Last Updated on 5 महीना by Abhishek Kumar
Bhojpuri Movies Download व लीगल तरीका से मूवी कैसे देखें? अगर आप फिल्म देखने के शौक़ीन है और हर रोज रक फिल्म देखना चाहते है तो आप सही जगह है | इन्टरनेट पर अनेकों प्लेटफार्म मौजूद है जहाँ से सभी टाइप के Movies देख सकते है |
आये दिन Movie Download करने व देखने के लिए दर्शको की लाइन लगी होती है | यदि आपके पसंद के भाषा का फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो जाये तो आपको लगता है जल्दी से डाउनलोड कर ले | लेकिन ऐसा नहीं है | फिल्म बनाने में करोड़ो रुपये का खर्च होता है जिसको देखते हुए रूल्स और प्राइवेसी बनायी गयी है |

अगर आप गलत तरीके से फिल्म डाउनलोड करते है या किसी को शेयर करते है तो कानूनन जुर्म है | इस पोस्ट में New Bhojpuri Movies Download और देखने का बेहतरीन प्लेटफार्म के बारे में बताने वाला हूँ |
New Bhojpuri Films Download Process
अभी – अभी हल ही में फ़रिश्ता भोजपुरी फिल्म रिलीज़ किया गया जिसको देखें के लिए दर्शको की भीड़ लगी हुई थी, वहीँ बहुत सारे भोजपुरी प्रेमी Youtube पर Farishta Bhojpuri Movie डाउनलोड करने के बारे में लिंक ढूँढ रहें है |
ऐसे में गलत प्रक्रिया से फिल्म डाउनलोड करना गलत है फिर भी लोग Farishta Bhojpuri Movie के बारे में संघर्ष 2 भोजपुरी कब आएगा? सर्च कर रहें है | गूगल में सबसे ज्यादा “
संघर्ष टू खेसारी लाल यादव का फिल्म कब रिलीज होगा? “
Bhojpuri Movies देखने व डाउनलोड करने के 5 प्लेटफार्म के बारे में जानकारी |
अगर आप भोजपुरी फिल्म देखने के बारे में सोंच रहें है तो आपके पास इन्टरनेट और स्मार्टफोन होना चाहिए | यहाँ पर छोटा से लेकर बड़े प्लेटफार्म के बारे में बताने वाला हूँ जिसको इस्तेमाल करके भोजपुरी न्यू फिल्म देख सकते है |
(1.) Youtube – Bhojpuri Movies
सबसे पहले नंबर Youtube.Com है जिसके माध्यम से All Type के विडियो फ्री में देख सकते है | Youtube पर हिंदी फिल्म, भोजपुरी फिल्म, बंगाली फिल्म, इंग्लिश फिल्म, साउथ मूवी , मराठी मूवी, पंजाबी फिल्म, राजस्थानी फिल्म , गुजराती फिल्म इत्यादि अनेकों भाषाओँ का फिल्म देखने को मिलता है |
यूटूब पर फुल मूवी के अलावा all टाइप के गाने और विडियो देखने के आप्शन फ्री में मौजूद है | यदि डायरेक्टर और प्रोडूसर का मर्जी हो तो तुरंत यूटूब पर फिल्म रिलीज़ कर देते है | वहीं यूटूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद नए फिल्म को बिना विज्ञापन के देख सकते है |
यूटूब पर मूवी खरीदने का भी ऑप्शन मौजूद है | यदि आप पेड़ सर्विस इस्तेमाल करना चाहते है तो लगभग 50 रुपये , 150 रुपये में भोजपुरी मूवी डाउनलोड कर सकते है | यूटूब का लिंक इम्पोर्टेन्ट लिंक में मौजूद है |
YouTube | Click Here |
(2.) zee5.com
यदि आप लीगल तरीका से भोजपुरी फिल्म, हिंदी फिल्म देखना चाहते है तो https://www.zee5.com वेबसाइट आपके लिए बहुत ही बढियां ऑप्शन है | इस वेबसाइट से डाउनलोड तो नहीं फिल्मे देखना बहुत ही आसान है |
सबसे ज्यादा मजे की बात यह है की इस वेबसाइट से पावरफुल एच.डी क्वालिटी में फिल्मे देखा जा सकता है | आज के समय में 4G के बाद 5G लौंच हो गयी है | अगर फ़ास्ट नेटवर्क से देखते है तो zee5 प्लेटफार्म आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है |
इस वेबसाइट से फिल्मे डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि स्क्रीन विडियो रिकॉर्डर से मूवी को रिकॉर्ड और SAVE कर सकते है | zee5 से भोजपुरी फिल्म देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |
zee5 | Click Here |
(3.) MXPlayer
इंटरनेट पर MXPlayer भी बढियां स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है | इस वेबसाइट व app के मदद से अनेको भाषाओँ का फिल्म देख सकते है | सबसे मुख्य बात यह है की MXPlayer streaming साईट से भोजपुरी के सभी फिल्मे देखा जा सकता है |
इस साईट से न्यू भोजपुरी फिल्मे देखने के लिये mxplayer.in पर जाये | इसके बाद भोजपुरी से सर्च करते हुए फिल्म को देख सकते है | इस साईट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये
Mx Player | Click Here |
(4.) jiocinema
आज के समय में जिओ सिनेमा द्वारा अनेको प्रकार को टीवी शो दिखाए जाते है | यदि आप जिओ सिनेमा का फिल्मे देखना चाहते है तो आप jiocinema.com या एंड्राइड अप्प का इस्तेमाल कर सकते है |
यहाँ पर वर्ल्ड के लगभग सभी प्रचलित भाषाओँ में movies देख सकते है | इसके लिए आपके पास मोबाइल और मोबाइल में बढियां इंटरनेट होना चाहिए | जिसके बाद bhojpuri top films देख सकते है |
जिओसिनेमा के द्वारा फ्री में भोजपुरी फिल्मे देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये | आप हमारे website hindi यूटूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते है |
jiocinema | Click Here |
(5.) Airtelxstream.In
अनेको प्लेटफार्म की तरह विडियो स्ट्रीमिंग करने के लिए एयरटेल Xstream आपके लिए बेहतर एप और वेबसाइट हो सकता है | इस एप के मदद से आप Hindi Movies, Bhojpuri Movie, Bollywood Movies, South Movies फ्री में देख सकते है |
भोजपुरी के सभी फिल्मे देखने के लिए https://www.airtelxstream.in/ साईट पर जाये या एंड्राइड एप डाउनलोड करें | यह साईट Top 5 Bhojpuri Movies Website में से एक है |
Airtel Xstream | Click Here |
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Bhojpuri Movies Download व लीगल तरीका से मूवी कैसे देखें? और डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की फिल्मे देखने के लिए हमेशा लीगल वेबसाइट का मदद लेना चाहिए |
यदि आप गलत तरीके से फिल्मे देखने व डाउनलोड कर शेयर करते है तो आपके ऊपर कानूनन करवाई भी हो सकती है | इसलिए फिल्म को रिलीज़ होने के बाद ही देखें | यदि आप विडियो के माध्यम से समझना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी के टॉप विडियो देखें व चैनल को सब्सक्राइब करें |
यह भी पढ़ें