Kaun Banega Crorepati में कैसे जाये

Last updated on January 6th, 2024 at 01:15 pm

Kaun Banega Crorepati में कैसे जाये: जैसा की आप लोगो को करोड़ो रुपये जीतते हुए देखें होंगे. इन पैसों को देखकर हर किसी का सपना होता है की एक बार में उनके जेब में करोड़ो रुपये जेब में आ जाये. ऐसे में हर किसी का सपना होता है की करोडपति कैसे खेले.

बहुत सारे यूजर के मन में इस तरह का सवाल होता है की Kaun Banega Crorepati Kaise Khele. अभी – अभी Kaun Banega Crorepati Episode 28 Of Season 14 में कुछ यूजर विजयी हुए है.

यदि आप भी Hot Seat पर बैठना चाहते है तो कौन बनेगा करोडपति का रजिस्ट्रेशन करना होगा. जो लोग पढाई करने के साथ – साथ बुलंद हौसला और मजबूत इरादा रखकर हर रोज सवालों का जबाब देते है तो उन्हें Hot सीट तक जाने का मौका मिल सकता है.

kaun banega crorepati website hindi

Kaun Banega Crorepati में कैसे जाये?

कौन बनेगा करोडपति में जाने के लिए सबसे पहले Sonyliv एप्लीकेशन Install करना होगा.  इस ऐप को Install करने के लिए Google Play Store पर जाये. यदि आपके पास Apple का फ़ोन मौजूद है तो App Store से Sonyliv App डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है.

कौन बनेगा करोडपति में कैसे जाए?

कौन बनेगा करोडपति में जाने के लिए Sonyliv App डाउनलोड कर मोबाइल नंबर से Account रजिस्टर करना होगा. Account बनाते समय Otp से वेरीफाई करते ही पर्सनल डिटेल्स भी दर्ज करने होंगे.

यही मात्र एक जरिया है जिसका इस्तेमाल कर कौन बनेगा करोडपति – Kbc में जा सकते है. जैसा की आप जानते है Sonyliv App का सबसे पोपुलर शो Kbc ही है. जिसको हर कोई देखना पसंद करता है.

Kbc – Kaun Banega Crodpati में जाने के लिए पंजीकरण आवश्यक है. पंजीकरण करते ही आपका Profile सेट हो जाता है.

इसे भी पढ़िए 

कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन कैसे करे 2022

कौन बनेगा करोडपति में जाने के लिए अप्रैल में ही पंजीकरण हो रहा था. जिसके लिए यूजर को रात 9 बजे से सवालों का जबाब देना होता था. जिसके बाद चुने हुए यूजर को Season 14 में शामिल किया गया.

रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://www.sonyliv.com/ साईट पर जाये या एंड्राइड एप इनस्टॉल करें. मोबाइल नंबर से Login करने के बाद आपका Profile सेट हो जाता है.

इसके बाद Register बटन पर क्लिक करें. यहां पर भी पर्सनल डिटेल्स भरना होता है. याद रखिए यह रजिस्ट्रेशन Sonyliv App और अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ही होता है.

कौन बनेगा करोडपति में जाने से पहले जरुरी बातें

“कौन बनेगा करोडपति” में जाने से पहले बताये गए दिशा – निर्देशों को पालन करना आवश्यक होता है.

आपको यह जानना आवश्यक है की Sonyliv App पर रजिस्टर करने के बाद क्या – क्या करना होता है.

Sonyliv App पर पंजीकरण करने के बाद हर रोज रात 9 बजे कुछ सवालों का जबाब देना होता है.

आपके जबाब के अनुसार ही आपको इनाम दिया जाता है. यहीं से तय होता है की आपको कौन सा रैंक प्राप्त होगा.

वहीँ Hot Seat तक जाने की बात करें तो आपको बता दू वहां तक जाने के लिए आपके Account में बढियां रैंक प्राप्त होना चाहिए.

यदि आप हर रोज सही- सही सवालों का जबाब देते है तो 14 दिन के अंदर में आपके पास Kbc टीम की ओर से कॉल रिसीव होता है.

इसके बाद ही फाइनल में पहुँचने का मौका मिलता है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Kaun Banega Crorepati में कैसे जाये? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Sonyliv App डाउनलोड कहां से करें.

यदि आप कौन बनेगा करोडपति के हॉट सीट पर बैठना चाहते है तो सबसे पहले रात 9 बजे सवालों का जबाब देना होगा. इसके रैंक के अनुसार कौन बनेगा करोडपति से 15 दिन के अंदर कॉल प्राप्त होता है. इसके बाद आपसे अन्य इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

Scroll to Top