मोबाइल से आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये , मात्र 5 मिनट में आवेदन करें |

Last updated on July 7th, 2024 at 02:10 pm

Aay Praman patra: अगर आपको आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो आप घर बैठे आय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसके पहले आय प्रमाण पात्र बनवाने के लिए साइबर कैफे में जाना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है |

आज के समय में सरकारी वेबसाइट को भी आसान बना दिया गया है | यदि आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपके पास एक स्मार्टफोन होना आवश्यक है | अगर आप स्मार्टफोन यूजर है तो मात्र 5 मिनट में मोबाइल (फ़ोन) से बिहार राज्य में आय प्रमाण पत्र (Bihar Aay Praman Patra) बनवा सकते है |

Aay-Praman-patra
Aay Praman patra

इस पोस्ट में मोबाइल ब्राउज़र का इस्तेमाल करके इनकम सर्टिफिकेट अप्लाई करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर कर रहा हूँ |

Aay Praman patra: आय प्रमाण पत्र को मोबाइल से कैसे बनाये?

मोबाइल फ़ोन से आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में Rtps सर्च करें |

इसके बाद serviceonline.bihar.gov.in के वेबसाइट पर जाये |

इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप जानकारी शेयर करने वाला हूँ |

स्टेप 1

सबसे पहले इम्पोर्टेन्ट लिंक (अधिकारिक वेबसाइट) पर जाये | 

स्टेप 2

ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के सामने + के आइकॉन पर क्लिक करें |

आय प्रमाण पत्र का निर्गमन के सामने + पर क्लिक करें

अंचल स्तर पर क्लिक करें |

aay praman patr apply
aay praman patr apply

स्टेप 3

इस पेज पर एक फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म में सही डिटेल्स भरें |

निचे दिए गए सभी डिटेल्स को भरें |

  • Gender
  • Salutation
  • Name Of Applicant
  • Name Of Father
  • Name Of Mother
  • Name Of Husband
  • Mobile No. Of Applicant
  • Email Of Applicant
  • Address
  • Photograph Of Applicant
  • Aadhaar Number
  • Profession
  • Purpose Of Application
  • Income From Govt. Service
  • Income From Agriculture
  • Income From Business
  • Income From Other Sources
  • Total Income (Annual)
  • Word Verification
  • Proceed
income certificate kaise banaye
income praman patra apply in mobile

स्टेप 4

यहां पर एक पॉपअप पेज ओपन होगा | यहां पर फॉर्म में दिए गए शुद्धता को जांच करने के लिए कहा जा रहा है | यदि आपका डिटेल्स सही है तो Ok बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 5

यहां पर डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा | आप अपने आवश्यकता के अनुसार आधार कार्ड, पैन, कार्ड, वोटर कार्ड में से किसी भी डाक्यूमेंट्स को अपलोड किया जा सकता है |  आगे बढ़ने के लिए Save Annexure पर क्लिक करें |

स्टेप 6

डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपके स्क्रीन पर डाक्यूमेंट्स का प्रीव्यू दिखाई देगा |

आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 7

इस पेज पर रिसीप्ट का प्रीव्यू दिखाई देगा | Export To Pdf पर क्लिक करते ही रसीद डाउनलोड हो जायेगा |

आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदनClick Here

निष्कर्ष : इस पोस्ट में Aay Praman patra ऑनलाइन करने का प्रोसेस बताया हूं | इस लेख में यह भी बताया गया है की मोबाइल के मदद से इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनाये? यदि आप डिटेल्स में जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी का यूटूब विडियो जरुर देखें |

Bihar Income certificate Apply For Mobile

Aay Praman patra apply For Pc

यह भी पढ़ें: उद्यमी योजना से लाभ हेतु इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करें

Scroll to Top