Last Updated on 5 months by Abhishek Kumar
ITR 1 Filing Kaise Kare: आज के समय में भारत के हर नागरिक को आईटीआर फाइल करना आवश्यक हो गया है | वहीँ सरकारी व मल्टी नेशन कंपनी में काम करते है तो आप घर बैठे ITR File कर सकते है |
यदि आप समय पर Income Tax फाइल नहीं करते है तो आपको पेनालिटी के रूप में एक्स्ट्रा पैसा भी देना पड़ सकता है | अधिक चार्ज लगने से बचने के लिए आपको समय रहते Income Tax का आई.टी.आर फाइल कर सकते है |

यदि आप नियोजित शिक्षक है या किसी भी विभाग में नौकरी करते है तो आपके लिए यह पोस्ट हेल्पफुल हो सकता है | कहने का मतलब यह है की इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद आप आसानी से इनकम टैक्स फाइल कर सकते है |
यहाँ पर मै नियोजित शिक्षक को लेकर यह ITR Form भर रहा हूँ | यदि आप भारत के निवासी है तो आप घर बैठे ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म भरकर रसीद डाउनलोड कर सकते है |
आईटीआर 1 फॉर्म कैसे भरें?
आई.टी.आर फॉर्म भरने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिए | यहां पर ऑनलाइन ITR 1 Filing करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |
स्टेप 1
ITR Filing करने के लिए सबसे पहले Income Tax के वेबसाइट पर जाये | इनकम टैक्स के वेबसाइट पर जाने के बाद Login बटन पर क्लिक करें | डायरेक्ट E-Filing के वेबसाइट पर जाकर Login करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाए |
स्टेप 2
लॉग इन पेज पर जाने के बाद बॉक्स में Pan Number दर्ज करें और Continue बटन पर क्लिक करें |
अगले स्क्रीन पर बॉक्स में चेक करते हुए पासवर्ड टाइप कीजिए और Continue पर क्लिक करें |
स्टेप 3
अकाउंट में Login होने के बाद कर्रेंट वर्ष के Assessment Year 2023-24 का फॉर्म भरना होगा |
फॉर्म भरने के लिए File Now के बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
यहां पर Current इयर के Assessment Year सेलेक्ट करना है |
फॉर्म भरने के लिए Online सेलेक्ट करें |
Continue पर क्लिक करें |
स्टेप 5
अगले स्क्रीन पर Start New Filing के बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 6
अगले स्क्रीन पर Individual सेलेक्ट कर Continue पर क्लिक करें |
स्टेप 7
इस पेज पर ITR सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा |
ITR-1 सेलेक्ट करने के बाद Proceed With ITR 1 पर क्लिक करें |
अगले स्क्रीन पर Let’s Get Started पर क्लिक करें |
स्टेप 8
इस पर पर फॉर्म भरने के रीजन सेलेक्ट करें |
Tacable Income Is More Than Basic Exemption Limit के सामने टिक करने के बाद Continue पर क्लिक करें |
स्टेप 9
अगले स्क्रीन पर पॉपअप पेज दिखाई देगा | यहाँ से आगे पढने के लिए Ok बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 10
अगले स्क्रीन पर 5 टाइप के स्टेप कम्पलीट करना होगा |
यदि आप अच्छे से समझना चाहते है तो Website Hindi के विडियो को देखकर कन्फर्म करें |
Personal Information
Gross Total Income
Total Deductions

Tax Paid
Total Tax Liability
सभी आप्शन को कम्पलीट करने के बाद Proceed पर क्लिक करें |
स्टेप 11
अगले स्क्रीन पर सभी डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद Proceed To Preview के बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 12
यहाँ पर फॉर्म का प्रीव्यू दिखाई देगा | फॉर्म को जांच करने के बाद स्क्रॉल डाउन करें और Proceed To Validation पर क्लिक करें |
अगले स्क्रीन पर वेरीफाई करने का आप्शन दिखाई देगा | यदि सबकुछ सही है तो Proceed To Verification के बटन पर क्लिक करें |
यहाँ पर आधार नंबर से वेरीफाई करने के लिए आधार नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें | आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में Otp दर्ज कर वेरिफिकेशन कम्पलीट कीजिए |
इस तरह से आप ITR 1 फाइल कर सकते है |
Conclusion
इस आर्टिकल में ITR 1 Filing Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की इनकम टैक्स २०२३-२४ का ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म कैसे भरे |
इस आर्टिकल में एक विडियो भी लगाया गया है , इस विडियो को देखने के बाद आप आसानी से ITR Filing कर सकते है | आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते है |
Income Tax Filing ITR 1 Video
यह भी पढ़ें
Leave a Reply