Defence Research and Development Organization के अंतर्गत अपरेंटिस भर्ती

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

Defence Research and Development Organization & Integrated Test Range (ITR) के अंतर्गत स्नातक और तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस 2019-2020 (Graduate and Technicial (Diploma) Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organization)  में 116 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

विज्ञापन संख्या :- 05/2019

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि 01 नवम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर  2019
शुल्क भुगतान करने की तिथि 20 नवम्बर 2019

 

 

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग नि:शुल्क
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / शारीरिक रूप से विकलांग नि:शुल्क

 

 

योग्यता

  • बीई / बीटेक 4 साल इंजीनियरिंग डिग्री
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा 3 इयर कोर्स

 

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नाम   पदों की संख्या
कंप्यूटर साइंस सीएस / आईटी 22
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ईई 25
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ईई 05
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई 03
सिविल इंजीनियरिंग CE 01
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग एई 02
पुस्तकालय विज्ञान 02

 

Technician Diploma Apprentice

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग सीएस / आईटी में डिप्लोमा 23
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ईई में डिप्लोमा 23
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ईई में डिप्लोमा 05
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एमई 03
सिविल इंजीनियरिंग CE में डिप्लोमा 02

 

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

आवेदन करें यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organization) लिए फॉर्म भर सकते है |

Medical Services Recruitment Board के अंतर्गत Village Health Nurse (VHN) पदों हेतु भर्ती

Rajasthan Public Service Commission के अंतर्गत Veterinary Officer पद [भर्ती]

Gujarat State Road Transport Corporation के अंतर्गत Conductor (2389 पद) हेतु भर्ती

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organization (DRDO) के अंतर्गत स्नातक / डिप्लोमा / आईटीआई अपरेंटिस हेतु 150 पद

Energy Efficiency Services Limited (EESL) के अंतर्गत उप प्रबंधक पदों पर भर्ती

Bihar Police के अंतर्गत Home Guard Driver In Bihar Police हेतु भर्ती

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अंतर्गत Apprentice हेतु online भर्ती

नवल शिप रिपेयर यार्ड (Naval Ship Repair Yard) के अंतर्गत Apprentice हेतु भर्ती

Bihar Health Department, Bihar के अंतर्गत Junior Resident हेतु भर्ती 2019-2020

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top