Last updated on November 21st, 2023 at 05:56 pm
Jio App से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है | इस पोस्ट में Jiopos Lite एप के इस्तेमाल करके पैसे कमाने के बारे में बताया हूँ |
जैसा की आपको पता है आज के समय में हर कोई 500 रुपये से ऊपर के रिचार्ज कराता है | यदि आप किसी अन्य एप से न करके जिओएप्प का इस्तेमाल करते है तो आपको 500 रुपये के रिचार्ज पर 20 रुपये की बचत होगी |
कहने का मतलब यह है की आप किसी के मोबाइल पर लगभग 250 रुपये का रिचार्ज करते है तो आपको वॉलेट में 10 रुपये ऐड किये जाते है | वहीँ 1000 रुपये से अधिक का रिचार्ज करने पर 40 रुपये आपके वॉलेट में प्राप्त होता है |
सबसे मुख्य बात यह है की आप किसी फ्रेंड्स को रेफर करते है तो आपके वॉलेट में कुछ न कुछ सेव किया जाता है | इस पोस्ट में जियो ऐप से पैसे कमाने का तरीका बताया हूँ |
Jio App से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
नमस्कार दोस्तों, Websitehindi.Com के पोस्ट में आप सभी का बहुत – बहुत स्वागत है | जिओ एप से पैसे कमाना उन दुकानदारो के लिए सबसे फायदेमंद हो सकता है जो लोग अपने शॉप पर रिचार्ज करने का कार्य करते है |
जिओ के Jiopos Lite से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अकाउंट क्रिएट करना होगा इसके बाद जिओ से कमाई कर सकते है |
स्टेप 1
सबसे पहले Google Play Store से Jiopos Lite अप्प डाउनलोड व इनस्टॉल करें |
आइप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें |
एप ओपन करते ही Jio का Partner बनने के लिए अकाउंट बनाना होगा |
- Enter Email Id : यहां पर ईमेल आईडी टाइप कीजिए |
- Jio Number : जिओ नंबर इस बॉक्स में टाइप करें |
- Choose Your Partner Type : यहां पर क्लिक करके पार्टनर टाइप सेलेक्ट करें की आप कौन सी पार्टनर बनना चाहते है |
- Continue : कंटिन्यू के बटन पर क्लीक करें |
स्टेप 2
इस पेज पर वर्क लोकेशन सेल्क्ट करें |
निचे दिए गए दोनों डिक्लेरेशन बॉक्स को टिक करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
आपके मोबाइल नंबर पर एक ओतप प्राप्त होगा | इस ओतप को बॉक्स में भरकर सबमिट करें |
इसके बाद Jio App का Homepage खुलेगा | इसके बाद वॉलेट में मनी ऐड करके किसी भी व्यक्ति का रिचार्ज कर सकते है |
Jiopos Lite के वॉलेट में पैसे ऐड कैसे करें?
Jio के Jio Pos Lite एप में पैसे ऐड करने के लिए Load Money के ऑप्शन पर क्लिक करें |
अगले स्क्रीन पर आप अपने जरुरत के अनुसार पैसे ऐड कर सकते है | यदि आप 1000 रुपये ऐड करते है तो आपके वॉलेट में 40 रुपये एक्स्ट्रा प्राप्त होगा | इस तरह से कुल 1040 रुपये होगा |
इस तरह से मोबाइल रिचार्ज करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है |
JioPOS Lite Download On Play Store | Download Now |
निष्कर्ष: इस पोस्ट में Jio App से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | इस लेख में यह भी बताया गया है की रिचार्ज से पैसे कमाने के लिए यह एप किस तरह बेहतर है | यदि आप अकाउंट बनाने के बारे में जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी का यूटूब विडियो देखें |
Youtube Video For Jio Pos Lite
यह भी पढ़ें