Ignou Online Programme Hall Ticket Download कैसे करें?

Last updated on May 17th, 2024 at 12:33 pm

Ignou Online Programme Hall Ticket Download Kaise Kare: इग्नू द्वारा हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है | यदि आप ऑनलाइन प्रोग्राम से एडमिशन करा चुके है तो आप सही वेबसाइट पर है |

इग्नू के वेबसाइट से हर साल लाखों छात्र ऑनलाइन परीक्षा में भाग ले रहें है, उन्ही में से ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों स्टूडेंट होते है |

इग्नू के Ignou Online Programme में एडमिशन ले चुके है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है |

इग्नोऊ द्वारा ऑनलाइन प्रोग्राम का Hall Ticket जारी कर दिया गया है |

यदि आप  इग्नू से संबंधित न्यू अपडेट प्राप्त करना चाहते है तो Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें |

Ignou Online Programme Hall Ticket Download
Ignou Online Programme Hall Ticket Download

Ignou Online Hall Ticket Download

Ignou का Admit Card Download करने के लिए

आपके पास Enrollment No. और प्रोग्राम कोड होना चाहिए |

इसके बाद Online इग्नू के हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है |

स्टेप 1 : सबसे पहले इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये , जिस पेज से Hall Ticket Download किया जाता है |

hand

Download Ignou Online Programme Hall Ticket

स्टेप 2 : आपके स्क्रीन पर एनरोलमेंट नंबर और प्रोग्राम सेलेक्ट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कीजिए |

ignu hall ticket print kaise kare
ignu hall ticket print kaise kare

स्टेप 3 : यहां पर देखेंगे की आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा |

यहां से हॉल टिकट को प्रिंट करने के साथ गैलरी में Save कर सकते है |

Ignou Online Programme Hall Ticket Download hindi

निष्कर्ष: इस पोस्ट में इग्नू ऑनलाइन प्रोग्राम का हॉल टिकट डाउनलोड कैसे करें (Ignou Online Programme Hall Ticket Download Kaise Kare) और

इग्नू का एडमिट कार्ड क्यों जरुरी है के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है |

इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की इग्नू के ऑनलाइन प्रोग्राम का हॉल टिकट प्रिंट करने का प्रोसेस क्या है |

यदि आप डिटेल्स में समझना चाहते है तो Website Hindi के यूटूब Channel पर जाये |

यह भी पढ़े 

Scroll to Top