Ippb Account Sms Facilities In Hindi: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ( India Post Payments Bank · IPPB) आज के समय में बहुत ही पोपुलर होते जा रहा है. क्यूंकि ये अपने ग्राहक को बैंकों जैसा सभी सुविधाएं प्रदान करता है.
अनेको सुविधाएं से मतलब यह है की SMS Banking Service और Missed Call Services का लाभ उठाना. सभी बैंकों द्वारा Message भेजकर पैसे जानने व स्टेटमेंट देखने का फैसिलिटी दिया जाता है. पर आपको यकीन नहीं होगा Ippb द्वारा भी Sms Facilities जैसी Features दे रही है.
इंडिया पोस्ट Payment बैंक अपने ग्राहक को हर महीने स्टेटमेंट का पीडीऍफ़ भेजता है. जिसको ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरुरत होती है. इस पोस्ट में इन्ही सभी सवालों का जबाब बताने वाला हूं ताकि आप Ippb Account Sms Facilities और Missed Call का लाभ ले सके.
ippb account sms Facilities in hindi
इस पोस्ट में sms features के बारे में बताने के साथ – साथ Missed Call Service के बारे में जानकारी शेयर किया हूं. जो इस प्रकार है.
(1.) SMS Banking Service
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के sms सर्विस का लाभ लेने के लिए सबसे पहले रजिस्टर करना होगा. पंजीकरण करने के बाद ही sms भेजकर account का balance देख सकते है.
रजिस्टर करने के लिए इस फॉर्मेट का यूज करें.
Registration SMS : REGISTER to 77380 62873
बैलेंस चेक करने के लिए इस तरह sms भेजिए
Balance Enquiry SMS : BAL to 77380 62873
मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए इस तरह sms भेजिए
Mini Statement SMS : MINI to 77380 62873
(2.) Missed Call Services
मिस्ड कॉल से balance इन्क्वारी करने के लिए भी एक नंबर डायल करना होगा. इस सर्विस का लाभ लेने के लिए सबसे पहले पंजीकरण करना होगा.
मोबाइल नंबर पर missed कॉल सर्विस ओपन करने के लिए रजिस्टर करें.
Registration : Dial 84240 54994
missed कॉल से balance जानने के लिए डायल करें.
Balance Enquiry : Dial 84240 46556
missed call से statement देखने के लिए डायल कीजिए.
Mini Statement : Dial 84240 26886
आईपीपीबी स्टेटमेंट का पीडीऍफ़ ओपन कैसे करें.
इस पोस्ट में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट ओपन करने के बारे में बताने वाला हूं. स्टेटमेंट ओपन करने के लिए एक पासवर्ड की जरुरत होगी. इस पासवर्ड को आपको खुद बनाना होगा जो इस प्रकार है.
अगर आपका नाम raginee Kumari और जन्म तिथि 15/09/2001 है तो आपका पासवर्ड RAGI150901 होगा.
o Shyam Gupta with date of birth 10-08-1989, the password will be SHYA100889
o S. R. Gupta with date of birth 10-08-1989, the password will be SRGU100889
IPPB Account से प्रॉब्लम होने पर क्या करें
यदि किसी भी प्रकार के Account में प्रॉब्लम हो जाये तो सीधे Email भेजकर प्रॉब्लम को ठीक करना जरुरी होता है. अगर आप किसी भी प्रकार के जानकरी जानना चाहते है तो इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ऑफिसियल Email पर मेल सेंड कीजिए.
यहां पर एक फोन नंबर भी सेंड कर रहा हूं जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Contact : 155299 (Charges applicable depending on telecom plan)
Email : [email protected]
Website : https://www.ippbonline.com/
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Ippb Account Sms Facilities In Hindi के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Sms भेजने के साथ Missed कॉल मारकर Balance और स्टेटमेंट पता कर सकते है.
Website Hindi.Com के आर्टिकल में यह भी बताया गया है की किसी भी प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए कांटेक्ट कहां पर करना होगा. यदि आप डिटेल्स में जानकारी जानना चाहते है तो Website Hindi Youtube Channel को Subscribe करें.
इन्हें भी पढ़िए