Dled Hall Ticket डी.एल.एड एडमिट कार्ड नहीं निकलने से अभ्यर्थी है परेशान

Last updated on April 29th, 2019 at 12:25 pm

Dled Hall Ticket डी.एल.एड एडमिट कार्ड नहीं निकलने से अभ्यर्थी है परेशान ( सभी अध्ययन केंद्र पाए कुछ ऐसे शिक्षक है जो हॉल टिकट नहीं निकलने से परेशानी का सामना कर रहे है | )

बहुत अच्छी बात है की nios सभी अनट्रेंड शिक्षक को शिक्षित बनाने का निर्णय लिया है |
कोर्स को कम्प्लीट करने  हेतु कई प्लेटफार्म बनाई गयी है लेकिन डी.एल.एड के गाइड लाइन
के अनुसार एक भी ट्रेनर नहीं है जो किसी भी स्थिति में सही जानकारी मिल सके |
सभी अध्ययन केन्द्रो पर एक दूसरे की नक़ल करके सुचना दिया जा रहा है |
न ही किसी को कोई गतिविधि मालूम है की वो  Deled candidate को बता सके |
1st semister का एग्जामिनेशन के लिए nios वेबसाइट पर Dled Hall Ticket अपलोड की गयी है |
इसमें कुछ अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड नहीं निकलने से परेशानी का सामना करना पड़ रही है |
Deled Portfolio क्या हैं ? पोर्टफोलियो का pdf यहाँ से डाउनलोड करें

Dled Hall Ticket डी.एल.एड एडमिट कार्ड क्यों नहीं निकल रहा | 

Dled Hall Ticket निकालते  वक्त अनेक परेशानी हो रही है जिसको nios को हल कर देना चाहिए |
अभ्यर्थी का नामांकन conformed होते हुए भी invalid Details or Admisson is cancelled दिखा रहा है |
ऐसे में शिक्षक परेशान तो होंगे ही |
nios ने कहा की डी एल एड पोर्टल पर जाने के बाद बॉक्स में एनरोलमेंट नंबर और जन्म तारीख  टाइप करके submit पर क्लिक करने पर हॉल टिकट निकल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है |

अब तो इस तरह का error आने लगी है | पता नहीं nios कब ठीक करेगा |

अध्ययन केंद्र नासरीगंज (bihar) से रेखा कुमारी का भी हॉल टिकट इनवैलिड शो हो रही है रिया सिंह भी कहती है उनका एडमिट कार्ड invalid  है |
इस तरह से अनेक अभ्यर्थी है जिनका Dled Hall Ticket इनवैलिड दिखा रही है |

nios से निवेदन है की ३१ मई के पहले इन सभी प्रॉब्लम को ठीक कर दे तो बिना वजह शिक्षक परेशान नहीं होंगे और   उनका Dled Hall Ticket  मिल जायेगा |

2 thoughts on “Dled Hall Ticket डी.एल.एड एडमिट कार्ड नहीं निकलने से अभ्यर्थी है परेशान”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top