए Start New Filing पर क्लिक करें|

स्टेप 5

अगले स्क्रीन पर ITR 4 सेलेक्ट करें और Proceed With ITR 4 पर क्लिक करें | यहां पर मै आई टी आर चार इसलिए सेलेक्ट कर रहा हूँ क्यूंकि हमारा इनकम बिजनेस से है |

स्टेप 6

यहां पर आपको तय करना है की आपका इनकम कितना है | यदि पिछले असेसमेंट इयर में 250000 रुपये से ज्यादा है तो आप पहले वाला ऑप्शन Taxable Income Is More Than Basic Exemption Limit पर टिक करें |

इस पेज से आगे बढ़ने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक करें |

स्टेप 7

यहां पर Return Summary दिखाई देगा | इस पेज पर दिए गए सभी कॉलम को कम्पलीट करना होगा | कहने का मतलब यह है की आप बारी बारी से सभी आप्शन को Filled करें |

यहां पर Gross Total Income टाइप करने के साथ – साथ टोटल डिडक्शन और टैक्स पे के कॉलम को कन्फर्म करें |

सभी ऑप्शन को Filled करने के बाद Proceed पर क्लिक करें |

  • Personal Information
  • Gross Total Income
  • Disclosures And Exmpt Income
  • Total Deductions
  • Tax Paid
  • Total Tax Liability

स्टेप 8

यहाँ पर आपको कितना टैक्स पे करना है या कितना पैसे रिफंड मिलने वाला है ये सभी अमाउंट यही पर दिखाई देगा |

इस पेज से आगे बढ़ने के लिए Preview Return पर क्लिक करें |

स्टेप 9

इस पेज पर आपका नाम और पर्सनल डिटेल्स दिया रहेगा | इसको कन्फर्म करने के लिए बॉक्स में टिक करें और Proceed To Preview के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 10

यहाँ पर फॉर्म का प्रीव्यू दिखाई देगा | यदि आपका डिटेल्स सही है तो आप स्क्रॉल डाउन कर Proceed To Validation पर क्लिक करें |

स्टेप 11

इस पेज पर Validation Successful का मेसेज दिखाई देगा | यदि Error दिखाई दे तो आपको सोल्व करना होगा |

यहां से आगे बढ़ने के लिए Proceed To Verifiation पर क्लिक करें |

स्टेप 12

अगले पेज पर वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा | आज के समय में सबसे ज्यादा आधार Otp के माध्यम से Verify किया जाता है | कहने का मतलब यह है की मात्र 2 मिनट में ITR वेरीफाई किया जा सकता है |

आपके मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होगा | इस Otp से आप आईटीआर वेरीफाई कर सकते है |  इस आर्टिकल में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद आप घर बैठे E-Filing ITR 4 File कर सकते है |

इस आर्टिकल में आईटीआर फोर बिज़नस के लिए फाइल कैसे करें? (ITR 4 Business And Profession Income Tax File Kaise Kare) के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | अगर आप आईटीआर फाइल करना चाहते है तो इस विडियो को अंत तक पढ़िए |

यह भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top