केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कैसे कराये?

Last updated on June 20th, 2024 at 10:15 am

kendriya vidyalya sangathan में नामांकन कैसे कराये और नामांकन कराने के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है |

इस लेख में यह भी बताया गया है की Kendriya Vidyalaya Sangathan के लिए Eligibility क्या है?

यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन “केंद्रीय विद्यालय संगठन” में कराना चाहते है तो जल्दी से ऑनलाइन एडमिशन के लिए फॉर्म भरना होगा |

फॉर्म भरते समय जरुरी जानकारियों को ध्यान में रखकर आवेदन करना पड़ता है |

यदि आप कहीं भी गलती करते है तो आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है | वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में फॉर्म भरने से लेकर नामांकन कराने तक सभी प्रोसेस बताने वाला हूं |

यदि आप विडियो के माध्यम से समझना चाहते ह ई तो Website Hindi Youtube Channel का विडियो जरुर देखें |

kendriya vidyalya sangathan admission kaise karaye
kendriya vidyalya sangathan admission kaise karaye

kendriya vidyalya sangathan में नामांकन कैसे कराये?

केंद्रीय विद्यालय में नामांकन लेने से पहले Eligibility, ऐज लिमिट और अन्य जानकारी के बारे में पूरी जानकारी जानना होगा | इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप जानकारी देने वाला हूं जो इस प्रकार है |

स्टेप 1

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए KVS वेबसाइट पर जाये | केन्द्रीय विद्यालय संगठन के वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

hand

Apply Online For KVS Form

स्टेप 2

यहां ऑफिसियल वेबसाइट का Homepage दिखाई देगा | इस पेज पर Apply करने के विकल्प पर क्लिक करें |

यदि आप फॉर्म भरने से संबंधित जानना चाहते है तो यूटूब विडियो जरुर देखें |

Required Documents For KVS Online Form

ऑनलाइन आवेदन करते समय लगने वाले दस्तवेज जो इस प्रकार है |

  • Mobile Number
  • Email Id
  • Date Of Birth
  • Passport Size Photos
  • Address

यह भी पढ़ें 

Important Date Of Kvs Admiaaion 2024-25

ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए इम्पोर्टेन्ट डेट जारी किया गया है जिसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथिStart
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि
सभी विद्यार्थियों की चयनित एवं प्रतीक्षित अंतिम सूची का प्रदर्शन

Kvs Form भरने के बाद क्या करें?

ऑनलाइन केवीएस का फॉर्म भरने के बाद Payment सक्सेसफुल करें |

इसके बाद हार्ड कॉपी फीचर रिफरेन्स के लिए प्रिंट आउट निकाल लेना चाहिए |

अधिसूचना के अनुसार दिए गए तिथि को Kvs की ओर से कॉल आता है,  कॉल पर यह बताया जाता है की आपके बच्चे का एडमिशन होनेवाला है | वे आपको स्कूल के ऑफिस में ही बुलाते है ताकि आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जा सके |

निष्कर्ष: इस पोस्ट में kendriya vidyalya sangathan में नामांकन कैसे कराये? और एडमिशन कराने के लिए किस प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है के बारे में बताया गया है |

यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो Apply Online के लिंक पर जाये |

यदि आप फॉर्म भरने के प्रोसेस के बारे में जानना चाहते है तो Website Hindi का यूटूब विडियो देखें व Channel को Subscribe करें |

Scroll to Top