एंड्राइड मोबाइल में अनलिमिटेड एप इनस्टॉल करे

Last updated on April 7th, 2024 at 01:12 pm

कम space वाले एंड्राइड मोबाइल वाले मोबाइल में अनलिमिटेड apps इनस्टॉल कर सकते हैं, इस ट्रिक्स से आपको अजूबा लगता होगा की अनलिमिटेड app इनस्टॉल कैसे कर सकते हैं .
आगर आपके मोबाइल फोन का इंटरनल मेमोरी कम है, या आप चाहते है जल्दी फूल न हो जाये, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता हैं. जब इंटरनल space फूल हो जाता हैं तो आपका मोबाइल स्लो वर्क करने लगता हैं. यहाँ तक की इंटरनेट का स्पीड काफी काम हो जाते हैं.
इसलिए आप इस app को इंस्टाल करके किसी भी app का साइज़ कम कर सकते हैं. मान लीजिये कोई app जैसे massanger 50MB के होते हैं, अगर आप massanger apps को इनस्टॉल करेंगे तो लगभग 2 से 4 mb का हो जायेगा.
apps
apps

अनलिमिटेड Apps इनस्टॉल कैसे करें

Read Also: blogger को domain से कैसे जोड़े

स्टेप 1

किसी भी app का साइज़ कम करने के लिए सबसे पहले google play store से hermit apps इनस्टॉल करना होगा, या आप डायरेक्ट निचे के लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

Hermit App

स्टेप 2

Hermit app को install करने के बाद open करें. अप्प्स के अंदर + का निसान पर क्लिक करें. उसके बाद सभी app दिखाई देगा. जिस app का साइज़ कम करनी हैं, उस एप पर क्लिक करें.
 

एंड्राइड मोबाइल में अनलिमिटेड app इनस्टॉल करे

स्टेप 3

अब एक popup पेज open होगा, आप ok बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद कुछ सेकंड में आपका apps इनस्टॉल हो जायेगा. इस तरह को आप अनलिमिटेड aps को एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल कर सकतें हैं. कम space में एंड्राइड मोबाइल में अनलिमिटेड apps इनस्टॉल कैसे करते हैं. अगर आपको पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मिडिया पर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top